राष्ट्रीय (02/04/2015)
दिल्ली सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों को दिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

डिस्कॉम्स को निरंतर बिजली आपूर्ति के निर्देश बिजली विभाग का तीनों डिस्कॉम्स को लिखित निर्देश राजधानी के विभिन्न हिस्सों खासकर झुग्गियों और जेजे क्लस्टर्स में बिजली कटौती की सूचनाएं कटौती का कारण बताने और एक अवधि में एक घंटे से अधिक कटौती न करने के निर्देश दिल्ली सरकार के बिजली विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी की तीनों बिजली वितरण कंपनियों को दिल्ली में तत्काल प्रभाव से निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन के निर्देश पर विभाग ने टाटा पावर डेल्ही डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल), बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना के चीफ क्जीक्यूटिव ऑफिसर्स को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि बिजली की कमी के बहाने दिल्ली में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। राजधानी के विभिन्न हिस्सों विशेषकर झुग्गियों और जेजे क्लस्टर्स में बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बिजली कटौती की रिपोर्ट आने के बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग की ओर से कहा गया है कि उपयुक्त कारण बिना बिजली कटौती होने पर बिजली वितरण कंपनियों के बारे में गंभीरता से विचार किया जाएगा। निर्देश में कहा गया है कि बिजली कंपनियां ये सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर ठीक से काम कर रहे हों और इस समय उपभोक्ताओं की तरफ से अधिक कॉल्स आने के हिसाब से पर्याप्त हों। साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर वैध और न्यायोचित कारणों से बिजली कटौती की जरूरत आती भी है तो ये सुनिश्चित करना होगा कि ये एक अवधि में एक घंटे से अधिक न हो। साथ ही ये कटौती केवल झुग्गियों और जेजे क्लस्टर्स में ही न होकर रोटेशन के हिसाब से अन्य इलाकों में भी हो।बिजली विभाग द्वारा बिजली वितरण कंपनियों को बिजली कमी के विभिन्न स्तरों के हिसाब से रोटेशन के आधार पर बिजली कटौती की आकस्मिक योजना प्रस्तुत करने को कहा गया है ताकि इसे वक्त पर लागू किया सके। बिजली विभाग ने ये भी कहा है कि कटौती की पूर्व सूचना जनता को विभिन्न मीडिया माध्यमों से विज्ञापनों के जरिये देनी होगी और इन निर्देशों के उल्लंघन के गंभीर परिणाम होंगे। |
Copyright @ 2019.



