राष्ट्रीय (01/04/2015) 
आजीवन कारावास के सजायाब 4 दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कैथल: युवक की हत्या के मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास के सजायाब 4 दोषियों को ढ़ांड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हे अदालत के आदेश अनुसार कारावास में भेज दिया गया। स्थानीय अदालत द्वारा उम्रकैद के सजायाब आरोपीयों द्वारा हाईकोर्ट में रीट पैटिशन डालने उपरांत न्यायालय से जमानत हासिल कर ली थी। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने जानकारी देते हुए बताया 26 मार्च 1998 को गांव कौल में किसी मामुली रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने गांव के ही धर्मा व रघबीर पर बंदूक से फायर करने के अतिरिक्त गंडासी लाठी से हमला कर दिया। धर्मा की मौका पर ही मौत हो गई थी। मृतक के अध्यापक भाई जयपाल कौल की शिकायत पर दर्ज मामले में 16 अगस्त 2002 को कैथल न्यायालय ने दोषी रमेश व ओमप्रकाश पुत्रान केहर , सुखबीर पुत्र नत्थू व नत्थू वासी कौल को आजीवन कारावास का सजायाब किया था। बाद में दोषियों ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करते हुए अदालत से जमानत हासिल कर ली, परंतु हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी, जिसके निर्देश पर सीजेएम तरणजीत कौर की माननीय अदालत ने दोषियों के गिरफ्तार वांरट जारी किए थे। प्रवक्ता ने बताया ढ़ांड पुलिस के एएसआई संजय कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.