12/08/2024 दिल्ली पुस्तक मेला 2024 का समापन, पुरस्कार वितरित



दिल्ली: दिल्ली पुस्तक मेला 2024 अपने सफल समापन पर पहुंच गया है, जिसने पुस्तक प्रेमियों, विशेष रूप से छात्रों के बीच भारी आकर्षण पैदा किया। यह पाँच दिवसीय पुस्तक मेला 7 से 11 अगस्त 2024 तक भारत मडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और भारतीय प्रकाशक महासंघ (एफआईपी) के सहयोग से किया गया। इस वर्ष मेले की थीम “भारतीय पुस्तकों का वैश्विक प्रभाव” थी। 


 

12/08/2024 कोलकाता की डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल


नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई निर्मम बलात्कार और हत्या के खिलाफ देशभर के कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित कई अन्य शहरों के डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि मामले की जांच पूरी होने तक सभी गैर-जरूरी सेवाएं रोक दी जाएंगी। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग है कि सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

यह हड़ताल उस घटना के बाद शुरू हुई है जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक 32 वर्षीय महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान बलात्कार कर हत्या कर दी गई। सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला का शव गुरुवार रात को पाया गया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की आंखों, मुंह और निजी अंगों से खून बह रहा था। इस

 

11/08/2024 दिल्ली के असोला गांव में चार मंजिला इमारत में लगी आग, 14 लोग घायल






 

09/08/2024 MDU में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 'एक पेड़, मां के नाम' से की शुरुआत, नए क्रिकेट स्टेडियम का भव्य उद्घाटन


चंडीगढ़, 9 अगस्त। 'एक पेड़, मां के नाम' थीम पर आधारित एक मेगा वृक्षारोपण अभियान आज हरियाणा के राज्यपाल और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में शुरू किया गया। उन्होंने इस अवसर पर एक पौधा रोपित किया। राज्यपाल-कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय के नव-निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम का भी उद्घाटन किया।

 

09/08/2024 संसद भवन में बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा नहीं लगाई गई तो देशभर में जबरदस्त आंदोलन होगा- भाई तेज सिंह


नई दिल्ली, अम्बेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई तेज सिंह ने कहा है कि संसद भवन परिसर में बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा जल्द नहीं लगाई गई तो देशभर में जबरदस्त आंदोलन होगा। गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए तेज सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल और 6 दिसंबर को लाखों की तादाद में देश के कोने - कोने के अलावा विदेशों से भी अम्बेडकरवादी खासतौर पर दलित, एससी, एसटी और ओबीसी का हुजूम जुटता है, लेकिन 3 जून की रात अंधेरे में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा संसद परिसर से हटवाकर करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना को आहत किया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बाबा अम्बेडकर का जहां सम्मान बढ़ रहा था वही प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने प्रतिमा हटाकर अन्याय किया है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि संसद में जल्द से जल्द बाबा साहब की प्रतिमा लगवाई जाए।
 

09/08/2024 पुस्तक "अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय ग्रंथ 03


स्वामी सर्वलोकानंद सचिव रामकृष्ण मिशन दिल्ली के सानिध्य में भारत-वंदन वसुधैव कुटुंबकम् का आगाज होगा । इस अवसर पर आरजेसियंस रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानन्द की स्मृति को नमन् करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. संदीप मारवाह,संस्थापक व चांसलर आफ्ट यूनिवर्सिटी मीडिया और आर्ट्स के द्वारा सकारात्मक पत्रकारिता से विश्व निर्माण पर संबोधन होगा। डा.हरिसिंह पाल 
 

09/08/2024 दिल्ली पुलिस की चीनी मांझा पर सख्त कार्रवाई




 

08/08/2024 फुट फेयर 2024: प्रगति मैदान में भव्य फुटवियर और टेक्सटाइल प्रदर्शनी का आगाज

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में ‘फुट फेयर 2024’ का शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश की प्रमुख फुटवियर और टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज ने हिस्सा लिया। यह प्रदर्शनी विभिन्न प्रकार के फुटवियर और टेक्सटाइल उत्पादों का बेहतरीन संग्रह प्रस्तुत करती है, जो न केवल व्यापारिक समुदाय के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
 

08/08/2024 प्रगति मैदान पुस्तक मेले में स्कूली छात्रों की धूम, विभिन्न प्रकार की स्टेशनरी और किताबें आकर्षण का केंद्र



मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ पहुंचे और उन्होंने डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ स्टेशनरी का लाभ उठाया। मेले में नोटबुक, पेन, फोल्डर, और कलर पेंसिल जैसी अनेक वस्तुएं उपलब्ध थीं, जो छात्रों की पढ़ाई के लिए आवश्यक हैं। इसके साथ ही, यहां विभिन्न विषयों पर आधारित किताबें, मैगजींस और स्टेशनरी के कई प्रकार के स्टॉल भी लगे हुए थे।

 

07/08/2024 अंतरराज्यीय समन्वय बैठक: स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिए सुरक्षा कड़ी



 दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आज अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी स्वतंत्रता दिवस 2024 की तैयारियों और सुरक्षा उपायों को लेकर विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री संजय अरोड़ा ने की। बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर सहित NIA, NCB, SIB, NATGRID और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

 

05/08/2024 कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन



नई दिल्ली ! श्री गीता जयंती समारोह समिति (पंजीकृत) की ओर से पूर्वी दिल्ली में पहली बार 10 दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 17 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य रहेगा जिसके लिए कार्यक्रम स्थल सीबीडी ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज देश के युवाओं के लिए सबसे बड़ी जरूरत समाज के प्रति समर्पण और सनातन धर्म की सीख है समाज में जिस तरह से पश्चिम की सभ्यता अपनी जड़े जमा रही है वह बड़ा चिंता का विषय है वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कुछ लोग समाज के प्रति जिन्होंने कार्य करने से भी नहीं चूकते हैं वह हाथ पर कलावा तो बांधते हैं मगर नाम कुछ और होता है इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित जय भगवान गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता

 

02/08/2024 राहुल गांधी का बड़ा खुलासा: 'ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने छापे की जानकारी दी', खुले दिल से करेंगे स्वागत





 

02/08/2024 आईपीएस बनने आए थे दिल्ली, चढ़े लापरवाई की भेट


दिल्ली के कई इलाकों में दूर-दराज से हजारों युवा अपनी आँखों में upsc क्रेक करने का सपना लिए चले आते है, दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मुखर्जी नगर, राजेंद्र नगर, साउथ एक्स आदि कई जगह upsc की कोचिंग देने वाले सेंटर ककुरमुक्तों की तरह उपजे हुए है और नियमों को ताक पर रखकर चल रहे है ! 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे ने upsc की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की जान लील ली, लापरवाई कोचिंग सेंटर मालिक की थी और तीन घरों के नौनिहाल इस दुनिया को अलविदा कह गए ! मृतकों में उत्तर प्रदेश निवासी श्रेया यादव, तेलगांना से तान्या सोनी और केरल से नवीन दलविन थीं ! 27 जुलाई की शाम राव आईएएस कोचिंग की लाइब्रेरी में करीब 35 छात्र पढ़ाई में मशगूल थे इस बात से अनजान कि एक बड़ा हादसा उनके साथ होने वाला है, तेज बारिश की वजह से बाहर रोड पर करीब तीन फुट पानी भरा हुआ था, कोचिंग सेंटर मालिक ने बारिश के मौसम में

 

01/08/2024 दिल्ली में जलभराव से चार और लोगों की मौत, कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने जल मंत्री आतिशी से इस्तीफे की मांग की



नई दिल्ली, 1 अगस्त, 2024 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, डीडीए, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्लूडी आदि भाजपा और आम आदमी पार्टी की एजेंसियों ने मिलकर दिल्ली को जल भराव के दलदल में धकेला है क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 11 जनवरी 2024 को राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम और जल भराव पर अधिकारियों को फटकार लगाकर कहा था कि जल निकासी की स्थिति बहुत ही दयनीय है। स्थिति को सुधारने के लिए अप्रैल या मानसून का इंतजार न करे, काम अभी से शुरु करे, स्थिति बहुत खराब है। लगातार बिगड़ते हालात और लोगों की मौतों के लिए जिम्मेदार मंत्री आतिशी त

 

01/08/2024 दिल्ली में भारी बारिश से मल्कागंज में DCM बिल्डिंग ढही: मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी, घटनास्थल पर भीड़ उमड़ी




सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवा और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। अब तक एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य फंसे हुए लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन और पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने और प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

 

01/08/2024 गाजीपुर में माँ-बेटे की संदिग्ध मौत पर बवाल: एलजी के इस्तीफे की मांग और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप




 

01/08/2024 स्टोरी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत


भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार को संबोधित करते हुए पश्चिमी दिल्ली संसद कमलजीत सेहरावत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल के ओएसडी वैभव कुमार को गुंडा कहा यह जाने पर बोली 13 में को जब स्वाति मालीवाल पर एसॉल्ट होता है तब से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल वैभव कुमार के बचाव में खड़े हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कहा क्या यह आधिकारिक तौर पर है तो वैभव कुमार के वकील मां अभिषेक मनु सिंधी ने कहा नहीं यह राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम करते थे तो कोर्ट ने सख्त ली आज में कहा क्या गुंडो को रखा हुआ है या गुंडो को पाल गया है हम इसका स्वागत करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सही कार्रवाई की और जिस तरह से बचाव पक्ष के वकील कहते हैं कि 75 दिन हो गए हैं अब तो जमानत दे दो तो सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लिया आज में कहा नहीं जब एक सांसद के साथ ऐसा व्यवहार कर

 

01/08/2024 हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से दो दर्जन से अधिक लोग लापता



हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने बचाव अभियान तेज कर दिया है।


 

31/07/2024 दिल्ली में भारी वर्षा के कारण सभी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे


दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्थिति को देखते हुए 1 अगस्त को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह जानकारी देर रात अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली में भारी वर्षा और जलभराव को देखते हुए, सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।" उसके बाद शिक्षा निदेशालय ने भी आदेश जारी किया।

 

31/07/2024 केरल के वायनाड में भूस्खलन: बचाव कार्य जारी, मृतकों की संख्या 166





स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित क्षेत्र से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। भूस्खलन की इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल बना दिया है। मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए स्थल का दौरा किया है और प्रभावित प

 

31/07/2024 कोटा सुधार हिंसा में जान गंवाने वालों की याद में बांग्लादेश शोक मनाएगा, काले बैज पहनकर मस्जिदों और मंदिरों में प्रार्थना करेगा


यह हिंसा, जिसने कई लोगों की जान ले ली और कई अन्य घायल हो गए, देश के सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में कोटा प्रणाली में प्रस्तावित परिवर्तनों के जवाब में भड़की। अधिक न्यायसंगत प्रणाली बनाने के इरादे से किए गए सुधारों ने, इसके बजाय सुधार समर्थकों और विरोधियों के बीच तीव्र विरोध और झड़पों को जन्म दिया है।

 

31/07/2024 हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की ईरान में हत्या




 

31/07/2024 वायनाड भूस्खलन: केरल में भारतीय सेना की आज की बचाव अभियान योजना



आज, भारतीय सेना की बचाव टीमों ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है। यह अभियान कई इकाइयों के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसमें इंजीनियरिंग टास्क फोर्स, मेडिकल टीमें और राहत कार्यों में अनुभवी जवान शामिल हैं। सेना ने विशेष उपकरण और वाहन भी तैनात किए हैं, ताकि कठिन इलाकों में भी राहत पहुंचाई जा सके।

 

30/07/2024 पूर्वी दिल्ली में नगर निगम की सख्त कार्रवाई: मेयर शैली ओबेरॉय ने दो शिक्षण संस्थानों को कराया सील।

 राजेंद्र नगर की घटना के बाद नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित 'संस्कृति अकादमी' और 'प्रथम इंस्टीट्यूट' को सील कर दिया है। यह कार्रवाई मेयर शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने एमसीडी के शाहदरा साउथ जोन के अधिकारियों के साथ मिलकर इन संस्थानों पर अचानक छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, 'संस्कृति अकादमी' को अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित किया जा रहा था, जहां सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई थी। इसी प्रकार, 'प्रथम इंस्टीट्यूट' भी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहा था। मेयर शैली ओबेरॉय ने मौके पर पहुंचकर इन दोनों संस्थानों का निरीक्षण किया और उल्लंघन की पुष्टि होने पर तुरंत उन्हें सील करने के आदेश दिए।

 

30/07/2024 पूर्वी जिले में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान: छात्रों और अधिकारियों ने वृक्षारोपण से बढ़ाई हरित पट्टी
पूर्वी जिले के जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा 27 जुलाई 2024 को एनएच-24 यमुना बैंक, दिल्ली में "एक पेड़ माँ के नाम अभियान" के तहत पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार के छात्रों ने भाग लिया और पर्यावरण को हरित और स्वस्थ बनाने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। 


इस अभियान के दौरान कई पौधे लगाए गए और इस प्रयास की सराहना की गई। इस अवसर पर श्री पुनीत कुमार पटेल (एडीएम), श्री संजय कुमार अम्बस्ता (एसडीएम मयूर विहार), श्री विवेक कुमार मिश्रा (एसडीएम गांधीनगर), आर.के. मीना (एसडीएम मुख्यालय), रवि त्रेहान (तहसीलदार मयूर विहार), और श्रीमती दिशा काला (तहसीलदार प्रीत विहार) उपस्थित थे और उन्होंने वृक्षारोपण में भाग लिया।

 

30/07/2024 अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में बिगड़ती सेहत पर आज जंतर मंतर पर INDIA गठबंधन का विरोध प्रदर्शन




 

30/07/2024 उत्तर प्रदेश सरकार ‘लव जिहाद’ कानून को मजबूत करेगी; दोषियों को उम्रकैद की सजा मिलेगी


यह कदम इस कानून की मौजूदा सजा को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर उठाया गया है। सरकार का कहना है कि वर्तमान दंड पर्याप्त नहीं है और इससे धर्म परिवर्तन के मामलों में कमी नहीं आ रही। प्रस्तावित संशोधन का उद्देश्य है कि ऐसे मामलों में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि दूसरों को भी इसका संदेश मिले और ऐसे अपराधों में कमी आए।

 

30/07/2024 यूपी विधानसभा मानसून सत्र: मुख्यमंत्री योगी ने संभाला मोर्चा, बीजेपी की रणनीति का नेतृत्व किया




 

30/07/2024 हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: झारखंड में 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल




 

27/07/2024 आंध्र प्रदेश का कर्ज 9.74 ट्रिलियन रुपये: वित्त पर श्वेत पत्र में नायडू

आंध्र प्रदेश को 2024-25 के लिए अपने आवश्यक प्रतिबद्ध व्यय को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 19,107 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को एक 'श्वेत पत्र' जारी करते हुए कहा, जिसमें पिछली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार के "वित्तीय कुप्रबंधन" को जिम्मेदार ठहराया गया था। राज्य को "संभावित ऋण जाल" में धकेलने के लिए।
'श्वेत पत्र' में, नायडू ने दावा किया कि वित्त वर्ष 2015 के लिए राज्य का आवश्यक प्रतिबद्ध व्यय 1.64 ट्रिलियन रुपये था, जबकि इसका अछूता राजस्व (राज्य का अपना राजस्व और कर हस्तांतरण) 1.45 ट्रिलियन रुपये था। उन्होंने कहा कि पिछली वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य का कर्ज 3.75 ट्रिलियन रुपये (31 मार्च, 2019 तक) से बढ़कर 9.74 ट्रिलियन रुपये (12 जून, 2024 तक) हो गया।
 

27/07/2024 पीएम मोदी आज करेंगे नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता, ममता बनर्जी होंगी शामिल, INDIA ब्लॉक के मुख्यमंत्रियों का बहिष्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। इस बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है। हालांकि, बैठक में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के कई मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे, जिन्होंने इस बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।


 

27/07/2024 नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण राजनयिक मुठभेड़ में मुलाकात की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और वैश्विक भूराजनीति के जटिल परिदृश्य को समझना था। यह बैठक, जो महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक बदलावों के समय हो रही है, दोनों देशों द्वारा अपनी रणनीतिक साझेदारी को दिए जाने वाले महत्व को रेखांकित करती है।

भारत और रूस के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास है, जो शीत युद्ध के युग से चला आ रहा है। यह संबंध बदलती अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के अनुरूप वर्षों में विकसित हुआ है। मोदी और पुतिन के बीच हालिया मुलाकात सहयोग की इस विरासत को जारी रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। दुनिया में गठबंधनों और सत्ता संरचनाओं का पुनर्गठन देखा जा रहा है, ऐसे में मोदी-पुतिन संवाद को राष्ट्रीय हि

 

26/07/2024 पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंचकर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि



 

25/07/2024 जिसकी जितनी संख्या भारी,उसकी उतनी हिस्सेदारी-डीपी यादव

नई दिल्ली ! दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में राष्ट्रिय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एव अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया ओर इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी यादव का जन्मदिवस भी मनाया गया ! कार्यक्रम में भारत के अलग अलग राज्यों से सैकड़ो लोग पहुंचे थे ओर उन्होंने अपने विचार रखे कि देश में दलितों ओर पिछड़ों को आर्थिक व  सामाजिक रूप से कैसे मजबूत बनाया जाए ! इस कार्यक्रम में देश की 85% जनसंख्या जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक समाज की है कि स्थिति बेहतर बनाने पर विचार रखे गए ! इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद पर एक बार दोबारा डीपी यादव जी को चुना गया ! डीपी यादव ने कहा मेरे खून का एक एक कतरा देश के लिए है ओर में मरते दम तक देश की सेवा करता रहूँगा, में प्रत्येक दलित, पिछड़े ओर अल्पसंख्यक के साथ खड़ा हु

 

25/07/2024 राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल, अशोक हॉल का नाम बदला गया: 'अंग्रेजीकरण के निशान हटाए गए



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


25/07/2024 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली: दिल्ली अदालत ने हिरासत बढ़ाई






 

25/07/2024 मुख्य पदक दावेदार



 

25/07/2024 ओडिशा सरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई, बीजेडी ने इसे अधिसूचना को दोबारा जारी करना बताया l
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को आयकर विभाग के देश के सर्वांगीण विकास में योगदान की सराहना की। श्री दत्तात्रेय, जो आयकर विभाग, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी, सेक्टर 43 में आयोजित 165वें आयकर दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे, ने आयकर दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया।



 

24/07/2024 भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी को दिल्ली की अदालत ने तलब किया।


 

24/07/2024 राहुगांधी का आरोप: किसान नेताओं को संसद परिसर में प्रवेश से रोका गया


राहुल गांधी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमुख किसान नेताओं का एक समूह, जो नए कृषि नीतियों के संबंध में अपनी चिंताओं और सुझावों को प्रस्तुत करने आया था, उन्हें परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया। गांधी ने कहा, "यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का स्पष्ट अनादर और हमारे किसानों का अपमान है।" उन्होंने सरकार पर असहमति को दबाने और कृषि समुदाय को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया।
 

24/07/2024 काठमांडू हवाईअड्डे पर टेकऑफ़ करते समय विमान दुर्घटना, 18 लोगों की मौत





 

23/07/2024 बजट 2024
आज के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए लाभकारी साबित होंगी।

 

22/07/2024 घातक विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट ने नौकरी कोटा कम कर दिया।




 

22/07/2024 जम्मू-कश्मीर में राजौरी सेना शिविर पर आतंकवादी हमला: एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी


जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुबह एक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें सेना के शिविर को निशाना बनाया गया। तड़के सुबह आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में एक आतंकवादी मारा गया है। घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों ने सघन मुकाबला शुरू किया और आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।


 

22/07/2024 TMC MP महुआ मोइत्रा ने कांवर यात्रा मार्ग पर खाद्य विक्रेताओं द्वारा मालिकों की पहचान प्रदर्शित करने की अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
तेलंगाना वित्त आयोग की सदस्य सचिव स्मिता सभरवाल ने अखिल भारतीय सेवाओं (एआईएस) में दिव्यांग व्यक्तियों को शामिल करने पर अपनी टिप्पणी से विवाद की आग भड़का दी है। 


सभरवाल के ट्वीट में लिखा है: "दिव्यांगों के प्रति पूरे सम्मान के साथ। क्या कोई एयरलाइन विकलांगता वाले पायलट को नियुक्त करती है? या क्या आप विकलांगता वाले सर्जन पर भरोसा करेंगे। एआईएस (आईएएस/आईपीएस/आईएफओएस) की प्रकृति फील्ड वर्क है।" लंबे समय तक कर लगाना, और लोगों की शिकायतों को प्रत्यक्ष रूप से सुनना - जिसके लिए शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता होती है (इस प्रकार) इस प

 

22/07/2024 सरकारी कर्मचारियों पर आरएसएस गतिविधियों में भाग लेने पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया: अमित मालवीय
 



मालवीय ने मीडिया को संबोधित करते हुए सरकार की व्यक्तिगत अधिकारों और स्वतंत्रताओं को बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "सरकार आरएसएस के राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा में महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देती है। इसलिए, सरकारी कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से आरएसएस के साथ जुड़ने से रोकने का कोई औचित्य नहीं है।"

 

22/07/2024 प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष से सहयोगात्मक शासन की अपील की
राजनीतिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के लिए एक जैतून शाखा का विस्तार किया है, और उनसे देश की गंभीर चुनौतियों से निपटने में सहयोग करने का आग्रह किया है। संसद के मानसून सत्र में बोलते हुए, पीएम मोदी ने भारत के विकास को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से निपटने के लिए द्विदलीय प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।


मोदी ने आर्थिक अनिश्चितताओं, वैश्विक भू-राजनीतिक बदलावों और घरेलू सामाजिक चुनौतियों के सामने एकजुट मोर्चे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की सफलता काफी हद तक इसके नेताओं की दलगत विभाजन से ऊपर उठने और आम भलाई के लिए मिलकर काम करने की क्षमता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की भावना में, आइए हम एक साथ आएं, विरोधियों के रूप में नहीं, बल्

 

21/07/2024 एनडीएमसी ने जलभराव से निपटने के लिए बेल माउथ सफाई अभियान शुरू किया





 

21/07/2024 उत्तराखंड समाज से महत्वपूर्ण बैठक: सांसद ने 50 लाख रु. की सहायता की घोषणा की





 

20/07/2024 1100 पेड़ कटने पर आम आदमी पार्टी का विरोध, दिल्ली के LG के इस्तीफे की मांग


आदमी पार्टी कार्यालय, आईटीओ दिल्ली में पेड़ों की अवैध कटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज आम आदमी पार्टी (AAP) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर 1100 पेड़ काटने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) पर पेड़ अवैध रूप से कटवाने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।


 

18/07/2024 कांवड़ यात्रा के दौरान फल-सब्जी विक्रेताओं और रेस्टोरेंट मालिकों को बोर्ड पर नाम लिखने का आदेश: विरोध का उठ रहा है स्वर
कांवड़ यात्रा के दौरान सरकार ने फल-सब्जी विक्रेताओं और रेस्टोरेंट मालिकों को अपने बोर्ड पर अपना नाम लिखने का आदेश दिया है। इस नए आदेश के पीछे सुरक्षा कारणों को प्रमुखता दी जा रही है, लेकिन इसका विरोध भी सामने आ रहा है।
 सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस आदेश का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारियों का कहना है कि इससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या धोखाधड़ी से बचा जा सकेगा।
हालांकि, इस निर्णय का विरोध भी जोर पकड़ रहा है। कई लोगों का मानना है कि यह भारतीय तहजीब पर हमला है और लोगों के खानपान और व्यापार की स्वतंत्रता को बाधित करता है। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, "ये तय करने वाले कि कौन क्या खाएगा, अब ये भी तय करेंगे कि कौन किससे खरीदेगा? यह हमारे अधिकारों का उल्लंघन है।"

 

18/07/2024 हरियाणा में आम आदमी पार्टी से उम्मीदें, खट्टर-सैनी सरकार को चुनौती: संजय सिंह




 

18/07/2024 NEET परीक्षा विवाद: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और कांग्रेस युवा विंग का विरोध प्रदर्शन


नई दिल्ली: हाल ही में NEET परीक्षा को लेकर विवादों में एक नया मोड़ आया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच वर्तमान में NEET परीक्षा से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही है। इस बीच, कांग्रेस पार्टी की युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के पास मार्च निकालकर RENEET की मांग की है और NEET परीक्षा को रद्द करने की जोरदार अपील की है।

कांग्रेस युवा विंग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि परीक्षा में हुई अनियमितताओं और संभावित पेपर लीक की वजह से परीक्षा को निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और सरकार को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कदम उठाने चाहिए।

 

17/07/2024 पूर्वी दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम




 

17/07/2024 दिल्ली के जामा मस्जिद की सुरक्षा कड़ी कर दी गई, भारी सुरक्षा के बीच मनाया गया मोहर्रम


 

16/07/2024 दिल्ली में हलवा समारोह: केंद्रीय बजट 2024 के अंतिम चरण की तैयारी




 

16/07/2024 केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना


केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने आज भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कर्नाटक की वर्तमान स्थिति पर गहरा चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, जो एक शांतिप्रिय राज्य था, अब घोटालों और महिलाओं पर अत्याचारों के लिए कुख्यात हो गया है। पिछले एक साल से कांग्रेस की सरकार सत्ता में है, और इस दौरान कर्नाटक विधानसभा में पहली बार "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए गए, जो एक बेहद शर्मनाक घटना है।


 

14/07/2024 आरजेएस पीबीएच न्याय प्रणाली और समाज की समस्याओं के समाधान पर कार्यक्रम करेगा

नई दिल्ली। आरजेएस पीबीएच - आरजेएस पॉजिटिव मीडिया ने उज्ज्वल वीमेंस एसोसिएशन के सहयोग से आज (रविवार, 14 जुलाई, 2024) विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस (17.07.2024) के संदर्भ में एक राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया। वेबिनार का विषय था "आईपीसी को समझना: नया बनाम पुराना"। अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ और कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक प्रोफेसर बेजोन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उनकी बहुत सारी बातें प्रतिभागियों के मर्म को छू गई। उन्होंने अंतिम आदमी तक न्याय पहुंचाने का रास्ता सुझाया।

 

10/07/2024 ओडिशा सरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई, बीजेडी ने इसे अधिसूचना को दोबारा जारी करना बताया l
मुख्यमंत्री मोहन माझी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार ने बुधवार को अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक के दौरान विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों के लिए दैनिक न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की घोषणा की। अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन ₹352 से बढ़ाकर ₹450, अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए ₹352 से ₹500 और उच्च कुशल श्रमिकों के लिए ₹500 से बढ़ाकर ₹600 कर दिया गया है।


हालाँकि, इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दल बीजू जनता दल (बीजेडी) ने नई सरकार पर केवल पुरानी अधिसूचना को दोहराने का आरोप लगाया। बीजद के वरिष्ठ नेता सुबास सिंह ने बताया कि नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने मार्च में न्यूनतम मजदूरी दरों में पहले ही वृद्धि कर दी थी, और राज्य श्रम विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की गई थी।

 

10/07/2024 डीयू में वरिष्ठता क्रम की विवादित स्थिति पर कमेटी की गठन





 

09/07/2024 पीएम मोदी और पुतिन के बीच डिनर के दौरान भारत ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की अब तक की सबसे मजबूत अपील की।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जो वर्तमान में रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके मॉस्को निवास पर एक अनौपचारिक बैठक के दौरान सीधे तौर पर चल रहे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अपील की। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सैन्य तरीकों से समाधान हासिल नहीं किया जा सकता है, इसके बजाय आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति की वकालत की।


 

09/07/2024 पटना में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: पांच की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


 

09/07/2024 यूपी: 11 शादीशुदा महिलाएं केंद्र की आवास योजना से पैसे लेकर प्रेमियों के साथ भागीं





 

08/07/2024 जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए।


 

06/07/2024 सूरत में गिरी छ मंजिला इमारत, कई लोग हुए घायल।
कई दिनों की भारी बारिश के बाद सूरत के सचिन पाली गांव में छह मंजिला इमारत गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों के मुताबिक, मलबे से एक महिला को बचा लिया गया है, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं।



 

16/04/2024 भीम जयंती धूमधाम से मनाई गयी
नई दिल्ली ! विश्व रत्न, सविधान शिल्पकार बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 133 वी जयंती शाहदरा इलाके में धूमधाम से मनाई गयी ! जयंती के उपलक्ष में इलाके में प्रभात फेरी निकाली गयी जिसका नेतृत्व भारतीय बौद्ध महासभा, शाखा सिद्धार्थनगर, रामनगर, शाहदरा के अध्यक्ष डॉ सुनील सागर ने अन्य उपासकों के साथ किया ! प्रभात फेरी सिद्धार्थ बौद्ध विहार (रामनगर)मंडोली रोड से शुरू हुई ओर रामनगर, भगवानपुर खेड़ा, जगजीवन नगर, चंद्रलोक, न्यू मॉडल शाहदरा में निकाली गयी,जिसके बाद बौद्ध विहार में बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी ! प्रभात फेरी के बाद रामनगर इलाके में कई जगह भंडारा वितरण का भी आयोजन किया गया जिसमे रामनगर की पोस्ट ऑफिस वाली गली में स्थानीय लोगों ने केक काटकर ओर भंडारा बांट कर जयंती मनाई, इस अवसर पर विनय कुमार, दीपक, रविंद्र कुमार, भूषण,छत्तर पाल.मिन्टोस कुमार,

 

15/04/2024 केक काटकर मनाई भीम जयंती
नई दिल्ली ! विश्व रत्न, सविधान शिल्पकार बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 133 वी जयंती शाहदरा इलाके में धूमधाम से मनाई गयी ! जयंती के उपलक्ष में इलाके में प्रभात फेरी निकाली गयी जिसका नेतृत्व भारतीय बौद्ध महासभा, शाखा सिद्धार्थनगर, रामनगर, शाहदरा के अध्यक्ष डॉ सुनील सागर ने अन्य उपासकों के साथ किया !

                       प्रभात फेरी सिद्धार्थ बौद्ध विहार (रामनगर)मंडोली रोड से शुरू हुई ओर रामनगर, भगवानपुर खेड़ा, जगजीवन नगर, चंद्रलोक, न्यू मॉडल शाहदरा में निकाली गयी,जिसके बाद बौद्ध विहार में बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी ! प्रभात फेरी के बाद रामनगर इलाके में कई जगह भंडारा वितरण का भी आयोजन किया गया जिसमे रामनगर की पोस्ट ऑफिस वाली गली में स्थानीय लोगों ने केक काटकर ओर भंडारा बांट कर जयंती मनाई, इस अवसर पर विनय कुमार, दीप

 

27/12/2023 डायमंड बुक्स के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार वर्मा को मिला अटल गौरव सम्मान-2023

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री संग्रहालय में अटल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया अटल गौरव सम्मान -2023। भारत रत्न एवं भूतपूर्व प्रधनमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में दिया जाने वाला पुरस्कार  डायमंड बुक्स के चेयरमैन श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा को दिया गया। अटल जी के विचारों को जीवित रऽने के लिए जितना बन पड़ा डायमंड बुक्स ने अपने प्रकाशन के माध्यम से हमेशा प्रयास किया। समाज को सभ्य बनाने के लिए युगपुरुष अटल जी बहुत ही प्रासंगिक हैं। 
 

21/12/2023 कुश्ती फेडरेशन के चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय सिंह जीते। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती को कहा अलविदा।

नई दिल्ली, 21 दिसंबर। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनावों में पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के करीबी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने एकतरफा जीत हुई है। अध्यक्ष पद के चुनाव में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण से उनका मुकाबला था। संजय को बृजभूषण का करीबी माना जाता है। संजय सिंह को 47 में से 40 वोट मिले। इस तरह एक तरह से देखा जाए तो बृज भूषण शरण सिंह की जीत हुई है। उन पर पहलवानों ने शोषण सहित कई संगीन आरोप लगाए थे।


 

21/12/2023 22 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन - अरविन्दर सिंह लवली



नई दिल्ली, 20 दिसंबर, 2023 - भारतीय संसद के दोनो सदनों में कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन में सांसदों को अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबित किए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने 22 तारीख को सुबह 11 बजे जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन करने का फैसला किया है। प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकप्रिय नेता व पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी संबोधित करेंगे। इंडिया ग

 

16/12/2023 हाईकोर्ट द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थान पर बनी शाही ईदगाह के एएसआई द्वारा सर्वे करने के आदेश का स्वागत- गोयल

नई दिल्ली। सन् 2020 से यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट व अन्य कई संगठन न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन मथुरा में, ये मांग कर रहे थे श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थान पर जो शाही ईदगाह बनी है वो श्रीकृष्ण भगवान के जन्म स्थान (कंस जेल) पर जबदरस्ती बनाई गई थी, मुगल शासन औरंगजेब ने 1669 में श्रीकृष्ण भगवान के उक्त कारागृह स्थल जहां उनका जन्म हुआ था, उस स्थान पर बने मंदिर को खंडित कर तथाकथित ईदगाह का निर्माण करा दिया था। 

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के चिन्ह अभी भी प्रत्यक्ष रूप में जन्मस्थान पर मौजूद हैं और इसकी एएसआई व अन्य कोई सरकारी एजेंसी जांच करती हैं तो सारे साक्ष्य मौजूद पाए जाएंगे, जबकि ईदगाह की शाही मस्जिद इंतजामिया कमेटी किसी भी प्रकार की जांच का लगातार विरोध करती आई है। पिछले दिनों उपरोक्त मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानान्तर हो गया था और आज इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वार

 

08/12/2023 कृष्ण मोहन उप्पू अब एनडीएमसी के नए सचिव ।



 उप्पू ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय में उप - निदेशक के रूप में कार्य किया है। इससे पहले मिज़ोरम में विशेष सचिव - कौशल और उद्यमिता विभाग और अतिरिक्त सीईओ (चुनाव) - मिजोरम सरकार, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के ओएसडी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री - भारत सरकार के ओएसडी, उपायुक्त - अंडमान और निकोबार द्वीप, विशेष सचिव - गृह विभाग - अरुणाचल प्र

 

07/12/2023 ‘मोदी की गारंटी’ में देश की आस्था हुई और मजबूत : विजेन्द्र गुप्ता



 

06/12/2023 संजीव अरोड़ा ने संसद में मजबूत और जन-केंद्रित डाकघरों के लिए सुझाव दिये



 

04/12/2023 वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों ने भाग लिया।



 

27/11/2023 संत श्री रविदास धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्म चंद भाटिया शाहिद पदाधिकारी ने संविधान दिवस पर डॉ अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए।


भाटिया ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष"वन मित्रों"की कि जा रही 2061 भर्तियों मे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण रोस्टर लागू नहीं होने अनदेखी की बात रखी आरक्षण रोस्टर लागू किया जाए,मुख्यमंत्री का जवाब था कि ये अस्थाई है,दुसरी बात रखी कि आऊटसोर्स पर जो सेवाएं दे रहे हैं उनके अनुबंध जाॅब रिन्यू किए जाएं इनहें वेरोजगार ना किया जाए तो मुख्यमंत्री का जवाब रहा कि इनके लिए पाॅलिसी बना रहे हैं।जबकि युवाओं उनके परिवारों मे सरकार के प्रित भारी आक्रोश है।

 

20/09/2023 महिला आरक्षण विधेयक पर महिलाओं के साथ के. कविता का जश्न


नई दिल्ली/ हैदराबाद। महिला आरक्षण विधेयक ने आज पहले पायदान पर क़दम रखते हुए कानून बनने की दिशा में अपनी यात्रा आरंभ कर दी। आज से 27 साल पहले केन्द्र की देवेगौड़ा सरकार ने इसे पहली बार 1996 में संसद में पेश किया था। अब संसद के दोनों सदनों के बहुमत परीक्षण से गुजरने के बाद देश की राष्ट्रपति इस पर कानून की मुहर लगा देंगी। लेकिन जब भी इसके इतिहास और संघर्ष का जिक्र होगा तब तब बीआरएस की तेजतर्रार नेता व पूर्व सांसद के कविता का नाम इसके साथ अवश्य लिया जाएगा। 

 

17/07/2023 आत्म-स्मरण है वास्तविक धर्म—ओशो साझाFacebookTwitterEmailWhatsApp




 

19/06/2023 साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस, गोरखपुर को दिया जाएगा

गोविंद भवन ट्रस्ट की गीताप्रेस को साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस, गोरखपुर को दिया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली जूरी ने अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए गीता प्रेस को इस पुरस्कार के लिए चुना है। पुरस्कार में एक करोड़ रुपये, प्रशस्ति पत्र, एक पट्टिका दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गीता प्रेस को बधाई दी है। स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर मिला यह पुरस्कार गीता प्रेस के धार्मिक साहित्य को नई उड़ानदेगा। दुनिया भर में मशहूर गीता प्रेस के 100 साल पूरे हो गए हैं।

 

09/06/2023 आचार्य लोकेश विश्व शांति सद्भावना यात्रा पर अमेरिका रवाना

अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक व विश्व शांतिदूत प्रख्यात जैन आचार्य डॉ लोकेशजी पिछले 40 वर्षो से भारत व अमेरिका ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों के विशिष्ट मंचों से शांति, सद्भावना व अहिंसा का संदेश प्रसारित कर विश्व शांति की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है| आचार्य लोकेशजी आज से अमेरिका – कनाडा की विश्व शांति सद्भावना यात्रा के लिए रवाना हो गए है। 

अमेरिका – कनाडा की विश्व शांति सद्भावना यात्रा के दौरान आचार्य लोकेशजी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्रसंघ में, शिकागो में वर्ल्ड रिलीजन पार्लियामेंट, फ्लॉरिडा में जैना कोन्वेंशन, भारत के स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर इंडिया डे परेड आदि में भाग लेंगे। साथ ही, यात्रा के दौरान आचार्यश्री न्यूयोर्क, वॉशिंग्टन, फ्लॉरिडा, लॉस एंजिल्स, शिकागो, वेंकौवर आदि शहरों में व्याख्यान दे

 

03/06/2023 अभाविप देशभर के परिसरों में छत्रपति शिवाजी राज्याभिषेक के 350 वीं वर्षगांठ पर आयोजित करेगी विविध कार्यक्रमा

नई दिल्ली । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक रविवार को पुणे स्थित महर्षि कर्वे स्त्री-शिक्षण संस्था' में सम्पन्न हुई। इस बैठक में देश भर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक दृष्टि से 44 प्रांतों से कुल 355 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। 9 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने ऐतिहासिक संगठनात्मक यात्रा के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, अभाविप के इस महत्वपूर्ण आगामी वर्ष के लिए इस राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विद्यार्थियों व युवाओं से जुड़े विषयों को वृहद स्तर पर अभाविप द्वारा विभिन्न अभियानों के माध्यम से संबोधित करने की कार्ययोजना निर्धारित हुई है। अभाविप स्थापना के 75 वें वर्ष का राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष 1-3 दिसंबर, 2023 दिल्ली में आयोजित होगा।

28/05/2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में हुए नवीन संसद भवन के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में गूँजी जैनधर्म की प्रार्थना"

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवीन संसद भवन का उद्घाटन किया और भारत देश को लोकतंत्र का भव्य मंदिर समर्पित कर दिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ओम बिड़ला , अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, प्रहलाद पटेल एवं समस्त माननीय सांसद मंत्रीगण आदि श्रेष्ठ जन उपस्थित थे। 

नवीन संसद भवन के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के पावन अवसर पर आयोजित "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने अपने धार्मिक ग्रंथों से विशेष प्रार्थनाएं कीं। इस गौरवपूर्ण समारोह में जैनधर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ० इन्दु जैन ने सम्पूर्ण जैन समाज की ओर से भारत की भूमि को नमन किया तथा सभी का अभिवादन "णमो जिणाणं-जय जिनेन्द्र" से किया।  आपने आचार्य कुन्दकुन्द विरचित 'प्रवचनसार' की सर्वप्राचीन प्राकृत भाषा में गाथा एवं

 

11/05/2023 दिल्ली की जनता को उम्मीद है कि केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों को निभाऐंगे। - चौ0 अनिल कुमार

नई दिल्ली, 11 मई, 2023- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार से संबधित शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्लीवासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को कर्तव्य परायणता के साथ निभाएं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि दिल्ली विधानसभा के सदस्य भी दूसरी विधानसभाओं की तरह ही चुन कर आते है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत विधानसभा के दायरे में आने वाली सभी शक्तियों पर दिल्ली सरकार का अधिकार है। जबकि पुलिस, कानून व्यवस्था और भूमि के मामले दिल्ली विधानसभा के अधिकार में नही है।

 

02/05/2023 आतंकियों व आतंक पोषक काँग्रेस की हर चुनौती का जवाब देगा बजरंग दल: सुरेंद्र जैन

नई दिल्ली। मई 2, 2023। कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी करते समय जिस प्रकार एक प्रखर राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना कुख्यात राष्ट्र विरोधी, आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन के साथ की है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महा मंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता देश के लिए समर्पित है। वहीं, PFI की गतिविधियों से पूरी दुनिया परिचित है। 

 

01/05/2023 जहाँ चाह वहाँ राह : पूर्वोत्तर की समस्याओं का स्थाई समाधान निकालते :- अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने आज अंतर-राज्यीय सीमा समझौता पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत 123 गाँवों को लेकर चल रहे पुराने सीमा विवाद को आखिरकार खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा, 'यह ऐतिहासिक समझौता एक बड़ी उपलब्धि है। हमारा मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों को शांतिपूर्ण, विकसित और संघर्ष मुक्त बनाना है। यह समझौता जहाँ पूर्वोत्तर के खोए हुए गौरव को बहाल करेगा, वहीं प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा।’

 

01/05/2023 मन की बात के साथ मीनाक्षी लेखी ने किया जन्मोत्सव का शानदार आयोजन


 

01/05/2023 चाय की चुस्कियों संग प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘100वें मन की बात’’ सुनी गई: डॉ0 जौली

दक्षिण दिल्ली, 30 अप्रैल 2023ः आज दक्षिण दिल्ली की सबसे बड़ी गरीबों की बस्ती, संगम विहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘100वें मन की बात’’ रेडियो व टीवी पर बड़े ध्यान व चाव से सुनी गई। क्योंकि इसमें राजनीति से परे व जनताउन्मुखी मुद्दों पर भारत के नागरिकों के साथ सीधा संवाद किया गया। भाजपा नेता डॉ. जौली इस पहल को ऐतिहासिक बताया।


 

25/04/2023 संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर




 

02/04/2023 शांति और अहिंसा का संदेश देने को यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से निकाली गई 'अहिंसा रन मैराथन'




दिल्ली । देश और दुनिया में शांति और अहिंसा को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से 2 अप्रैल को यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पूर्वी दिल्ली में 'अहिंसा रन मैराथन' का आयोजन किया गया । यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के गेट नंबर 4 से आयोजित होने वाली इस 'अहिंसा रन मैराथन' की शुरुआत सुबह 6:30 बजे हुई जिसमें देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
 

23/03/2023 बसंती चोला दिवस' ​​पर केंद्रीय मंत्रियों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली । स्वयंसेवी संस्था शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएसएसडी) ने अपने अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी और आतंकवाद विरोधी और आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ (इंग्लैंड) एस. ज्योतजीत सबरवाल की देखरेख में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर 22 मार्च को 'बसंती चोला दिवस' नामक मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया। नई दिल्ली के होटल ले-मेरिडियन में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, ​​केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू प

 

09/03/2023 स्वच्छोत्सव : MoHUA ने किया महिलाओं के नेतृत्व वाले तीन सप्ताह के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

नई दिल्ली : महिलाओं का योगदान बड़े बदलाव ला सकता है। वे न केवल अपने घरों में बल्कि पूरे समाज में अनादि काल से स्वच्छता की ध्वजवाहक रही हैं। 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने महिलाओं के नेतृत्व वाले तीन सप्ताह के स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस उत्सव में स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत स्वच्छता में ‘महिलाओं की भागीदारी’ से आगे बढ़कर ‘महिलाओं के नेतृत्व’ वाली स्वच्छता को पहचानकर उसका जश्न मनाया जा रहा है। कचरा मुक्त शहरों (जीएफसी) का मिशन सफल बनाने में नेतृत्व प्रदान करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को समर्पित यह उत्सव मनाने के लिए शहरों में कई कार्यक्रमों और गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। 
 

28/02/2023 “धर्मांतरण और आरक्षण” पर दो दिवसीय परिचर्चा 4-5 मार्च को नोएडा में


नई दिल्ली। फरवरी 28, 2023। धर्मान्तरित अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए अथवा नहीं, इस विषय पर चर्चा-परिचर्चा हेतु दो दिवसीय विमर्श का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ प्रवेश चौधरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय बौद्धिक विमर्श में देश भर के विधिवेता, शिक्षाविद, शोध छात्र एवमं स्वयं सेवी संगठन  भी शामिल हो रहे है। हम सब को विदित है की यह विषय सर्वोच्च न्यायालय के विचाराधीन है। इस पर समाज की राय जानने हेतु, सरकार ने पूर्व न्यायाधीश श्री के जी बालाकृष्णन की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन भी किया है। 

 

26/02/2023 जल की स्वच्छता के साथ, मन की स्वच्छता भी आवश्यक- सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज

दिल्ली, 26 फरवरी, 2023:- आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा आज प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ यमुना छठ घाट (आई. टी. ओ.) से किया गया। इसके साथ ही सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई।


 

06/02/2023 आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने वेस्ट टू वेल्थ प्लांट विकसित करने के लिए 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली: माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने साल 2023-2024 का बजट पेश किया, जिसमें अमृतकाल के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन करने वाली सात प्राथमिकताओं या ‘सप्तऋषि’ को सूचीबद्ध किया है। इन प्राथमिकताओं में हरित विकास खंड के तहत सूचीबद्ध सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए गोबर-धन योजना के तहत 500 नए वेस्ट टू वेल्थ प्लांट्स की स्थापना का प्रस्ताव रखा। कुल 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इनमें 200 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट, 75 शहरी क्षेत्रों में, 300 समुदाय या क्लस्टर-बेस्ड प्लांटशामिल होंगे।

 

02/01/2023 वर्तमान समय की मांग है 'सेल्फ रेगुलेटेड मीडिया' : डॉ. मुरुगन

कोट्टयम, 2 जनवरी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगनbने सोमवार को भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के कोट्टयम कैंपस में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि दूरदर्शन के क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल नए कंटेंट और टेक्नोलॉजी के साथ रिलांच होने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री जोस के मणि, श्री थॉमस चाझिकदान एवं कोट्टयम कैंपस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिलकुमार वडावथूर भी उपस्थित रहे। 

डॉ. मुरुगन ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भरोसा है और हम इसे विश्वसनीय मानते हैं, लेकिन मीडिया के लिए आज एक सेल्फ रेगुलेटेड सिस्टम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं थोपना चाहती है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सभी नागरिकों को बोलने का मौलिक अधिकार

 

22/12/2022 भारतबोध की चर्चा को आगे बढ़ाएगी 'हिन्दुत्व: एक विमर्श

नई दिल्ली, 22 दिसंबर। प्रख्यात कवि, आलोचक एवं संपादक इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन सोमवार, 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित एकात्म भवन में अपराह्न 4 बजे किया जाएगा।

 

22/12/2022 ये विज्ञापन हैं या रेवड़ियाँ? -डॉ. वेदप्रताप वैदिक

दिल्ली के उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी को पत्र लिखकर मांग की है कि वह सरकारी खजाने में 97 करोड़ रु. जमा करवाए। यह वह पैसा है, जो दिल्ली की आप सरकार ने विज्ञापनों पर खर्च कर दिया है। आप पार्टी ने उप-राज्यपाल को कह दिया है कि उन्हें इस तरह की मांग करने का कोई अधिकार ही नहीं है। और यदि आम आदमी पार्टी को 97 करोड़ रु. जमा करवाने हैं तो भाजपा को 22 हजार करोड़ रु. जमा करने होंगे, कà¥

 

21/12/2022 वंदे भारतम दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम और अनेकता में एकता का मजबूत संदेश देता है: श्री ओम बिरला

संस्कृति मंत्रालय ने 19 और 20 दिसंबर को वंदे भारतम नृत्य उत्सव 2023 की दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (ग्रैंड फिनाले) का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (ग्रैंड फिनाले) में 980 नृत्य कलाकारों ने भाग लिया और इनमें से 500 नृत्य कलाकारों का गणतंत्र दिवस 2023 के दौरान 'नारी शक्ति' थीम पर एक भव्य सांस्कृतिक प्रदर्शन करने के लिए चयन किया गया है।


11/12/2022 जेएनयू में दिल्ली बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता का आयोजन, अंबेडकर कॉलेज के वरुण और मेघा ने मारी बाजी

एनसीसी एलुमनी क्लब द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट 2 दिल्ली आरटी बैटी द्वारा दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया। जेएनयू परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में एनसीसी दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल आरके माथुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को पुरस्कृत किया। कॉलेज स्तर पर छाà

 

24/09/2022 मातृभाषा की जगह नहीं ले सकती कोई भी भाषा : प्रोफेसर द्विवेदी

गुवाहाटी, 24 सितंबर।  हम अपनी मातृभाषा में सोचते हैं और उस पर हमारा स्वाभाविक अधिकार होता है। मातृभाषा में सोचने और बोलने से अभिव्यक्ति में आसानी होती है और हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ता है।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने गुवाहाटी में आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता असम विधानसभा के à¤

 

02/09/2022 20 शिक्षाविद् 38वें डॉ. एस. राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2022 से सम्मानित हुए।

अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ  एवं नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉ. एस राधाकृष्णन की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के 11, सफदरजंग रोड पर 38वें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
 

30/08/2022 माउंट आबू में चार दिवसीय 26वें राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का विधिवत शुभारंभ

आबू रोड/राजस्थान (निप्र)। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया विंग द्वारा शांतिवन में आयोजित चार दिवसीय 26वें राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।  दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण थीम के तहत समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर यह महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री और राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र

 

30/08/2022 मोदी के प्रभाव में कैसे आए कांग्रेस के ‘गुलाम‘ गुलाम नबी आजाद की बिदाई समारोह में मोदी ने दे दिए थे संकेत!


कांग्रेस के खाटी नेता गुलाम नबी कांग्रेस से त्यागपत्र देकर, अब आजाद हो चुके हैं। देश की राजनैतिक राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारों में इस बात पर शोध चल रहा है कि आखिर गुलाम नबी का कांग्रेस से मोहभंग कैसे हुआ! इतना ही नहीं वे नरेंद्र मोदी के इतने करीब कैसे आ गए।
 

07/07/2022 देवभूमि उत्तराखंड में वीर सपूत जन्मे है-गुरमीत सिंह, राज्यपाल।

देहरादून। जरा याद करो कुर्बानी के उद्देश्य को सार्थक करते हुए सम्मान एवं सलाम राष्ट्रीय फाउंडेशन ने आईआरटीडी आडिटोरियम, देहरादून में अवार्ड कार्यक्रम  2022 का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मंच पर उपस्थित थे। फाउंडेशन के अध्य

 

07/07/2022 बालटाल अमरनाथ पर श्री हनुमत सेवा संघ त्रिनगर द्वारा 27 वर्ष से भंडारा।

भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, जय बाबा बर्फानी नारे को सार्थक करते हुए सन 1995 में स्थापित श्री हनुमत सेवा संघ  त्रिनगर द्वारा 27 वर्ष से लगातार बालटाल अमरनाथ जी पर भोले बाबा की कृपा से सुंदर  भंडारा लगाया रहा है। इस वर्ष भी 30 जून 2022 से 11 अगस्त 2022 तक बालटाल अमरनाथ जी पर सुंदर भंडारे का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपए का खर्च आता है। जो आपसी सहयोग एवं सेवा भाव से बाबा की कृà

 

06/07/2022 महंगाई की मार से आम आदमी का जीना हुआ दुश्वार - बलराज कुंडू

चंडीगढ़, 6 जुलाई : जन सेवक मंच के संयोजक एवं महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह गरीब विरोधी कदम बताया है।
यहां जारी बयान में बलराज कुंडू ने कहा कि जिस ढंग से एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज एक बार फिर से ₹ 50 का भारी भरकम इजाफा किया गया है उससे पता चलता है कि वर्तमान सरकार को देश की गरीब जनता की बिलकुल भी फिक्र नहीं à¤

 

03/07/2022 पत्रकारों के तनाव प्रबंधन' पर ब्रह्माकुमारीज ने किया संगोष्ठी का आयोजन

नोएडा, 3 जुलाई। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा है कि 'स्वर्णिम भारत' के निर्माण में 'सकारात्मक मीडिया' की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को लोकमंगल और विश्व कल्याण की दिशा में कार्य करना चाहिए। अगले 25 वर्षों में हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है। प्रो. द्विवेदी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारà

 

28/06/2022 समाज और संस्कृति का विमर्श है 'शुक्रवार संवाद': प्रो. सुरेश

नई दिल्ली, 28 जून। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'शुक्रवार संवाद' का विमोचन मंगलवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) गोविंद सिंह, पुस्तक के संपादक एवं डीन छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार, डॉ. पवन कौà

 

26/06/2022 मुथू मर्ममायण उप श्री देवी मुथु मरिअम्मन मंदिर पर 49वें वार्षिक महोत्सव।

पूर्वी दिल्ली शाहदरा E4-ब्लॉक नंद नगरी  दिल्ली- मुथू मर्ममायण उप श्री देवी मुथु मरिअम्मन मंदिर पर 49वें वार्षिक वंगल महोत्सव आमंत्रण हर आम और खास जनता के लिए है इसमें कोई भी भेदभाव न करते हुए, सभी सामाजिक लोग शामिल हुए क्योंकि ईश्वर की नजर में हर इंसान बराबरी का दर्जा रखता है ऐसा इनका मानना है और आम जनता को भी इस धर्म के लोग यही शिक्षा देते हैं बिना किसी भेदभाव के मिलजुल कर कोई भी त्यौहà¤

 

23/06/2022 वरिष्ठ पत्रकार सर्वदमन पाठक नहीं रहे

नई दिल्ली,23 जून। मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार और दैनिक जागरण, भोपाल के समाचार संपादक श्री सर्वदमन पाठक के निधन पर भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री पाठक ऐसे पत्रकार थे जिनकी पारंपरिक मूल्यों में गहरी आस्था थी और उन्होंने पत्रकारिता में शुचिता का प्रतिमान स्थापित किया। उन्हà

 

02/06/2022 पर्यावरण संबंधी कानून और पर्यावरण को बचाने के उपाय पर जागरूकता अभियान।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे एवं पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत डी.एल.एस.ए. (पूर्वी व उत्तर पूर्वी) ने आद्या फाउंडेशन व उतरन फाउंडेशन के साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली के किराना चौक, दल्लूपुरा क्षेत्र में “पर्यावरण संबंधी कानून और पर्यावरण को बचाने के उपाय” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें डी.एल.एस.ए. द्वारा à¤

 

28/05/2022 पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती के पिता हाजी कलाम उद्दीन का 96 वर्ष की उम्र देहांत।

वैशाली  - ( बिहार) - करनेजी पंचायत निवासी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के असिस्टेंट कमिशनर एवं एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार एवं ओखला प्रेस क्लब चेयरमैन एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती के पिता हाजी कलाम उद्दीन का देहांत 96 वर्ष की उम्र में दिल्ली में à¤¹à¥‹ गया था । उनकी वसियत के मुताबिक़ देहांत के उपरांत उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव वैशाली जनपद के करनेजी पंचायत में हज़ारों लोगों ने नम आखà

 

24/05/2022 एनडीएमसी क्षेत्र दिल्ली जल बोर्ड से पीने योग्य पानी के अपने वैध हिस्से से वंचित

नई दिल्ली नगरपालिका à¤ªà¤°à¤¿à¤·à¤¦ (NDMC) - सदस्यश्री कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा à¤¹à¥ˆ, à¤œà¤¿à¤¸à¤®à¥‡ उन्होने  à¤à¤¨à¤¡à¥€à¤à¤®à¤¸à¥€ क्षेत्र में पानà

 

16/05/2022 पूर्व महापौर प्रति अग्रवाल ने, किया पंचतत्व उद्यान का उद्घाटन

रविवार को रोहिणी सेक्टर 15 में, स्थित हर्बल गार्डन में, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा नवनिर्मित दिल्ली में प्रथम, पंचतत्व उद्यान का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, पूर्व महापौर और निगम पार्षद  प्रीति अग्रवाल ने पंचतत्व  उद्यान का उद्घाटन किया। भाजपा में दिल्ली की सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर भी इस मौके पर उपस्थित रही तथा डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि, आज के समय में मेडिसिन प्लांट की बहुत à

 

01/08/2017 ऑस्ट्रेलिया के 21 छात्रों ने कॉरपोरेट इंटर्नशिप पूरा किया

नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय के 21 छात्रों ने मुंबई स्थित शीर्ष कंपनियों मे 21 दिनों का विशेष कॉरपोरेट इंटर्नशिप कार्यक्रम <

 

01/08/2017 अन्तराष्ट्रीय मिंजर मेले का आज 31 जुलाई 2017 को समाप्न समारोह हुआ
अन्तराष्ट्रीय मिंजर मेले का आज 31 जुलाई 2017 को समाप्न समारोह हुआ। जिसमें माननीय मुख्यमन्त्री महोदय हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि शामिल हुआ। हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी इस मेले में लगभग 34-35 सरकारी व गैर सरकारी प्रदर्शनी लगाई गई थी और इसमें प्रथम स्थान वन विभाग के प्रचार वन मण्डल की प्रदर्शनी को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर माननीय मुख्यमन्त्री महोदय ने प्

 

14/02/2017 सिर्फ 26 प्रतिशत वारदात ही सुलझा पाई दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली में वाहन चोरी की वारदातो पर कोई लगाम नहीं लग पा रही । महानगर में पार्किंग की व्यवस्था बेहतर न होने के कारण लोग मजबूरन कहीं भी गाड़ियां पार्क कर देते हैं, जहां से चोर उनकी गाड़ियां ले भागते हैं। दिल्ली पुलिस समय का अभाव बताकर इन्हें गंभीरता से नहीं लेती। तीन साल पहले तत्कालीन पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने मोबाइल से ऑन लाइन मुकदमा दर्ज करने के लिए एप जारी किया था, à¤

 

06/02/2016 जिला परिषद के 15 सदस्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल

कैथल:- नव निर्वाचित जिला परिषद के 15 सदस्य भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताते हुए चुनाव प्रभारी एवं यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल स्थित कार्यालय के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, गुहला के विधायक  कुलवंत बाजीगर, जिला भाजपा अध्यक्ष  सुभाष जवाना, राव सुरेंद्र सिंह, रणधीर गोलन, राजपाल तंवर की मî

 

06/02/2016 सट्टाखाईवाली 1830 रुपए सट्टाराशी बरामद

कैथल :- सीआईए-2 ने एक स्टोरिए को काबु कर 1830 रुपए सट्टाराशी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि थाना सदर अंतर्गत क्षेत्र में गस्त कर रहे सीआईए-2 के सिपाही प्रदीप कुमार ने हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार को सुचना दी, कि ग्योंग में एक व्यक्ति सरेआम सट्टाखाईवाली कर रहा है। एचसी प्रदीप ने त्वरित कार्रवाही कर रेड मारते हुए शुगर मिल कलोनी कैथल वासी 27 वर्षीय विè

 

06/02/2016 असामाजिक तत्व गिरफ्तार एक देशी अवैध कट्टा बरामद

कैथल :- सीआईए-1 पुलिस ने जिला हिसार वासी एक असामाजिक तत्व को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 315 बोर का एक देशी अवैध कट्टा बरामद किया है। आरोपी शनिवार को अदालत के आदेश अनुसार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा प्रथम के के एएसआई महेंद्र सिंह की टीम गस्त करते हुए जींद बाईपास नाका पर नाकाबंदी किए हुए थी। चंदाना की तर

 

06/02/2016 जाली ड्राईविंग लाईसैंस तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कैथल :- चोरीशुदा गाडिय़ों की जाली आरसी तैयार कर वाहन बेचने तथा जाली हैवी ड्राईविंग लाईसैस तैयार करने वाले शातिर जालसाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सीआईए-2 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से सैंट्रो गाड़ी बरामद कर ली गई, जबकि वारदात में प्रयुक्त कम्प्यूटर, स्कैनर, तैयारशुदा जाली डीएल व आरसी तथा उसके दुसरे साथी की गिरफ्&

 

06/02/2016 वृद्ध महिला बनी प्रेरणा, शरीर को मैडीकल रिसर्च को किया गया समर्पित

हरियाणा :- रादौर क्षेत्र में मरणोपरांत शरीर दानियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सेंकडों लोग अब तक शरीरदान का संकल्प ले चूके है। वही आज गावं राझेड़ी निवासी एक वृद्ध महिला ने मैडीकल रिसर्च के लिए अपना शरीरदान कर मरणोपरांत सराहनीय कार्य किया। इसके अलावा वृद्ध महिला की पुत्र वधुओं ने अर्थी को कंधा देकर समाज में महिलाएं पुरुषों सí

 

05/02/2016 अहमद हसन बताएं कि अगर प्रदेश में एक भी मुस्लिम बेगुनाह जेल में बंद नहीं तो कैसे बरी हो रहे बेगुनाह- रिहाई मंच

 

06/02/2016 पनपती बीमारियां, सड़ते शव
रेवाड़ी: प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री भले ही स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने को लेकर कृत संकल्प हों, लेकिन जब विभाग के अधिकारी ही सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हों तो तस्वीर क्या होगी। जी हाँ, धरातल पर आजकल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

 

05/02/2016 युवती की सौदेबाजी व दुष्कर्म के मामले में अधेड़ महिला गिरफ्तार

कैथल युवती की सौदेबाजी व दुष्कर्म के मामले में वांछित मोस्टवांटिड अधेड़ महिला को महिला पुलिस ने रोहिणी दिल्ली में रेड मारते हुए गिरफ्तार कर लिया है। महिला के खिलाफ अदालत की मार्फन ईस्तहार जारी करवाए गए थे, जिसे न्यायालय द्वारा उद्धोषित अपराधी करार दिया जा चुका था। अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड दौरान दिल्ली में घटनास्थल 

 

04/02/2016 कुंडी कनैक्शन खत्म करके बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन को सहयोग दें ग्राम वासी -मनदीप कौर

कैथल :-  एसडीएम मनदीप कौर ने ग्राम वासियों का आह्वान किया कि वे कुंडी कनैक्शन खत्म करके बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन को सहयोग दें तथा बिजली के बकाया बिलों की अदायगी करें। बिजली बिलों की नियमित अदायगी करने वाले उपभोक्ताओं को लगातार 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान बिल के साथ-साथ 5 किश्तों में अपना बकाया मूल बिजली बिल का भ&

 

04/02/2016 वारदात को अंजाम देने की नीयत से जा रहे थे बदमाश, गिरफ्तार

कैथल:- सीआईए-2 पुलिस ने गुलियाणा के पास से एक स्कार्पियों गाड़ी में सवार 4 लूटेरों को गिरफ्तार करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आरोपी कैथल की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आ रहे थे। चारों आरोपी रास्ता घेरकर 40 हजार रुपए, बीट गाड़ी, मोबाईल फोन आदी लूटने के मामले में वांछित थे, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी &

 

04/02/2016 मुआवजे को लेकर फिर धरने पर बैठे किसान

अल्टीमेटम के बावजूद सुनवाई न होने पर दिया धरना
प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
आश्वासन के बावजूद नही मिले जमीनो का उचित मुआवजा
उचित मुआवजे की मांग को लेकर पहले भी धरना दे चुके हैं किसान

26/10/2015 लिंग निर्धारण से संबंधित मुकदमों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने को स्वीकृति

कैथल:- सिविल सर्जन डा. वंदना भाटिया की अध्यक्षता में सामान्य अस्पताल में पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़ को लिंग निर्धारण से संबंधित मुकदमों की शिकायत दर्ज करवाने के लिए नोडल अधिकारी <

 

23/10/2015 डब्ल्यू.आर.एस दशहरा का नाम गोल्ड बुक्स आॅफ वल्र्ड रिकार्डस मे दर्ज, राजेश मूणत को सौंपा प्रमाण पत्र

दशानंद के वध के साथ आकर्शक आतिशबाजी और मुंबई के कलाकारों की संगीतमय् प्रस्तुती ने शमा बांधा भारत वर्ष के सबसे बडे दषहरा महोत्सव डब्ल्यू. आर.एस. कालोनी ग्राउण्ड में डाॅ. रमन सिंग, गौरी शंकर अग्रवाल, रमेश बैस, नंद कुमार साय, श्रीचंद सुंदरानी की उपस्थित में विजयादषमी का पर्व हर्षोल्लास से संपन्न असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयदषमी उत्सव &

 

14/08/2015 खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज प्रात: 9 बजे झंडा फहराकर लेंगे परेड की सलामी

कैथल :- जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्थानीय नई पुलिस लाईन के मैदान को इस समारोह के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। समारोह स्थल पर जाने वाले रास्तों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। खाद्य आपूर्ति राज्य मं&#

 

14/08/2015 किसानों को उनका हक मिलेगा- सांसद

कैथल :- राष्ट्रीय राजमार्ग 65 के बाईपास के लिये सरकार द्वारा अधिग्रहण कि जमीन के कम भाव के चलते किसानों द्वारा दिया गया धरना 26 वें दिन में तथा आमरण अनशन 12 वें दिन में प्रवेश कर गया। जिसको लेकर कई वार इस समस्या के हल के लिये बैठकों का दौर भी चला, परन्तु हल न होने के कारण अब कई दिनों से यह दौर भी बन्द है। इसी के चलते शुक्रवार को तीतरम मोड़ पर सुबह किसा

 

13/08/2015 पैंगोलीन के शिकार से किया करोडों का कारोबार

छिंदवाड़ा । वन विभाग की एसटीएफ टीम ने मिजोरम से पैंगोलीन खाल के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी को छिंदवाड़ा लाया गया। जहां पूछताछ और प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी ने छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में पैंगोलीन के शिकारियों के पास से सैकड़ो किलो खाल की खरीदी कर उसे

 

13/08/2015 पालिका परिषद् विद्यालयों के बच्चों की 'स्वच्छ भारत मिशन' पर चित्रकला प्रतियोगिता

 

13/08/2015 डेंगू को देश से पूरी तरह खत्म करना ही है उद्देश्य- महापौर

उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा आज केदारनाथ साहनी आॅडिटोरियम, सी ब्लाॅक, डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव पर निगम पार्षदों व आर डब्लू ए के सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर रविन्द्र गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली के महापौर सुभाष आर्य, पूर्वी दिल्ल

 

12/08/2015 2 हजार की रिश्वत लेते फोरमैन रंगे हाथों गिरफ्तार

उपभोक्ता की शिकायत पर पीट-पीटकर किया आरोपी को गिरफ्तार
विजिलेंस टीम में रंगे हाथो किया गिरफ्तार
बिजली निगम में कार्यरत है फोरमैन 
आरोपी को आज कोर्ट में किया जायेगा पेश
 

11/08/2015 दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ने किया चांदनी चौक एवं सदर पहाड़गंज क्षेत्र का निरीक्षण

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, प्रवीण गुप्ता ने आज चांदनी चौक एवं सदर पहाड़गंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चिकित्सा सहायता एवं जन स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष, सुरेखा गुप्ता; शहरी क्षेत्र के उपायुक्त, नेदुचेजियन; प्रमुख अभियंता, के.पी. सिंह; मुख्य अभियंता, संजय जैन; सदर पहाड़गंज क्षेत्र की अध्यक्ष, लता सोढ़ी; सदर पहाड़गंज क्षे&#

 

11/08/2015 बाहरी दिल्ली के अलीपुर में गिरा निर्माणाधीन गोदाम

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके बुड्पुर के खेतो में सैकड़ो अवैध गोदाम बन चुके है और निर्माण भी जारी है और इस गोदाम की एक मंजिल बन चुकी थी दूसरी मंजिल का लेंटर जारी था बीती रात उपर का निर्माणाधीन लेंटर नीचे आ गिरा और कई मजदूर नीचे दब गये , जिसमें दबने के कारण 15 लोग घायल हो गए। घायलो को मलबे से निकालकर नरेला के सत्यवादी रा&#

 

10/08/2015 भारत छोडो आंदोलन की 73 वीं सालगिरह पर शहीदों को श्रद्धासुमन

दिल्ली- लवर्स आॅफ इंडिया के तत्वावधान में आज बरवाला, रोहिणी में भारत छोडो आंदोलन की 73 वीं सालगिरह के अवसर पर स्वतंत्रता आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। अपने संबोधन में लवर्स आॅफ इंडिया के अध्यक्ष दयानंद वत्स ने कहा कि देष की आजादी की लडाई में महात्मा गांधी, लाल बहादुर षास्त

 

28/05/2015 हरियाणा में करीब तीन हजार कॉलोनियों में होगा फार्मूले के तहत काम

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में करीब तीन हजार कॉलोनियों को चिन्हित किया है, जिन्हें नियमित करने के लिए एक फार्मूले के तहत काम किया जा रहा है। जिससे इनमें बिजली, सड़क, सीवर व पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का रास्ता साफ होगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यह मह&#

 

06/05/2015 दुकान का ताला और शटर तोड़कर की चोरी

साउथ ईस्ट दिल्ली में फिर टूटा एक दुकान का ताला और शटर। चोर कार में आये और दुकान के अंदर चोरी कर ले गये। लेकिन वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। शाहीन बाग़ इलाके में हुए इस वारदात के बाद जामिया थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

घटना मंगलवार सुबह लगभग पौने चार बजे की है जब चोरो ने आकर पहले रेकी की फिर दु

 

06/05/2015 खम्‍बे को लेकर हुए विवाद में कांस्‍टेबल समेत दो की हत्‍या

बिजली के खम्‍बे को लगाने के लिए हुए विवाद में दिल्‍ली पुलिस के कांस्‍टेबल समेत दो लोगो की धारधार हथियारो से हत्‍या कर दी गई। यह धटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव में हुई। हत्‍या का आरोपी भीमा और उसके परिवार के सदस्‍य घटना के बाद से ही फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुर

 

05/05/2015 तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के कंझावाला थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार वेगन आर कार संतुलन बिगडऩे के कारण से पेड़ से जा टकराई। जिससे कार चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को किसी राहगिर ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।पì

 

05/05/2015 अधेड़ को रेल की पटरी पर शौच के लिए जाना पड़ा मंहगा


 

05/05/2015 पुजारी की सड़क हादसे में मौत


 

05/05/2015 आत्महत्या करने से पहले की पूजा-पाठ


 

05/05/2015 बुजुर्ग ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

 

05/05/2015 सड़क पर दौड़ती कार में हैवानियत,युवती की हालत गंभीर

 

05/05/2015 ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां,एक महिला को लगी गोली

मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके के पलसों गाॅव मे ग्राम समाज की जमीन पर अवैेध कब्जे को लेकर दो पक्षो मे जमकर विवाद हो गया । इस विवाद मे तीन महिलाये गंभीर रूप से घायल हो गयी । घायलो मे एक महिला को गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅच गयी ।इस घटना के बाद गाॅव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । गोवर्धन इलाè

 

05/05/2015 मानसिक रूप से पीड़ित के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने किया रैप

पूर्वी दिल्ली के गाँधी नगर इलाके में मानसिक रूप से पीड़ित महिला से एक अधेड़ आदमी ने किया रेप

बच्ची ने बचाई अपनी माँ की जान आरोपी पुलिस की हिरासत में

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

पूर्वी दिल्ली के गा&

 

04/05/2015 कस्तूरी राम कॉलेज ने किया स्वच्छता अभियान का आयोजन

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कस्तूरी राम काॅलेज आॅफ हायर एजूकेशन (गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा खामपुर गांव, नरेला में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय " सम्पूर्ण स्वच्छता जागरूकता अभियान" का आयोजन किया गया। इस अभियान के चë

 

04/05/2015 मीट व्यापारी की हत्या करने वाले गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर इलाके में हुई मीट व्यापारी फैजान की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है .पुलिस ने हत्या के आरोप में  मीट व्यापारी और उसके रिस्ते के भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक व्यापार में एक दुसरे से आगे बढ़ने की होड़ में फैजान की हत्या की गयी थी,पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी और पिस्टल भी बरामद कì

 

04/05/2015 नेपाल भूकम्प पीडितो की मदद के लिए लगाया रक्तदान शिविर

जगाधरी में वाल्मीकि समुदाय ने नेपाल में आए भूकंप पीड़ित लोगो की सहयता के लिए जगाधरी के वाल्मीकि समुदाय के लोगो ने रक्तदान शिवर का आयोजन किया जिसके मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल थे, उन्होंने कहा कि जो त्रासदी नेपाल में आई है इस त्रासदी में जो लोग घयाल हुए है उन लोगों को रक्त की बहुत जरूरत है जो इस रक्तदान शिवर 

 

04/05/2015 लड़की को बंधक बनाकर किया रैप

थाना बाबुगड के गाँव दयानतपुर में शादी के संगीत कार्यक्रम में सरकारी स्कुल की टीचर अपनी ७ क्लास  की नाबालिग लडकी को अपने साथ ले जा रही थी लडकी पीछे चल रही थी तभी गाँव के ही दो लडको ने अँधेरे का फायदा उठा कर लडकी का मुह दबा कर एक कमरे में ले गये और बंधक बनाकर दोनों लडको ने लडकी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और लडकी के साथ बलात

 

04/05/2015 बारातियों से भरा वाहन पलटा, 13 घायल

 

04/05/2015 मोबाइल पर बात करते हुए छत से गिरे युवक की मौत

जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दीक्षितपुरा निवासी एक युवक को रात पौने 1 बजे के करीब घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

जांच 

 

04/05/2015 आंकड़ा 10 करोड़ पार, अल्पसंख्यकों के लिए बेकरार भाजपा

नई दिल्ली । 30 अप्रैल को समाप्त हुए भाजपा के सदस्यता अभियान में दस करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने की आधिकारिक घोषणा कर चुकी भाजपा अल्पसंख्यकों की पार्टी से दूरी को लेकर अब भी चिंता में है। भाजपा सूत्रों के अनुसार भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व इस बात से परेशान है कि अल्पसंख्यकों को भाजपा के पाले में लाने के प्रधानमंत्री के तमा

 

04/05/2015 भारत की मांग स्वीकार, यूएन में उठेगा लखवी का मुद्दा

नई दिल्ली । यूनाईटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) ने भारत को आश्वासन दिया है कि वो 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई के मुद्दे को अपनी अगली बैठक में उठाएगा। इससे पहले लखवी की रिहाई के मामले में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप की मांग की थी। भारत का कहना था कि घ्सा अंतरराष्ट्रीय निकाय के म

 

04/05/2015 पत्रकारों ने दिया सीएम को 72 घंटे का समय
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहने वाली मीडिया को कमज़ोर करने की चाल चली जा रही है। हाल ही का मामला दिल्ली का है। दिल्ली में 2 पत्रकार एक राजपुरा रोड़ में स्थित सरकारी स्कूल में विक्लांग बच्चों के उपर स्टोरी करने पहुंचे तो स्कूल के एक अध्यापक ने उनके साथ बदसलुकी की साथ ही साथ गाली गलौच और धमकी दी कि तुम जैसे पत्रकार 36 आते हैं। और उन पत्रकारों का विसीटिं&

 

04/05/2015 नहीं होगा रेलवे का निजीकरण:सुरेश प्रभु

नई दिल्ली । सरकारी समिति की सिफारिश के बावजूद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के निजीकरण की बात को नकारा दिया है। उन्होंने कहा कि यह बातें वो लोग कर रहे हैं जो रेलवे में किसी प्रकार का बदलाव नहीं चाहते । प्रभु ने कहा कि निजीकरण की धारणा भ्रामक संकेत देती है और इसमें किसी उद्यम का मालिकाना हक किसी दूसरी इकाई या प्रबंधन को हस्&#

 

04/05/2015 जनप्रितिनिधि की आवाज जनता की आवाज- सांसद रतन लाल

अम्बाला संसदीय क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया ने यमुनानगर जिला सचिवालय के सभागार में  अधिकारियों को कहा कि अधिकारियों को जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज सुननी चाहिए। कटारिया रविवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की

 

04/05/2015 बिना जांचे mcd की टीम ने माकन किया सील

साउथ ईस्ट दिल्ली के तुग़लकाबाद इलाके में m.c.d ने सिलिंग करते समय मकान को बिना जाँचे सील कर डाला । जिसके चलते मकान में तीन महिलाओ समेत 8 लोग बंद हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने mcd की मदद से सील खुलबाकर दुबारा सील लगाई।

ये मामला है तुग़लकाबाद एक्सटेंशन 465/13 स्तिथ एक मकान को mcd की टीम ने लापरवाही से सील तो कर दिया लेकिन यह नहीं जांच

 

04/05/2015 रोडरेज में पुलिस कांस्टेबल की हुई पिटाई


 

03/05/2015 मोगा छेड़खानी केस- पीड़ित का पिता हुआ पोस्टमार्टम के लिए राजी

मोगा (पंजाब)-बुधवार को मोगा में चलती बस में हुई छेड़खानी के बाद मां और बेटी को नीचे फेंक देने के मामले में मारी गई किशोरी के परिवार ने तब तक उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था जब तक प्रशासन मुआवजे और इस परिवहन कंपनी का परमिट रद्द करने की मांग पूरा नहीं करता, लेकिन आज चलती बस में छेड़छाड़ और फिर बस से बाहर फेंके जाने की घटना में मारी ग

 

03/05/2015 दुकान के शटर को काटते वक्त फटा गैस पंप

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के 19 ब्लाक के दुर्गा मार्केट में राशन के गोदाम में चोर बड़े ही आराम से रेकी करके गोदाम के शटर को गैस कटर से काट रहे थे की तभी चोरो का गैस पंप फट गया जिसके चलते गोदाम में ज़बरदस्त आग लग गई..चोर तो मौके से फरार हो गये लेकिन गोदाम और आस पास की दुकाने जलकर खाक हो गयी..फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस और क्राइम की टीम आस प

 

03/05/2015 व्यक्ति की मौत अस्पताल में पर परिजनों का हंगामा

राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक मैक्स अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा है। इलाज करने आए परिवार का आरोप है की अस्पताल प्रशासन ने मरीज को एडमिट कराने में घंटा भर वक़्त लगा दिया जिसकी वजह से इलाज के आभाव में शख्स की मौत हो गयी। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा की सुचना मिलते ही भारì

 

03/05/2015 हरियाणा की और से नेपाल भेजी गई राहत सामग्री

नेपाल में भूकम्प के आने के आने के बाद लोगो वहां के लोगो की ज़िंदगी पूरी तरह तबाह हो गई, इस दुःख की घड़ी में नेपाल भूकम्प पीडितो की मदद की लिए भारत सबसे आगे रहा है, भारत की जवानो ने मलबे में दबे लोगो को जल्द से जल्द बाहर निकाला और समय रहते हजारों लोगो की जान बचाई, ऐसे में भारत के कई राज्यों ने नेपाल में भूकम्प पीडितो के लिए रहत सामग्री भेजने

 

03/05/2015 बेवजह बिजली काटी तो सस्पेंड: प्रमुख सचिव

 

03/05/2015 गन्ने की तरह निचोड़ते हैं राजनीति में: अरूण

खरगौन । राजनीति जलालत है। बेहतरीन कलाकारों को राजनीति में गन्नेव की तरह निचोड़कर फेंक दिया जाता है। राजनीति करने वालों को उनका क्षेत्र मुबारक। हम कलाकार है और समाज में हमारी अलग भूमिका है। मध्यप्रदेश में आकर उम्र बढ़ जाती है।

यह बात फिल्मी कलाकार अरुण बख्शी ने मीडिया से विशेष चर्चा म

 

03/05/2015 किसानों के लिए नई बीमा योजना लाएगी सरकार

बांदा । सरकार जल्द किसानों के लिए आमदनी फसल बीमा योजना ला रही है। इसमें किसान की आमदनी का मानक निर्धारित कर बीमा किया जाएगा। नुकसान होने पर उन्हें पूरी आमदनी का क्लेम मिलेगा। यह बात केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक किसान के सवाल का जवाब देते हुए कही। वे उप्र के बांदा जिला मुख्यालय स्थित रायफल क्लब मैदान

 

03/05/2015 दिग्विजय सिंह को भरोसा नहीं, न्यायालय का अपमान कर रहे है- नंदकुमार

इंदौर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान पार्टी के महासंपर्क अभियान की जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए सीधे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधने लगे। चौहान ने व्यापमं घोटाले पर दिग्जिवय सिंह को जालसाजी कर हलकट राजनीति करने का आरोप लगाया।


03/05/2015 पुलिस अधिकारी कार्यवाही के लिये स्वतंत्र

भोपाल । गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश में पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये फ्री-हेण्ड दिया गया है। किसी भी प्रकार के दबाव और झिझक की अधिकारियों को जरूरत नहीं है। आम जनता में पुलिस की अच्छी छवि बने, आमजन सुरक्षित रहें और महसूस भी करें। अपराधियों में पु&

 

03/05/2015 तब इंटरनेट से नहीं मिलेगा एक भी डाटा

नई दिल्ली । जिस तरह इंटरनेट पर दबाव बढता जा रहा है, उसे देखते हुए वो दिन दूर नहीं जब इंटरनेट के इस्तेमाल पर शायद एक भी डाटा नहीं मिल पाए। वैज्ञानिकों का मानना है कि आठ साल बाद ऐसी स्थिति आ सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, इंटरनेट की डाउनलोडिंग स्पीड अब और नहीं बढ़ाई जा सकती।


03/05/2015 विश्वास है तो सब है: आचार्य महेन्द्र शर्मा

प्रश्र : आपका ज्योतिष विद्या और पूर्वजन्म में लोगों को ले जाना एक साथ दो कार्यों का ज्ञान होना। कैसे संभव हो पाया आपके लिए। और आपका इस तरफ आना कैसे हुआ?
 

03/05/2015 कांग्रेस ने सदस्यता अभियान में लगायी ताकत

 

03/05/2015 एक और किसान ने की खुदकुशी

फतेहपुर जनपद में किसानो की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीते चौबीस घंटो में दो किसानो ने फ़ाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । पहला मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र का और दूसरा थरियांव थाना क्षेत्र का है ।एक किसान ने इस लिए फाँसी लगी ली क्योकि उसकी खेत में खडी गेंहू की फसल पुरी तरह से सड़ गई जिसकी वजह से हताश किसान न&#

 

03/05/2015 मीरां साहब के उर्स का आगाज 6 से, आज चढ़ेगा झंडा

अजमेर(कलसी)। तारागढ़ स्थित हजरत मीरां साहिब का तीन दिवसीय उर्स 6 मई को शुरु होगा। झंडे की रस्म 3 मई को होगी। रविवार को पंजाब हाऊस से झंडे का जुलूस शुरु होगा। जुलूस के साथ कव्वालियां पेश की जाएंगी। जुलूस हजरत मीरां साहिब की दरगाह पहुंचेगा और बुलन्द दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म होगी। 6 मई को गुस्ल की रस्म होगी। इसके बाद हजरत खुद्दाम के ह

 

03/05/2015 हर्ष विहार थाने में हुई आर डब्ल्यू ए की मीटिंग

हर्ष विहार पुलिस स्टेशन में 27 आर डब्ल्यू ए की मीटिंग हुई, इस मीटिंग में जनता की तरफ से करीब 450 लोग उपस्थित रहे, मीटिेंग में पूर्वी जिला के डीससीपी वीनू बंसल और एड.डीसीपी राजेंद्र सागर दोनों उपस्थित रहे, हर्ष विहार थाने में कुल 27 आर डब्ल्यू ए है इस मीटिंग में सभी अार डब्ल्यू ए के सदस्यों ने भाग लिया , मीटिंग में आर डब्ल्यू ए थाना हर&#

 

02/05/2015 हरियाणा की तरफ से भेजी गई नेपाल में राहत सामग्री

 

02/05/2015 मेरा मंत्री पद भी किसानो से छोटा-ओम प्रकाश धनखड़

 

02/05/2015 हरियाणा के सभी पुलिस थानो में बनेंगे स्वागत कक्ष

 

02/05/2015 हरियाणा ने की नेपाल भूकम्प पीडितो की मदद

पडोसी देश नेपाल में आये भूकम्प पीडितो की मादा के लिए हरियाणा भी पीछे नहीं रहा, हरियाणा ने नेपाल भूकंप पीडितों की सहायता के लिए अब तक 20 ट्रकों में राहत सामग्री को भेजा गया है, जिसमें 63603 कंबल, 3500 टैंट, 1000 गद्दे, 1000 छत्तरियां,  जरूरी दवाइयां और तरपाल इत्यादि भेजे गए हैं। यह राहत सामग्री पोखरा एयर पोर्ट से वायु सेना के अधिकारियों द्वारा  दूरदराज के क्&#

 

02/05/2015 रोहिणी सैक्टर -9 में नगर निगम वातानुकूलित सामुदायिक भवन का शिलांयास

 

02/05/2015 लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 को पुलिस ने धरा

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुवे सरया और शैम्पू से लदे दो ट्रक , चाकू , तमंचा, मोबाईल, और नकदी बरामद की है । एसपी हापुड़ ने बाबूगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को पांच-पांच हजार रूपये का इनाम दिया है ।

हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ पुलिस क्राइम ब

 

02/05/2015 उत्तर प्रदेश की मेडिकल कॉलेज की नर्स के साथ फिर हुई छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना छेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में ओटी में तैनात नर्स शमा ( काल्पनिक नाम ) के साथ उसके सहयोगी वार्डबॉय रेहमान  निवासी  मेरठ ने छेड़छाड़ कर दी आप को बता दें की पीड़ित ने जब इस घटना की शिकायत प्रिंसिपल से की तो अस्पताल की बदनामी के डर से अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबा कर आरोपी को अस्पताल से नि

 

02/05/2015 हरियाणा में बच्चे के जन्म लेने पर ही बन जायेगा आधार कार्ड

 

02/05/2015 सुशासन के लिए भाजपा ने तेजी से कार्य किये- मुख्यमंत्री हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के लोगों को सुशासन बनाने की दृष्टि से लागू किये गए कार्यो को हरियाणा की वर्तमान सरकार ने तेजी से बढ़ाने के लिय कार्य किये है। इस प्रकार हरियाणा सरकारी विभागों सहित नागरिक केन्द्रित सेवाओं में ई-प्रशासन को बड़े पैमाने पर लागू कर देश का अग्रणीय राज

 

02/05/2015 विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुुज्जर ने कृषि मंत्री का किया समर्थन

किसानों के मामले में कृषि मंत्री के दिए गए ब्यान पर विपक्षी पार्टिया इस मामले में विरोध कर रही है तो वही शुक्ररवार को यमुनानगर में विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुुज्जर ने इस पूरे मामले में कृषि मंत्री का समर्थन करते हुए कहा है कि ओपी धनखड ऐसा कहने वाले कोई पहले व्यक्ति नही है बल्कि हमारे धर्म ग्रंथ भी यही कहते है कि आत्महत्या क

 

02/05/2015 रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचाकी मांग रहे सेवा विस्तार

 

02/05/2015 पंजाब सरकार के खिलाफ दिल्ली में हुआ विरोध प्रर्दशन

 

02/05/2015 भाजपा किसानों के साथ चट्टान की तरह-बीजेपी सांसद रतन लाल

यमुनानगर में अम्बाला लोकसभा के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेतृत्व में चट्टान की तरह से किसानों के साथ है। कटारिया शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजा वितरण सम

 

02/05/2015 दो दिन रेल में घुमने से कोई किसानों का हमदर्द नहीं बन सकता-चौ. बीरेंद्र सिंह

 

02/05/2015 शिक्षा का सही अर्थ है संस्कार

सरस्वती शिशु मंदिरों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है साक्षरता प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों की कमी नहीं है परंतु शिक्षा का सही अर्थ संस्कार ही है जो सरस्वती शिशु मंदिर जैसे शिक्षण संस्थानों में प्रदान किये  जाते है । जीवन में अनुुशासन और सदाचरण की नींव त्यागी आचार्याे के माध्यम से विद्यार्थियो

 

30/04/2015 सीमा सुरक्षा बल ने किया स्वर्ण जयंती अकादमिक संगोष्ठी का आयोजन

नई दिल्ली । जैसा कि विदित है, वर्ष 2015 को सीमा सुरक्षा बल "स्वर्ण जयंती" वर्ष के रूप में मना रहा है और इस सिलसिले में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन कर रहा है।ऐसे ही महत्वपूर्ण आयोजनों की कड़ी में सीमा सुरक्षा बल द्वारा गुरूवार को 'इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर, नई दिल्ली' में एक अकादमिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
 

30/04/2015 पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 50 कर्मचारी सेवानिवृत्त

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 50 निगमकर्मी सेवानिवृत्त हुए। उद्योग सदन में आयोजित एक सादे समारोह में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त-। पवन कुमार शर्मा ने सेवानिवृत्त हो रहे निगमकर्मियों को आज टर्मिनल बैनेफिट्स प्रदान कियेे। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ-साê

 

30/04/2015 नारनौल व पानीपत में सैनिकों की होगी भर्ती : राव इंद्रजीत

नई दिल्ली - केंद्रीय योजना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एंव रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि हरियाणा के नारनौल में 11 से 20 जुलाई  व पानीपत में 1 नवंबर से 10 नवंबर तक सैनिक भर्ती रैली का आयोजन रक्षा विभाग की ओर से किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले महीनों पानीपत के समालखा व नारनौल में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ग्रामीणो&#

 

30/04/2015 22 अप्रैल को कमरे मई मिली थी युवक की लाश अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ़्तारी

दिल्ली पुलिस हाय हाय औरतों और छात्रों की ये नाराजगी का कारण दिल्ली पुलिस है। एक युवक की हत्या को लेकर ये सारा हंगामा हुआ है।छात्रों और महिलाओं का आरोप है कि 22 अप्रैल को एक युवक की लाश कमरे में मिली थी। लाश काफी दिनों पुरानी थी, बच्चों को खेलते वक्त बदबू के कारण इस लाश का पता लगा। लाश की हालत ईतनी बुरी थी कि उसे पहचान पाना काफी मुश्किल था। लिह&#

 

30/04/2015 रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल इंसानियत और नैतिकता दोनों के खिलाफ

हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा रोडवेज कर्मचारियों द्वारा 'सड़क सुरक्षा अधिनियम' के विरोध में की जा रही हड़ताल इंसानियत और नैतिकता दोनों के खिलाफ है, इसलिए इस मामले पर हडताल का कोई औचित्य नही बनता है।

     काम्बोज ने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति

 

30/04/2015 सभी स्कूलों में लड़के लड़कियों के लिए बनेंगे अलग शौचालय

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि आगामी जून महीने तक हरियाणा के तमाम स्कूलों में लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएंगे। राज्य सरकार स्वच्छता को प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने जा रही है।

        मुख्यमंत्री ने यह जानकारी नई दिल्ली में आ

 

30/04/2015 आत्महत्याएं दुखद, मैं भी किसान का बेटा- ओमप्रकाश धनखड़

हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीरता मात्र मेरी राजनीति नहीं, बल्कि मेरे जीवन की प्राथमिकता है।
     धनखड़ आज यहां हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और एक दशक से देश भर में किसानोें के मध्य सक्रिय ह&#

 

30/04/2015 2 मई से नवजात शिशुओं का आधार लिंक जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा सात दिन के अन्दर

हरियाणा में आगामी 2 मई से राज्य के सभी नवजात शिशुओं का आधार लिंक जन्म प्रमाण पत्र होगा, जो सात दिन के अन्दर-अन्दर जारी कर दिया जाएगा। इस दूरदर्शी एवं कल्याणकारी कदम की कल्पना मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है। इससे सभी कल्याणकारी और स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाआें की निगरानी हो पाएगी और बच्चों की ट्रैकिंग, टीकाकर

 

30/04/2015 सतीश उपाध्याय ने किया शाहदरा के नंद विहार में मिनी स्टेडियम का शिलांयास

दिल्ली प्रदेश भाजपा, अध्यक्ष,सतीश उपाध्याय ने आज शाहदरा (उत्तरी) वार्ड संख्या- 241 के नंद विहार में निगम विद्यालय के मिनी स्टेडियम का शिलांयास किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद, मनोज तिवारी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता, क्षेत्रीय निगम पार्षद, स्वाति गुप्ता ने की। इस अवसर पर सदन के नेता, राम नारायण दूबे; शाहदरा (उत

 

30/04/2015 मैं ग्वालियर से आ गया, तुम यहां रहकर भी नहीं आ सके

मुरैना । मैं ग्वालियर से मुरैना 10 बजे आ गया और तुम मुरैना में रहते हुए दरबार में नहीं आ सके। ऐसे ही काम करोगे तो क्राइम कंट्रोल कैसे होगा। यह तीखी बातें आईजी आरएस मीणा ने शहर कोतवाली में सीएसपी मंजीत सिंह चावला से कही।

चावला पुलिस दरबार में नहीं पहुंच सके थे। आईजी

 

30/04/2015 सेना भर्ती से लौटने वालों के लिए तीन दिन चलेगी स्पेाशल ट्रेन

ग्वालियर । ग्वालियर के मेला ग्राउंड में पिछले साल नवंबर माह में आयोजित सेना भर्ती रैली में रेलवे स्टेशन पर हुए भारी उपद्रव से सबक लेते हुए रेलवे ने छतरपुर में सेना भर्ती रैली से लौट रहे युवकों के लिए ग्वालियर से भिंड तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन बुधवार से सुबह के समय चलेगी।


30/04/2015 तीन साल में चीन के बराबर होगा इंटरनेट कनेक्शन

 

30/04/2015 जाति पूछने पर सलमान खान ने कहा, इंडियन हूं

जोधपुर । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बुधवार को जोधपुर की अदालत में पेश हुए। यहां उनका बयान दर्ज किया गया। सलमान खान को आर्म्स ऐक्ट के तहत दर्ज एक केस में आज कोर्ट में पेश होना था। पिछली तारीख में नहीं पेश हो पाने के लिए उन्हों ने अपनी बहन अलवीरा के हाथ से कोर्ट में माफीनामा भेजवा दिया था।

&

 

30/04/2015 पांच साल और बढ़े पासपोर्ट अवधि: मोनिका की मांग

 

30/04/2015 व्यापमं ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करेगा एक हजार नये कियोस्क

भोपाल । व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) आवेदकों की सुविधा के लिये ग्रामीण क्षेत्र में 1000 नये कियोस्क स्थापित करेगा। तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि इससे आवेदकों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न परीक्षाओं के फार्म भरने की सुविधा मिलेगी। साथ ही अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी भì

 

30/04/2015 यमुनानगर में देखने को मिला तेज़ रफ़्तार कार का कहर

हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार को थाना शहर यमुनानगर के नजदीक एक तेज रफ़्तार से आ रही कार ने बाइक सवार दो युवको को गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायलो को राहगीरों ने उठा कर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, घायलो की हालत घम्भीर लेकिन खतरे से बाहर है पुलिस का कहना हे की वह लापरवाही करने वालो के सख्त खिलाफ है पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद ही कोई कार्&#

 

30/04/2015 खुले में कूड़ा जलाने पर भरना पड़ेगा 5 हजार का जुर्माना: एनजीटी

नई दिल्ली । दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अब खुले में कूड़ा या प्लास्टिक जलाने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने अहम कदम उठाते हुए मंगलवार को इसकी घोषणा की।

एनजीटी इससे &

 

30/04/2015 हर वारदात के पीछे नाइट्रावेट और नशा

डिप्रेशन दूर करने, खांसी ठीक करने और नींद की गोलियों को शराब के साथ कॉकटेल बनाकर नशा करने की बढ़ती प्रवृत्ति अब खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। नशे के बाद चाकू लहराते बदमाश राह 

 

30/04/2015 फर्जी डॉक्टरों पर कॉलेज ने बर्बाद किए 3 अरब रुपए

ग्वालियर  पीएमटी फर्जीवाड़े ने मेधावी छात्रों का मौका ही नहीं छीना है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को भी प्रभावित किया है। 2006 से चल रहे फर्जीवाड़े में 135 ऐसे छात्र सामने आए हैं जिन्होंने फर्जी तरीके से गजराराजा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया और फिर डॉक्टर बनने की बजाय पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।

 

30/04/2015 ट्विटर पर विश्व नेताओं में तीसरे स्थान पर मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता है, वहीं सुषमा स्वराज विश्व के उन विदेश मंत्रियों में हैं, जिन्हें ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यह जानकारी एक अध्ययन से सामने आई है।


30/04/2015 हरियाणा रोडवेज की हड़ताल में यूनियन व किरमारा की यूनियन ने किया किनारा

गुरूवार को देश व्यापी हडताल को लेकर यमुनानगर में हरियाणा रोडवेज की यूनियनों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सर्वकर्मचारी संघ व महासंघ ने जहां हडताल में शामिल होने का निर्णय लिया है वही आल हरियाणा रोडवेज यूनियन व किरमारा की यूनियन ने हडताल से किनारा कर लिया है। हडताल को लेकर यूनियनों के दो धडों में बंट जाने के कारण कर्मच

 

30/04/2015 कम्पनी के नाम का प्रयोग कर बना रहा था डुप्लीकेट एचपी टोनर

 

30/04/2015 किसान ही करते हैं आत्महत्या, उद्योगपति क्यों नहीं ?


सिवनी । देश  में हर 40 मिनिट में एक किसान आत्महत्या कर रहा है। पिछले एक साल में करीब 13 हजार किसानों ने आत्महत्या की, किसान परिवारों के करीब 70 हजार सदस्य अनाथ और बर्बाद हो गये। भाजपा और प्रधान मंत्री मोदी की किसान विरोधी नीति से देश के करोड़ों किसान थर थर कांप रहे हैं। किसान ही कर रहे हैं ‘आत्महत्या’ करोड़ों के कर्जदार उद्योगपति क्यों न&#

 

30/04/2015 तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

एक बार फिर से तेज रफ़्तार ने अपना कहर दिखाया है। दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया । चस्मादिदो की माने तो युवक बाइक से जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी । युवक ट्रक  के पिछले टायर के बिच में फस गया । युवक की मोके पर ही मौत हो गइ। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुं

 

30/04/2015 इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने ओपी धनकड़ पर साधा निशाना

हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने ओपी धनकड़ के किसान विरोधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री लगातार किसानों के जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रहे हैं। ओपी धनकड़ ने आखिर में बीजेपी के चेहरे से नकाब उतार दिया और बीजेपी की किसान विरोधी छवि उजागर हो गई। उन्होंने बीजेपी की तुलना कांग्रेस के कार्यकाल से करत

 

28/04/2015 नेपाल भूकंप त्रासदी पीडितो के लिए हरियाणा से की राहत सामग्री रवाना

 

28/04/2015 हरियाणा रोडवेज हड़ताल में कडी हो सुरक्षा व्यवस्था-पुलिस महानिदेशक यशपाल

 

28/04/2015 किसानो से मिलने के लिए जनरल डिब्बे में बैठकर गए राहुल गांधी

नई दिल्ली: लगभग दो महीने छुट्टियों से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। केदारनाथ यात्रा पर जाने के बाद अब राहुल गांधी पंजाब के किसानों से मिलने जा रहे हैं। खास बात ये है कि राहुल गांधी इस बार अपने सुरक्षा के काफिले से अलग हटकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर रहे हैं। राहुल गांधी का स

 

28/04/2015 जल्द से जल्द मिलेंगे किसानो को चैक-कैप्टन अभिमन्यु

 

28/04/2015 हरियाणा में लड़कियों के लिए खुलेंगे विद्यालय

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने, विशेषकर लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए आज नई पहल करते हुए जिले में 19 नये प्राथमिक विद्यालय खोलने, 50 विद्यालयों को अपग्रेड करने तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध दो नए मेवात मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय लि&#

 

28/04/2015 नवनिर्वाचित महापौर ने पहले ही दिन दिल्ली की जनता को गुमराह किया- मुकेश गोयल

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मुकेश गोयल ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा (अप्रैल-2015) में नवनिर्वाचित महापौर रविन्द्र गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार व सफाई व्यवस्था की शिकायत व सूचना हेतु प्रारंभ की गई हैल्पलाईन सेवा को बोगस एवं जल्दबाजी बताया। उन्होंने महापौर पर जल्दबाजी और उतावलेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि इस हेल्पलाइन कí

 

28/04/2015 रमन सिंह कारपोरेट घरानों के मुख्यमंत्री है: भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री के पास गरीबों के लिये समय नहीं है

 

28/04/2015 गेंहू के रख रखाव की नहीं कोई व्यवस्था, मंडी में रात भर बारिश में भीगा

 

28/04/2015 मई में लांच होगी टाटा की जेन एक्स नैनो, बुकिंग शुरू

नई दिल्ली । पिछले साल टाटा मोटर्स ने बेहद ही जरूरी कदम उठाते हुए नैनो में पावर स्टीयरिंग जोड़ी थी। इस साल जेनएक्स नैनो की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी आगे की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहती है। हमारी सहयोगी वेबसाइट जिगवील्स के सूत्रों के मुताबिक टाटा की नई जेनएक्स नैनो मई में लॉन्च हो सकती है।

टाटा की तरफ ì

 

28/04/2015 मुंबई में भी बंद हो सकती ब्रैंडेड दूध की बिक्री

मुंबई । अगले महीने यानी मई से हो सकता है कि मुंबई के लोग भी अपने आस-पास की दुकानों पर ब्रैंडेड दूध गोकुल, महानंदा, अमूल, मदर डेयरी और वारणां नहीं ले पाएंगे। ठाणे में पहले से ही इन 5 ब्रैंड के दूध की बिक्री बंद है। इन कंपनियों द्वारा रिटेलर्स को मिलने वाले è

 

28/04/2015 हम भी बन जायेंगे गजेन्द्र

औंकारेश्वर । हम हमारा अधिकार मांग रहे हैं... मेरी जमीन पर मूंग की फसल बोई थी, यहां पानी भर दिया है। अब मैं क्या करुं कुछ समझ में नहीं आ रहा। कुछ दिन और पानी में रहे तो हम भी गजेंद्र हो जाएंगे।

यह दर्द भरी बात घोघलगांव जल सत्याग्रह के 16वें दिन आंदोलनकारी रमेश कड़वाजी ने कही। उन्होंन

 

28/04/2015 राज्यों के साथ मिलकर बनाएंगे नई शिक्षा नीति

नई दिल्ली । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देश में संविधान की मर्यादा के भीतर ही शिक्षा दिए जाने का भरोसा दिया है। उन्होंने शिक्षा का भगवाकरण करने के आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही नई शिक्षा नीति बनाने में राज्यों से भागीदारी करने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि सब मिलकर देश की तकदीर लिखेंगे।

 

28/04/2015 वाटर पार्क के महिला चेंजिंग रूम में कैमरा

कोलकता । महानगर के राजारहाट स्थित ष्एक्वाटिकाष् वाटर पार्क के महिला चेंजिंग रूम में रविवार को गुप्त कैमरा मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक्वाटिका के एक मैनेजर व दो कर्मचारी हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिन्हा से जानकारी के बाद तीनों को रविवार रात गिरफ्तार किया गया ह

 

28/04/2015 एचडीएफसी बैंक देगा 10 सेकंड में लोन

नई दिल्ली । अब आपको सिर्फ 10 सेकंड में लोन मिल जाएगा। अगले तीन हफ्ते में एचडीएफसी बैंक यह सुविधा अपने उपभोक्ता ओं को देने जा रहा है। ऐसा बाजार में बढ़ती प्रतिस्पयर्धा और निजी बैंकिंग के क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक कर रहा है।

अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के

 

28/04/2015 जघन्य अपराधों के आधार पर थानों को चार श्रेणी में बाँटा जायेगा

भोपाल । गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश के थानों को जघन्य अपराधों के रिकार्ड के आधार पर चार श्रेणी में बाँटा जायेगा। इनमें ऐसे थाने, जहाँ क्राइम जीरो है और ऐसे थाने जहाँ सर्वाधिक है, उनके बीच विभाजन होगा।

इस आधार पर ऐसे अपराधों को रोकने की रण

 

28/04/2015 राहुल गांधी अब निकालेंगे किसान पदयात्रा

नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसान पदयात्रा निकालेंगे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की जनता के बीच पहुंच बनाने की व्यापक योजना का मकसद किसानों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और पार्टी के आधार को मजबूती देने का है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पदयात्रा की शुरुआत मì

 

28/04/2015 गजेन्द्र सिंह की मौत हादसा-दिल्ली पुलिस

 

28/04/2015 करंट लगने से हुई युवक की मौत

दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के शशी गार्डन में एक घर में टाईल्स के काम करते हुए एक मजदूर की कटी हुई तार में करंट फैलने से मौत हो गयी..युवक को करंट इतना ज़बरदस्त लगा की युवक सीधा पहली मंजिल से नीचे आ गिरा जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी..आनन् -फानन में युवक को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरओ ने युवक को मृत घोषित कर दिया..
 

28/04/2015 तेज़ रफ़्तार ने ली दो की जान


 

28/04/2015 कानून मंत्री की फर्ज़ी डिग्री

आम आदमी पार्टी के नेता हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। और अब दिल्ली सरकार के मंत्री ही विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं।  दिल्ली के कानून मंत्री फर्जी डिग्री विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल बिहार की एक यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का लॉ क&#

 

27/04/2015 विधायको को दिए जायंगे लैपटॉप व प्रिंटर

हरियाणा के विधायकों की कार्य कुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी विधायकों को 28 अप्रैल, 2015 को लैपटॉप व प्रिंटर दिए जाएंगे।

       विधान सभा अध्यक्ष कंवर पाल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ये लैपटॉप व प्रिंटर इत्यादि विधान सभा सचिवालय में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की उपस्थ

 

27/04/2015 13 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने जिला रेवाडी में 13 किलोंग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस शाम को माडल टाउन थाना पुलिस ने हुड्डा पार्क सेक्ट

 

27/04/2015 हरियाणा भी आगे आया भूकम्प पीडितो की मदद के लिए

हरियाणा सरकार ने नेपाल भूकम्प त्रासदी के परिणामस्वरूप प्रदेश के लोगों को उनके रिश्तेदारों की सलामती की जानकारी हासिल करने में सहायता करने के लिये तथा भूकम्प त्रासदी की स्थिति पर नजर रखने के लिये कण्ट्रोल रूम स्थापित कर नोडल अधिकारियों को पदनामित किया है।

     एक सरकारी प्रवक्त&#

 

27/04/2015 बिहार समेत कई राज्यों में फिर आए भूकम्प के झटके

पश्चिम बंगाल और बिहार,असम और सिकिम में सोमवार शाम फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार में मधेपुरा, पटना, सीतामढ़ी जबकि पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी, दिनाजपुर, मालदा, सिलिगुड़ी में हल्‍के झटके महसूस किए गए। उधर, तीन दिन में आए 66 भूकंप के झटकों से तबाह हो चुके नेपाल में मौत का आंकड़ा 3726 पहुंच गया है। देश के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में अभी भी 6 हजार &#

 

27/04/2015 क्या मारा गया आईएस प्रमुख बगदादी

 

27/04/2015 हर्षदीप मल्होत्रा बने पूर्वी दिल्ली के महापौर

भारतीय जनता पार्टी के हर्षदीप मल्होत्रा ने सोमवार को कांग्रेस की रेखा रानी को 17 मतों से पराजित कर पूर्वी दिल्ली के महापौर का महत्वपूर्ण पद हासिल किया। महापौर के चुनाव में कुल 64 मत पड़े जिसमें 40 मत हर्षदीप मल्होत्रा को और 17 मत रेखा रानी ने प्राप्त किए। 1 मत अवैध घोषित किया गया। इसी अनुपात से पूर्वी दिल्ली के उपमहापौर के पद पर आशा सिंह तथा कांè

 

27/04/2015 छात्रों ने सूट-बूट छोड़ धोती-कुर्ता में ली डिग्री

वाराणसी । गाउन के खिलाफ एक लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने परंपरागत पोशाक में डिग्री ली। 26 अप्रैल को बीएचयू के 97वें दीक्षांत समारोह में छात्र महामना मदन मोहन मालवीय की तरह साफे और पगड़ी में नजर आए।छात्रों ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे रंग-बिरंगे गाउन-कैप को बाय-बाय बोलकर साफे अपना लिया। वहीं छात्रा&

 

27/04/2015 राजपूत से बना दलित सिर्फ 300 रुपये के लिए

300 रुपये के लिए राजपूत से दलित बन गए बुजुर्ग!


महज तीन सौ रुपये की पेंशन के लिए चालीस बीघा जमीन का मालिक एक राजपूत बुजुर्ग दलित बन गया। इतना ही नहीं वृद्धावस्था पेंशन की परिधि में आने के लिए उसने अपनी उम्र दस साल ज्यादा दर्ज करवा दी। एसडीएम की जांच में खुलासा हो

 

27/04/2015 "शोचालय बनाओ जभी खाउंगी खाना"

शौचालय के लिए 11 साल की बच्ची ने छोड़ा खाना


सागर - मध्य प्रदेश में 11 साल की एक दलित बच्ची तारा ने सबका दिल जीत लिया है। सागर जिले की तारा ने टॉइलट बनवाने के लिए दो दिनों तक खाना नहीं खाया।

तारा किरोड़ गांव में रहती है और वहीं के एक सर

 

27/04/2015 एवरेस्ट फतह करने गया अभी तक नही आया

 

27/04/2015 एयरइंडिया ने 14000 की फ्लाइट की 4700 रुपयें में
नेपाल में आए भूकंप के कारण एयरइंडिया ने नेपाल जाने के लिए छुट दी है। दिल्ली, वाराणसी कोलकाता का एक साइड का किराया 14 हजार से घटा कर 4700 रुपये कर दी है। इन 4700 में सभी कर भी जुड़े हुए हैं। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।नेपाल में कल आये भूकंप के बाद वहां फंसे भारतीयों की मदद के लिए एयर इंडिया ने

 

27/04/2015 हजरत ख्वाजा के उर्स का हुआ समापन
कुल की रस्म के साथ उर्स का हुआ अनौपचारिक समापन
ढाई लाख जायरीनों ने की छठी शरीफ की फातेहा व कुल की रस्म में शिरकत, जायरीनों का लौटना शुरु
अजमेर(कलसी)। विश्व विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 803वें सालाना उर्स की छठी के मौके पर कुल की रस्म रविवार को सम्पन्न हुई। कुल की रस्म में करीब ढाई लाख ख्वाजा साहब के अकीदतमंदों ने शिर

 

27/04/2015 अभिनेत्री क्यों हुई गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश में चंदन की तस्करी के मामले में पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है।  आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी के एक मामले में आरोपित किए जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से फरार एक तेलुगू अभिनेत्री को रविवार को राज्य के कुर्नूल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।


26/04/2015 भूकम्प में मारे गए लोगों कि आत्मा कि शांति के लिए मथुरा में की गई पूजा

कल नेपाल के साथ साथ भारत में आई देवीय आपदा भूकम्प में मारे गए हजारो लोगो की आत्मा शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए मथुरा के प्राचीन मंदिर भूतेस्वर महादेव में हवन यज्ञ किया गया है  जिसमे महिला और पुरुष दोनों ने मिलकर हवन किया और भगवान भोलेनाथ मथुरा के कोतवाल कहे जाने वाले भूतेस्वर महादेव और राधा कृष्ण से हजारो आहुतियां लगाकर प्रार्थना की

 

26/04/2015 हरियाणा में बनेगा सैंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एजुकेशन

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद में ऑल इंडिया क्षत्रीय फैडरेशन द्वारा बनाए जाने वाले सैंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एजुकेशन के भवन की आधारशिला रखी। यह भवन 2800 वर्ग गज जमीन पर  लगभग छ: करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा जिसका निर्माण कार्य आगामी दिसम्बर-2016 तक पूरा हो जाएगा। इस भवन में फ

 

26/04/2015 भूकम्प का कारण अमेरीकी पादरियों द्वारा नेपाल में की गौ हत्याऐं- दारा सेना

 

26/04/2015 दिल्ली में भी दिखने लगा भूकम्प का असर

नई दिल्ली : नेपाल में आये भूकंप ने नेपाल को पूरी तरह तबाह कर दिया है । इस भूकंप का असर दिल्ली के  मंडावली इलाके में देखने को मिला । मंडावली इलाके के शांति मार्ग पर मकान संख्या E476 के ऊपरी हिस्से में दरार आ गई । आनन फानन में मकान को खाली कराया गया और पुलिस को सुचना दी गई । मौके पर पुलिस के साथ साथ आपदा और कैट्स की टीम भी पहुंची

 

26/04/2015 त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दिल्ली में किया हवन

 

26/04/2015 झाड़ियो में मिला युवक का शव

राजधनी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में करीब 25 साल के युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया, शव दिल्ली यूपी लिंक रोड के किनारे  झाड़ी में पड़ा था ,पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ,फ़िलहाल शव की पहचान नही हो पायी  है. शुरुवाती जाँच में सामने आया है की युवक की चाकू से गोद  कर  हत्या की गयी है,

न्यू अशोक &

 

26/04/2015 डबल डेकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया शुभारम्भ

शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आनंद विहार टर्मिनल एवं लखनऊ जंकशन के बीच सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली डबल डेकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी सं0  12584/12583 को आनंद विहार टर्मिनल से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया ।  इस शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता रेलमंत्री, सुरेश प्रभाकर प्रभु ने की ।इस अवसर पर माननीय रेल रा

 

26/04/2015 आदर्श गांव में बह रही मदिरा

सिवनी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सांसदों के द्वारा गोद लिए जाने वाले ग्रामों में बालाघाट सांसद द्वारा गोद लिए गए जिले के गोपालगंज गांव में अवैध रूप से मदिरा की नदियां बहने की बात प्रकाश में आ रही है।

जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर नागपुर रोड पर स्थित सांसद आदर्श ग्रा&

 

26/04/2015 तीन दिनों तक नेपाल के लिए लोकल दरों पर होगी काल

नई दिल्ली । भारत दूर संचार निगम-बीएसएनएल और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड-एमटीएनएल ने नेपाल के लिए काल दरों को अगले तीन दिनों के लिए लोकल काल के बराबर कर दिया है।

बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि यह दरें मोबाइल और लैंडलाइन दोनों पर लागू होगी और यह व्यवस्था तीन दिन तक जारी

 

26/04/2015 उपभोक्ता कल्याण से जुड़े संगठनों को मिलेगा अनुदान

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपभोक्ता कल्याण से जुड़े संगठनों को अनुदान मिलेगा। अनुदान के लिये खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि-2009 के प्रावधान के अंतर्गत आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। संबंधित उपभोक्ता संगठन जिला कलेक्टर के माध&#

 

26/04/2015 भूकंप के बहाने लेंसकार्ट बेचने लगी चश्मे, हुई किरकिरी

नई दिल्ली । ई-रिटेल कंपनी लेंसकार्ट को अपनी चश्मे की बिक्री बढ़ाने के लिए नेपाल व भारत में आए विनाशकारी भूकंप का सहारा लेना भारी पड़ गया। लेंसकार्ट को इसके लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लोगों की भारी आलोचना झेलनी पड़ी।

आखिरकार कंपनी को अपने सनग्लास की बिक्री पर छूट का प्रचार अभियान बंद करना पड़ा और इसे भू

 

26/04/2015 गौरी सिंह बनीं प्रमुख सचिव हेल्थ

भोपाल । मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल को एक माह बाद ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे गई। शुक्रवार को जारी हुई 10 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में उन्हें आयुक्त, नगरीय विकास एवं पर्यावरण बनाया गया है। वर्तमान में नगरीय विकास एवं पर्यावरण आयुक्त रहे संजय कुमार शुक्ला की सेवाएं ऊर्जा विभाग को सौंपते ह

 

26/04/2015 मनीष सिसोदिया की मोहल्ला सभा हुई फेल

 

26/04/2015 नेपाल भूकंप पर की मोदी ने मन की बात
भारत के प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात करते हैं, आज उन्होंने अपनी मन की बात नेपाल में आए भूकंप पर की। मोदी ने बहुत भावुक होकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरा मन नहीं है कि आज बात करुं।पिछले महीने जब बात कर रहा था, ओले गिरने की बात, तबाही अभी कुछ दिन पहले बिहार में तेज हवाएं चलीं और कई लोग मारे गए और शनिवार को भयंकर भूकंप ने पूरे विश्व को ह

 

26/04/2015 भारत ने क्या क्या दी नेपाल को सहायता

शनिवार को आए नेपाल में भूकंप के कारण अब तक 1910 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और तकरीबन 5000 लोग घायल हो चुके हैं। अभी भी बचाव कार्य किया जा रहा है। अभी भी कई लोग दबे हुए हैं और कहीं तो अभी तक बचाव करने के लिए पहुंचे भी नहीं हैं। भारत ने नेपाल की पुरी सहायता करने का ऐलान कर दिया है।

नेपाल में मदद के लिए भारतीय सेना की ओर से मैत्ë

 

25/04/2015 कैसे और कब आया भूकंप

पूरे उत्तर भारत और आसपास के राज्यों में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट से लेकर 11 बजकर 50 मिनट तक कई चरणों में भूकंप के झटके अाए। पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी भारी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप को देखते हुए दिल्ली में मेट्रो की सेवा रोक दी गई थी।

 

25/04/2015 मेट्रो की यात्रा भी कर ही ली पीएम मोदी ने

 

25/04/2015 पुल पर लटका ट्रक, जानिए क्या है पूरा मामला

कालांवाली में सुखचैन रोड़ पर स्थित कालूआना माईनर के रेलिंग रहित पुल पर शुक्रवार को एक बडी दुर्घटना होते-होते टल गई। जानकारी मुताबिक कुरंगावाली निवासी जगतार सिंह ने सुरतिया खरीद केंद्र से ट्रक में गेहूं के बैग भरकर सुखचैन रोड पर स्थित गोदाम परिसर में खड़ा दिया। जगतार सिंह शुक्रवार सुबह गेहूं से भरे ट्रक को लेकर कालांवाली आ रहा था कि ट

 

25/04/2015 अध्यापको की कमी को पूरा करने के लिए मिलेगा विषेश भत्ता-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

   हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि शिवालिक व मेवात जैसे विशेष क्षेत्रों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार विशेष भत्ता देने पर विचार कर रही है ताकि अध्यापक वहां नियुक्ति को बोझ न समझ कर पूरी लगन से बच्चों को पढ़ा सकें।

   मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निव&

 

25/04/2015 दादरी में बदस्तूर जारी सरसों का अवैध कारोबार

 

25/04/2015 बी.एस.एफ. द्वारा आयोजित 63 वीं 'अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा एवं क्राॅस कन्ट्री चैम्पियनशिप' का भव्य समापन

नई दिल्ली - शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के छावला स्थित सुरम्य एवम् मनोहारी परिसर के प्रांगण में अवस्थित 'द्रोणाचार्य तरण-ताल' पर मुख्य अतिथि हरिभाई परथीभाई चौधरी, माननीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार एवम् देवेन्द्र कुमार पाठक, भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल सहित देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशो एवम् केन्द्र

 

25/04/2015 हरियाणा में होगी रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना

हरियाणा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) माडल पर रेलवे कोच फैक्टरी स्थापित की जाएगी। यह भरोसा केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शनिवार को रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मांग पर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर नई रेल लाइनों एवं रेलवे से जुड़ी अन्य परियोजनाओं पर के प्रस्ताव पर भी रेल मंत्री ने सहम

 

25/04/2015 सभी सरकारी कन्या विद्यालयों में बनेगे शौचालय

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कन्या विद्यालयों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएंगे। ये शौचालय प्रदेश में स्थापित किये जा रहे स्वच्छ कोष के तहत बनाये जाएगे।

शर्मा ने कहा कि वर्ष 2016 के अंत तक प्रदेश के सभी स्कूलों में दो बच्चों क

 

25/04/2015 घर में अकेले रह रहे बुज़ुर्ग कि मिली लाश

शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली में फिर से घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग की लाश मिली, घटना पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर की है महेंदर जैन जिसकी उम्र 70 साल बताई जा रही थी, उसकी लाश घर के रूम में मिली, गुरूवार को रात करीब 10 बजे महेंदर जैन का बेटा पंकज जैन बुजुर्ग को खाना देकर आया था, जब सुबह महेंदर जैन की बीवी सुबह गई अपने पति के पास गई तो वो देखकर है

 

25/04/2015 राहुल बनें कांग्रेस अध्यक्ष - कमलनाथ

राहुल गांधी को कॉंग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस में हलचल मची है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्द ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए और सोनिया गांधी पार्टी की मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकती हैं.


25/04/2015 भाजपा सरकार हर वर्ग का उत्थान करने के लिए वचन बद्ध : सैनी

 

24/04/2015 सदन में सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुडगाँव में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की स्थायी बैंच स्थापति करने की मांग की

 

24/04/2015 किसानों को असहाय नहीं छोड़ा जा सकता: मोदी

नई दिल्ली । किसान गजेन्द्र सिंह की दिल्ली में आत्महत्या मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने कहाकि कल की घटना से पूरा देश पीड़ा में है। इंसान की जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं। किसानों को असहाय नहीं छोड़ा जा सकता। इस समस्या का समाधान ढूंढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। यह समस्या कई &

 

24/04/2015 नहीं होगी पर्रिकर के घर की तलाशी

नई दिल्ली । गोवा के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको की तलाश कर रही पुलिस अब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नई दिल्ली में 10, अकबर रोड स्थित सरकारी आवास की तलाशी नहीं ले पाएगी। एक दिन पहले न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से जारी वारंट पर जिला अदालत ने रोक लगा दी है।

जिला न्यायाधीश ê

 

24/04/2015 चिकित्सकों की वेतन वृद्धि नियम संशोधन को मंजूरी

भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार ने स्नातकोत्तर चिकित्सकों के लिए अग्रिम वेतन वृद्धि और विशेषज्ञ पद पर पदोन्नति के लिए राजपत्रित सेवा भर्ती नियम 2007 में संशोधन के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में जरुरी स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व में मंत्रि-परिषद ने संशोधन का निर्णय लिया था। चिकित्सकीय संवर्ग के अधिकारी के स्वीकृत चार स

 

24/04/2015 वचन पत्र देकर कहा- न बस्तों का बोझ बढ़ेगा, न ही बस की फीस

रतलाम । निजी स्कूलों में फीस, किताबों की खरीदी को लेकर चल रही मनमानी के मामले में अभिभावकों को कुछ राहत मिली है। इस सत्र में न तो स्कूल बसों की फीस बढ़ेगी ना ही अनावश्यक किताबों की खरीदी कराकर बस्तों का बोझ बढ़ाया जाएगा।

निजी स्कूल प्राचार्यों से इस संबंध में ली गई

 

24/04/2015 11 साल के दूल्हे की 25 साल की दुल्हन संग कर रहे थे शादी

सबलगढ़ । चाचा ने शादी करने से इनकार कर दिया तो समाज के लोगों ने उसके भतीजे को ही सेहरा पहना दिया। बुधवार को 11 साल के भतीजे की 25 साल की दुल्हन से शादी होने जा रही थी। हालांकि, प्रशासन को इसकी खबर लग गई और शादी नहीं हो सकी।

मामला मुरेना जिले के टैंटरा के जोरगढ़ी गांव का है।

 

24/04/2015 भोपाल में हार्ट की सर्जरी के लिए चार महीने की वेटिंग

भोपाल । हमीदिया अस्पताल में ऑपरेशन के इंतजार में दिल के मरीजों की धड़कन बढ़ रही है। किसी मरीज के दिल में सुराग है, तो किसी का वॉल्व बदला जाना है, लेकिन ऑपरेशन के लिए उन्हें अभी कम से कम चार महीने इंतजार करना पड़ेगा। नए मरीजों को जुलाई-अगस्त में सर्जरी की डेट मिल रही है। अभी 60 मरीज वेटिंग में हैæ

 

24/04/2015 कांग्रेस छत्तीसगढ़ हितैषी या नक्सल समर्थक - बीजेपी


 

24/04/2015 इरफान ने कैसे किया इंजॉय

 

24/04/2015 ऋचा चड्ढा बनीं लेखिका

ऋचा चड्ढा ने इंटरनेट मीडियम के लिए हाल ही में कथित तौर पर एक कहानी लिखी है। इस फ़िल्म में उनके को राइटर हैं उनके गुड फ्रेंड मृगदीप लाम्बा जिन्होंने ऋचा की हिट फिल्म फुकरे का निर्देशन भी किया था। यह फ़िल्म नायिकाओं पर एक स्पूफ है। इसमें उनके काफी अनुभवों को संजोया गया है जो उन्हें लोगों ने बताये। इन अनुभवों में काफी मज़ेदार सलाह भी शामिल ह

 

24/04/2015 किस किस देश ने चढ़ाई अजमेर में चादर
जुम्मे की नमाज आज, दो से तीन लाख के बीच जायरीन करेंगे नमाज अदा, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त
अजमेर(कलसी)। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पाकिस्तान सरकार तथा पाक जत्थे की ओर से मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर दोनों मुल्कों में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही जत्थे में शामिल पाक जायरीन ने भारत व पाकिस्तान के बीच साम्प्रदायिक सौहा

 

23/04/2015 जिलाधिकारी ने किया पोषण मेले का शुभारम्भ |

जनपद की जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने आज दिनांक 23 अप्रैल 2015 को विकास भवन में आयोजित पोशण मेले का षुभारम्भ फीता काटकर किया। षुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी पोशण मेेले में लगाई गयी समस्त स्टाॅलो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चो के स्वास्थ्य जांच पूरक आहार खान-पान एवं विटामिन्स के सही समन्वय से ही कुपोशण को कम किया ज

 

23/04/2015 5 एकड़ गेंहू की खड़ी फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट से राख

 

23/04/2015 छेड़छाड़ का विरोध, हुई मौत