समाचार ब्यूरो
24/02/2022  :  09:34 HH:MM
कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन
Total View  1088

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 176.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं वर्तमान में 1,64,522 सक्रिय मामले वर्तमान सक्रिय मामले 0.38 प्रतिशत संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.42 प्रतिशत बीते 24 घंटे में 31,377 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 4,21,89,887 हुई बीते 24 घंटे में देश में 15,102 नये मामले दर्ज किये गए दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.28 प्रतिशत साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.80 प्रतिशत अब तक कुल 76.24 करोड़ जांच की गयी, बीते 24 घंटे में 11,83,438 जांच की गई

कोविड-19 अपडेट

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 176.19  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

बीते चौबीस घंटों में 33.84 लाख से अधिक टीके लगाए गए

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.42 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों में 15,102 नए मामले सामने आए

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,64,522 है

साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.80 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 33.84 लाख से अधिक (33,84,744) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 176.19 करोड़ (1,76,19,39,020) से अधिक हो गया।

इस उपलब्धि को 2,00,89,198 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,04,00,989

दूसरी खुराक

99,57,566

 

प्रीकॉशन खुराक

40,92,955

 

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,84,08,453

दूसरी खुराक

1,74,25,974

 

प्रीकॉशन खुराक

60,07,839

15-18 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

5,40,95,926

 

दूसरी खुराक

2,38,74,286

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

55,08,71,373

दूसरी खुराक

43,87,03,109

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

20,21,21,033

दूसरी खुराक

17,89,56,844

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

12,62,84,159

दूसरी खुराक

11,14,80,545

 

प्रीकॉशन खुराक

92,57,969

प्रीकॉशन खुराक

 

1,93,58,763

कुल

1,76,19,39,020

 

पिछले 24 घंटों में 31,377 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,21,89,887 हो गई है।

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.42 प्रतिशत है।






Related Links :-
कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन
डॉ मनसुख मंडाविया ने भारत के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डालने वाले प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान की रिपोर्ट जारी की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया, अस्पताल में सुधार उपायों पर विभाग के अध्यक्षों और कर्मचारियों की स्पष्ट प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए उनके साथ अनौपचारिक बातचीत की
उपराष्ट्रपति ने अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर रहन-सहन के लिए शुद्ध पेयजल और स्वच्छता के महत्व पर ज़ोर दिया
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट- 403वां दिन
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया
कोविड-19 अपडेट
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता