राष्ट्रीय (02/04/2015) 
सफाई कर्मचारियों से मिले अरविन्द केजरीवाल
बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों के साथ मुलाकात की,मुख्यमंत्री ने एमसीडी से सफाई कर्मचारियों का वेतन तुरंत लागु करने की बात कही, कर्मचारियों को वेतन न मिलने की दिशा में दिल्ली सचिवालय में दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारियों और अरविन्द केजरीवाल के बीच बैठक हुई,कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगो,वेतन और चिकित्सा सुविधाओ के मुद्दो से अवगत कराया,
सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन मुख्यमंत्री ने दिल्ली नगर निगम सफाई कमचारियो के बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ,उन्होंने बताया की निगमों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की वजह से कर्मचारियों को पीड़ित होना पड़ा,
सिसोदिया ने बताया की सरकार कमर्चारियों के बकाया वेतन का तत्काल भुगतान करने के लिए तीन निगमों को निर्देशित करंगे, वो हर महीने की शुरुआत और अंत में यह सुनिश्चित करेंगे की क्या कर्मचारियों को वेतन मिलता है,
सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को अपनी परेशानी बताते हुए कहा की उनके फरवरी और मार्च महीने के  वेतन का पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया है , उन्होंने मुख्य मंत्री से यह भी मांग की कि उनके काम कि परिस्तिथियों कि वजह से उनके स्वास्थ्य को खतरा रहता है जिसके लिए वो मेडिकल केसलेस मेडिकल कार्ड चाहते हैं,
 उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके पैनल में एमसीडी के सिर्फ दो-तीन अस्पताल ही है जहां पर उनके इलाज़ कि अनुमति है,कर्मचारियों ने यह भी बताया कि इनके पैनल में आने वाले st.स्टीफंस अस्पताल में इलाज़ के लिए 50  हज़ार रूपए एडवांस देने पड़ते हैं 
मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने तीनो निगमों के आयुक्तों को कसेलेस हेल्थ कार्ड के लिए पत्र लिखे का फैसला किया है,मुख्यमंत्री ने बताया कि वो सफाई कर्मचारियों के लिए कसेलेस हेल्थ कार्ड जारी करने के लिए उपराजयपाल को भी पत्र लिखेंगे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया की हमारी सरकार कर्मचारियों के बच्चो की पढाई सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाने की योजना बना रही है, मुख्यमंत्री ने कहा की वह उनके बच्चो को इंजीनियर और डॉकटरो के रूप में विकसित होते हुए देखना चाहते है
Copyright @ 2019.