राष्ट्रीय (02/04/2015)
"सोनिया की बर्बरता" नामक पुस्तक बाटेंगे- दारा सेना

धर्म रक्षक श्री दारा सेना गिरिराज सिंह के बचाव में खुल कर सामने आयी है। दारा सेना के कार्यालय में हुई बैठक मेें दारा सेना के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कांग्रेसियों द्वारा इस मामले पर हो हल्ला मचाने का विरोध करते हुए कहा कि गोरी नस्ल संसार की सबसे लुटेरी और बर्बर नस्ल है। बाईबिल व्यवस्था विवरण 17 में अंग्रेजों और गोरी मेम सोनिया के खुदा के आदेश है कि सूर्य-चन्द्रमा और देवी देवता पूजकों को पत्थरों से मार दों का उल्लेख करते हुए जैन ने सोनिया की गोरी चमडी को इसी मानसिकता की खिंची हुई बताया। कांग्रेसियों को इस मामले पर हल्ला -गुल्ला करने के स्थान पर "सोनिया की बर्बरता" नामक किताब का जवाब देना चाहिये। बैठक में दारा सेना के महामंत्री स्वामी ओम जी ने कहा कि सोनिया गांधी ने अधिकांश मुख्यमंत्री ईसाई बनाये और अपने मंत्रीमंडल में ईसाईयों और ईसाई बीबीयों वालों को तरजीह दी यह सोनिया की विक्षिप्त मानिसिकता है।कांग्रेसियों को इसका मनन् करने की जरूरत है। सोनिया गांधी और इसके नक्सनी मिश्निरी ईसाई आतंकवादियों ने पिछले 10 सालों में जिस तरह से हमारे हजारों सैनिकों को मार कर हमारी बहनों की मांग का सिन्दूर उजाडा है सोनिया और कांगेसियों को इसका जवाब देना ही होगा। स्वामी ओम जी ने घोषणा की कि गिरिराज सिंह के बचाव में दारा सेना संस्कृति रक्षक संघ के साथ मिलकर "सोनिया की बर्बरता" नामक पुस्तक सोनिया के घर के बाहर ही लाखों की संख्या में बांटेगी। |
Copyright @ 2019.



