राष्ट्रीय (02/04/2015)
इण्डियन ह्यूमन केयर अवार्ड 2015 से कई हुए सम्मानित
राजधानी दिल्ली के आज़ाद भवन में इण्डियन डेवेलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसाइटी ने संस्था के तीन वर्ष पूरे होने पर कल्चर प्रोग्राम और इण्डियन ह्यूमन केयर अवार्ड 2015 का आयोजन किया । इस अवसर पर दिल्ली सरकार के उप-मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया मुख्या अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संस्था द्वारा चुने गए व्यक्तियों को उन्होंने इंडियन ह्यूमन केयर अवार्ड से सम्मानित करते हुए संस्था के इस पहल पर सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संजय पासवान ने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम को शुरू किया । आई डी एच सी सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण निशाना ने संस्था के कार्यो और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में उत्कर्ष काम करने के लिए संस्था ने सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सुधा रानी,सुनीता शर्मा ,संजय पांचाल,स्नेह श्री को,और हेल्थ के लिए डॉ अरविन्द मोहन ,डॉ ललित नारायण को,समाज सेवा के लिए मोनिषा पवार , इरम खान ,चौधरी प्रेम सिंह ,अनीता घई और आदेश शर्मा को,जनसम्पर्क के लिए (ITPO) के संजय वशिस्ट,फैशन के क्षेत्र में गरीब बच्चो को डिज़ाइनर बनाना इसके लिए हरीश के वशिस्ट को,लाखो लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए ब्लैक बेल्ट औरदिल्ली रतन अवार्डी , नरेश शर्मा को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा पुरस्कार दिए गये. कार्यक्रम में संस्था के लिए पिछले ३ बर्षो से अभियान से जुड़े सभी बच्चो को भी लक्ष्मी नगर के विधायक नितिन त्यागी ने मेडल और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रणजीत खन्ना,जितेंदर शर्मा,राजू चौधरी ,करन सिंह मेहरा ,अनिल शर्मा, और मणि आर्य समेत संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे ! |
Copyright @ 2019.