मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हिट एंड रन मामले में लगता है अब एक नया मोड़
आने वाला है। इस मामले की आखिरी सुनवाई को एक बार फिर देखते हुए सरकारी वकील
प्रदीप घारत ने एडिशनल सेशन जज डीडब्लू देशपांडे से कहा है कि पिछले 13 सालों में 28 सितंबर, 2002 को हुए एक्सीडेंट मामले में अभी तक चौथे
इनसान की मौजूदगी सामने नहीं आई थी। यही
नहीं सोमवार को सलमान खान के ड्राइवर अशोक सिंह के बयान पर भी घारत ने सवाल उठाया।
सलमान के ड्राइवर ने कोर्ट में कहा था कि गाड़ी का टायर फटने से उसका कंट्रोल खो
गया था, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ। इस पर सरकारी
वकील का कहना है कि टोयोटा लैंड क्रूजर एक आधुनिक वाहन है, जोकि किसी भी परेशानी के होने के बारे में
ड्राइवर को सूचित करती है। इसके तहत घारत का कहना है कि एक्सीडेंट को लेकर ड्राइवर
के बयान पर विश्वास करना मुश्किल है और कोर्ट को उसे खारिज कर देना चाहिए। इससे
पहले सलमान खान के ड्राइवर अशोक सिंह ने सोमवार को कोर्ट में पहली बार गवाही देते
हुए कहा था कि, जिस वक्त हादसा हुआ, गाड़ी वह चला रहा था। सिंह ने कहा, जब हादसा हुआ वह ड्राइविंग कर रहा था।
गाड़ी का टायर अचानक फट जाने की वजह से गाड़ी पर उसका कंट्रोल नहीं रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई और हादसे के
बाद मैनें 100 नंबर डायल किया था और पुलिस स्टेशन जाकर
घटना की जानकारी भी दी थी। गौरतलब
है कि सलमान खान ने 27
मार्च को हुई सुनवाई दौरान कहा था कि हादसे के दौरान वह कार नहीं चला रहा थे। उनका
ड्राइवर अशोक सिंह ड्राइविंग कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि हादसे के समय
उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी। ये मामला 28 सितंबर 2002 का है। ब्रादा के फुटपाथ पर हुए इस हादसे
में एक शख्स की जान चली गई थी कि जबकि 4 लोग घायल हो गए थे। |