राष्ट्रीय (02/04/2015)
अन्ना के आदेश का इंतज़ार, किसान नेता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार
आज दिनांक 2 अप्रैल 2015 को आदरणीय अन्ना जी के मार्ग दर्शन में विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम गैर राजनैतिक अन्ना समर्थकों की कार्यशाल एक दिवसीय कार्यक्रम एन डी तिवारी भवन, आई टी ओ के पास न्यू दिल्ली में हुई जिसमे अन्ना लग भग 350 वॉलेंटियर दिल्ली ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,राजिस्थान ,पंजाब ,मध्य प्रदेश इत्यादि ने भाग लिया जिसमें स्वप्रेरणा से गैर राजनैतिक तरीके से सत्य और अहिंसा के मार्ग से अन्ना जी के मार्ग दर्शन में देश सेवा करने के लिए अन्ना समर्थक टीम में जुड़ने के लिए एफिडेविट पचास रूपए के स्टाम्प पर दिया आजीवन कभी किसी पार्टी पछ में नहीं जांएगे अन्ना समर्थकों की कार्यशाला/ मीटिंग दिल्ली में दो चरणो हुई - 1- पहला चरण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वॉलेंटियर की कार्यशाला हुई - देश भर में गैर राजनैतिक अन्ना समर्थकों की टीम बनाने का निष्कर्ष निकला और भूमि अधिग्रण बिल किसान विरोधी है जेल भरो आंदोलन में पूरा सहयोग देने पर सहमति बनी अन्ना जी के आदेश का इंतजार है 2- दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे से साम 6 बजे तक गैर राजनैतिक किसान नेता की भूमि अधिग्रहण बिल सम्बंधित मीटिंग हुई - अन्ना समर्थक किसान नेताओं की टीम बनी और भूमि अधिग्रहण बिल का हर हालत में विरोध किया जाएगा क्योंकि यह बिल किसान विरोधी है अन्ना जी के आदेश का इंतजार भर है जैसे ही अन्ना जी जेल भरो आंदोलन के लिए आदेश आएगा वैसे ही आंदोलन किया जाएगा अन्ना जी आने वाले सभी वॉलेंटियर को ट्रेनिंग किट दी जाएगी जिस तरह रालेगण मई दी गई थी जैसे - वॉलेंटियर फॉर्म , शपथ पत्र कॉपी, अन्ना जी का ब्लॉग पर्चा 31जनवरी , 12 मार्च ,18 मार्च ,27 मार्च भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी सभी पर्चा फोटो कॉपी , ड्राफ्ट गैर राजनैतिक वॉलेंटियर की जिला ,राज्य ,तहसील ,गांव टीम कैसे बनाए , एफिडेविट की कॉपी ,सी डी सभी अन्ना आंदोलन सम्बंधित जाना कारी इत्यादि दिल्ली में 2 अप्रैल की मीटिंग /कार्यशाला में यह सारा कार्यक्रम शपथ पत्र दिए हुए दिल्ली ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,राजिस्थान ,पंजाब ,मध्य प्रदेश के वॉलेंटियर और राळेगण सिद्धी के वॉलेंटियर के सहयोग हुआ |
Copyright @ 2019.