राष्ट्रीय (01/04/2015)
केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिख हस्तक्षेप करने का करेंगे अनुरोध
महापौर ने की सफाई कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने की अपील उत्तरी दिल्ली के महापौर, योगेन्द्र चांदोलिया ने आज विभिन्न सफाई कर्मचारियों से अपील की कि वे नागरिकों के हित में अपना कार्य संभाले तथा सफाई व्यवस्था को अंजाम दें। वित्तीय स्थिति को देखते हुए वेतन भी सर्वप्रथम सफाई कर्मचारियों को जारी कर दिया गया तथा इसके अतिरिक्त जो भी कुछ विषय है उसपे चर्चा करने को हम तैयार है और यथा संभव प्रयास कर गंभीरता से विचार करते हुए उनके समाधान के लिए कार्य भी करेंगे।पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी नगारिकों के हित में अपनी हड़ताल समाप्त कर कार्य प्रारंभ कर दिया है। चांदोलिया ने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने तथा मुख्यमंत्री, अरविन्द केजरी वाल को इसका समाधान करने के लिए पत्र लिखा । |
Copyright @ 2019.