समाचार ब्यूरो
08/08/2023  :  10:09 HH:MM
दक्षिण भारत की कंपनी ने दिल्ली में लांच की टाइगर ईवी 200
Total View  650

दिल्ली ! ऑटोमोबिल जगत में "न्यू एनर्जी वैगन प्राइवेट लिमिटेड" इलेक्ट्रिक कार का मॉडल "टाइगर ईवी 200" भारतीय बाजार में उतार रही है ! इससे पहले कंपनी GAIA नाम से पहला मॉडल बाजार में सफलतापूर्वक उतार चुके है !

टाइगर ईवी 200 फॉर सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसकी अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की दी गयी है, इसमें पावरफुल इंजन के साथ एयरबेग भी दिए गए है।
इस  कार में चार दरवाज़े हैं,  य़ह गाड़ी अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की  रफ़्तार दौड़ेगी। य़ह कार एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलती है। नॉर्थ इंडिया के डीलर अक्षय गोयल ने बताया कि यह गाड़ी में डबल स्किन एचडी, है। इस कार का रेट 9. 25 लाख, है तथा इस मॉडल पर  सरकारी  कर्मचारियों और  अधिकारियों तथा मीडयाकर्मियों को  5 प्रतिशत की विशेष छूट कुछ समय के लिए जा रहीं है ।






Related Links :-
दक्षिण भारत की कंपनी ने दिल्ली में लांच की टाइगर ईवी 200
लोक कल्याण समिति गुड़गांव में डिजिटल X-Ray मशीन का उद्घाटन ।
उद्भव सांस्कृतिक सम्मान से पत्रकार राजीव निशाना सहित देश की कई जानी-मानी हस्तियां सम्मानित।
जेएनयू में होगा दिल्ली बेस्ट कैडेट अवॉर्ड*
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार ने गाया अरमान तिरंगा है
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिल रही है विश्वस्तरीय सेवाएं- रमेश चंद रत्न
सलमा सुल्तान हुई 38वें डॉ. एस. राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2022 से सम्मानित।
स्वर्णयुग भारत की स्थापना में मीडिया की भूमिका विषय पर बुद्धिजीवियों ने रखे विचार
समाचारों से समाज को दें पॉजिटिव एनर्जीः बीके शिवानी
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की