राष्ट्रीय (02/04/2015) 
पति ने की पत्नी की हत्या,फरार
-- कमरे से आ रही बदबू से खुला राज 
-- हत्या के बाद लाश एक कम्बल में लपेटकर कमरे में बंद की हुई थी 

नई दिल्ली। कल्याणपुरी इलाके में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। पति अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ फरार बताया जा रहा है। महिला की लाश कई दिनों से बंद कमरे में पड़ी हुई थी कमरे में से आ रही बदबू की वजह से मामले का खुलासा हुआ। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान हो गई है है वह अपने पति सुदेश और तीन वर्षीय बेटी के साथ मकान न- आर/53, ईस्ट विनोद नगर में किराये पर रहती थी। महिला के कमरे का कई दिनों से बाहर से ताला लगा हुआ था बुधवार को कमरे के पड़ोस में रहने वाले अन्य लोगों ने मकान मालिक भगत सिंह से कमरे से आ रहीं बदबू की शिकायत की। मकान मालिक ने कमरे से ज्यादा बदबू आने की वजह से पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर जब कमरे की जांच की तो उसके होश उड़ गए। कमरे में एक कम्बल में लिपटी महिला की लाश मिली जो देखने से कई दिन पुरानी लग रही थी। बताया जा रहा है कई दिनों से महिला का पति अपनी तीन साल की बच्ची के साथ गायब है। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में मान रहीं हैं कि यह हत्या महिला के पति ने की है और वह हत्या के बाद अपनी बच्ची लेकर फरार हो गया है। 

गौरतलब है महिला का पति कुछ दिनों पहले इस किराये के कमरे में आये थे जिस वजह से महिला की पहचान नही हो पाई है। सिर्फ मकान मालिक को यह पता था की सुदेश एक राजमिस्त्री है अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ रहता है फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  
Copyright @ 2019.