समाचार ब्यूरो
22/04/2023  :  00:04 HH:MM
लोक कल्याण समिति गुड़गांव में डिजिटल X-Ray मशीन का उद्घाटन ।
Total View  897

लोक कल्याण समिति, एम जी रोड़, गुडगांव की शाखा में अब डिजिटल x-ray मशीन का लाभ मरीजों को मिल सकेगा।

मशीन का विधिवत उद्घाटन लोक कल्याण समिति की महासचिव सरिता गुप्ता और संस्था के चिकित्सकों द्वारा किया गया, इस मौके पर हरिता गुप्ता ने कहा कि मरीजों को अब जल्द से जल्द उनकी बीमारी के बारे में एक्स-रे मशीन से पता चल सकेगा और उनका इलाज समय पर हो पाएगा, 
आपको बता दें लोक कल्याण समिति पिछले 70 साल से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और लगभग 52000 से ज्यादा मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन कर चुकी है लोक कल्याण समिति का मुख्य कार्यालय दिल्ली के सुचेता भवन में है और एक शाखा नंद नगरी में!






Related Links :-
दक्षिण भारत की कंपनी ने दिल्ली में लांच की टाइगर ईवी 200
दक्षिण भारत की कंपनी ने दिल्ली में लांच की टाइगर ईवी 200
उद्भव सांस्कृतिक सम्मान से पत्रकार राजीव निशाना सहित देश की कई जानी-मानी हस्तियां सम्मानित।
जेएनयू में होगा दिल्ली बेस्ट कैडेट अवॉर्ड*
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार ने गाया अरमान तिरंगा है
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिल रही है विश्वस्तरीय सेवाएं- रमेश चंद रत्न
सलमा सुल्तान हुई 38वें डॉ. एस. राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2022 से सम्मानित।
स्वर्णयुग भारत की स्थापना में मीडिया की भूमिका विषय पर बुद्धिजीवियों ने रखे विचार
समाचारों से समाज को दें पॉजिटिव एनर्जीः बीके शिवानी
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की