समाचार ब्यूरो
08/04/2022  :  16:39 HH:MM
पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी की बड़ी चेतावनी, आतंकवादी हमले और एलओसी पर हो सकता है संघर्ष
Total View  343


अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए नई स्तर 3 की यात्रा परामर्श जारी की है, जिसमें उसने नागरिकों को सूचित किया है कि देश में आतंकवादी हमले और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष हो सकता है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नई स्तर 3 यात्रा परामर्श का मतलब है कि अमेरिकी नागरिकों को अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए कहा जा रहा है, अगर वे देश की यात्रा कर रहे हैं। 4 अप्रैल को जारी यात्रा सलाहकार ने अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद और अपहरण के जोखिम के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांतों की यात्रा करने से रोक दिया। इसमें उन्हें एलओसी के पास के स्थानों से बचने के लिए भी कहता है जो आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के जोखिम का सामना करते हैं।






Related Links :-
पाकिस्तान में ईंधन और बिजली होगी महंगी, IMF से मदद के लिए सब्सिडी में कटौती करेगी शहबाज सरकार
बड़े देशों की आगे बढ़ने की होड़ के कारण दुनिया में बढ़ी सहयोग की दिक्कतें, अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के सामने चुनौती
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सुपरमार्केट में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम! 10 लोगों की गई जान
डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर जल्द होगी वापसी! एलॉन मस्क ने कहा- अकाउंट से हटाएंगे बैन
श्रीलंका में हालात और हुए खराब, राजपक्षे सरकार के मंत्रियों-नेताओं के घरों पर हमले, आगजनी, 5 लोगों की मौत, कई घायल
क्यूबा: हवाना के एक लग्जरी होटल में शक्तिशाली विस्फोट, 18 से ज्यादा लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
सत्ता जाते ही Imran Khan के करीबियों के बुरे दिन शुरू, वाइफ की खास दोस्त इस मुश्किल में फंसी
जेलेंस्की ने कीव में एक और सामूहिक कब्र मिलने का किया दावा, कहा- 900 लोगों को मार डाला
रूस ने 40 जर्मन राजनयिकों को निकाला, बर्लिन के कदम के जवाब में कार्रवाई
तालिबान ने अब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए जारी किया ऐसा फरमान, मच गया बवाल