राष्ट्रीय (01/04/2015)
सांसद दुष्यंत के मुद्दे पर सीएम मिले जलसंसाधन मंत्री से

अली अब्बास नक़वी - संवाददाता संसद में दुष्यंत चौटाला ने उठाया था नदी की सफाई का मुद्दा हरियाणा के सीएम मिलेंगे जल संसाधन मंत्री से सांसद आदर्श गांव के लिए ही अलग बजट-दुष्यंत सांसद निधिकोष हो 10 करोड़ रुपए सालाना आम बजट में लोकसभा में नदी की सफाई ना होने के कारण हरियाणा में किसानों व आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, यह बात इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने संसद में उठाई थी। जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार सख्ते में आ गई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर , कृषि मंत्री ओपी धनखड़ आज जल संसाधन मंत्री उमा भारती से मिले और हरियाणा का हाल बताया। उन्होंने फरीदाबाद में पानी की आपको बताते हैं कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने क्या क्या मुद्दे लोकसभा में उठाए थे जिसपर सरकार विचार करें। केंद्रीय आम बजट में कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों की अनदेखी का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों व पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए अलग से बजट का प्रावधान किए जाने की मांग की थी । उन्होंने यमुना व घग्घर नदी की सफाई, प्रधानमंत्री सडक़ परियोजना के बजट में कटौती वापस लेने व सांसद निधि कोष दस करोड़ रूपये करने का भी मुद्दा प्रमुखता से उठाया था । युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में हिसार मेगनेट सिटी व सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए अलग से बजट की भी जोरदार वकालत की। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने आम बजट पर बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वर्तमान बजट में कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों की पूरी तरह से अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए पूरा ध्यान रखा परन्तु ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से दरकिनार कर दिया। इनेलो सांसद ने कहा कि कृषि विकास योजना, बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों, पशुपालन विकास व अन्न भंडारण के लिए गोदाम बनाने के लिए इस बजट में अलग से ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को खेती से जोडऩे की बात कर रही थी परन्तु दस माह में केंद्र सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पशुपालन एवं विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित करने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए केवल 95 करोड़ रूपये का प्रावधाान किया गया है और पंचायती संस्थाओं को मजबूत करने के लिए बजट में बढ़ोतरी नहीं की गई। यह ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अन्याय है। उन्होंने बजट में ग्रामीण सडक़ योजना के बजट में कटौती करने पर भी केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार जितना ध्यान शहरी क्षेत्रों का रख रही है उतरा ही ध्यान ग्रामीण क्षेत्र के लिए रखना चाहिए। बजट में साढ़े सात हजार ऑपटिक लाइन बिछाने की योजना का प्रशंसा करते हुए इनेलो सांसद ने कहा कि इससे पहले देश के हर गांव तक सडक़ पहुंचाना जरूरी है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर हिसार में मैगनेट सिटी परियोजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी बनाने की बात तो कर रही है परन्तु एक दशक पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा हिसार को काऊंटर मैगनेट सिटी घोषित करने के बावजूद हिसार के लिए आज तक एक नए पैसे का प्रवधान नहीं किया। उन्होंने मांग की कि कांऊटर मेगनेट सिटी के लिए बजट दिया जाए। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी तो पता नहीं कब बनेंगे परन्तु सांसदों को आदर्श गांवों के लिए अलग से बजट का प्रावधान करे ताकि शहरों के साथ साथ गांवों का विकास हो सके। युवा सांसद ने गंगा की सफाई के लिए अलग से बजट के प्रावधान का जिक्र करते हुए हरियाणा प्रदेश की यमुना व घग्गर नदियों की सफाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कारण यमुना नहर बहूुुत प्रदूषित हो गई है और पलवल, फरीदाबाद में हैपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों व घग्घर नदी के प्रदूषित जल के कारण डबवाली व सिरसा में कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत बताया। युवा सांसद ने हरियाणा में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए पन बिजली परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि स्व. चौधरी देवीलाल ने सदन में कहा था कि यमुना नदी पर गिरी नदी पर रेणुका बांध, तांस नदी पर कसवा बांध व यमुना नदी पर लखवार बांध बनाना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार अतिरिक्त बजट का प्रावधान करे। सांसद दुष्यंत चौटाला ने सर्विस टेक्स बढ़ाने व स्वच्छ सैस लगाने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को आम लोगों पर लगे टेक्स को सर्विस की श्रेणी से हटा कर स्वच्छ सेस को कारपोरेट टैक्स के रूप में लागू करना चाहिए। सांसद ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र को भी देश के टयूरिज्म को बढा़वा देने के लिए नौ शहरों की श्रेणी में शामिल करने की मांग की। उन्होंने पूरे सदन की ओर से सांसद निधि कोष को पांच करोड़ से बढ़ा कर दस करोड़ रूपये करने की भी केंद्र सरकार से मांग की। |
Copyright @ 2019.



