राष्ट्रीय (31/03/2015)
खाकी कैसे हुई शर्मसार ?
उत्तर प्रदेश में खाकी पर लग रहे आरोपों के दाग आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते है ! महोबा जनपद में भी खाकी पर छेड़खानी करने का आरोप लगा है ! पीड़िता ने एक दरोगा पर उसके साथ और उसकी पागल बहिन के साथ शराब पीकर छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है ! यहीं नहीं मारपीट और पैसे छीनने का भी आरोप लगाकर एक शिकायती पत्र एसडीएम सदर को देकर न्याय की गुहार लगाई है ! जिस खाकी पर मजलूमों की सरपरस्ती और सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वहीँ खाकी नुमाइंदें अपनी करतूतों से खाकी को शर्मसार कर रहे है ! महोबा जनपद के थाना खन्ना के ग्राम बरभौली में भी खाकी ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से खाकी पर दाग लग गया ! दरअसल ग्राम बरभौली निवासी रामकृपाल का अपने पडोसी कन्हैयालाल से हैण्डपम्प पर पानी भरने को लेकर विवाद था ! जिसकी शिकायत पीड़ित ने खन्ना थाना पुलिस से की थी ! इसी मामले की विवेचना करने पहुंचे दरोगा प्रेमनारायण शर्मा ने पीड़ित के घर पहुंचकर शराब के नशे में पीड़ित की पुत्री सुषमा और मानसिक रूप से बीमार पुत्री रीना के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी ! इसी की शिकायत करने पीड़ित परिवार एसडीएम सदर प्रबुद्ध सिंह के पास पहुंचा और दरोगा की करतूत बताई ! पीड़ित के पुत्र शभरजीत ने बताया कि जब घर पर कोई नहीं था तभी दरोगा प्रेमनारायण शर्मा शराब के नशे में अपने दो सिपाहियों के साथ पहुंचे और उसकी बहिन सुषमा का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगे ! यहीं ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी कर रहे थे ! पास में खड़ी उसकी मानसिक रूप से बीमार बहिन रीना के साथ भी छेड़छाड़ की ! जब उसकी माँ ने इसका विरोध किया तो उससे भी बदसलूकी की ! वहीँ सुषमा ने भी बताया कि दरोगा खाकी के रोब में उसके साथ किस कदर बदसलूकी और अश्लीलता भरी हरकतें कर रहा था यहीं नहीं जब सुचना पाकर लड़की का पिता रामकृपाल मौके पर पहुंचा तो उसे दरोगा ने गालिया दी और उसे मारा ! उसकी जेब में पड़े एक हजार रूपयें भी छीन लिए ! जब पीड़ित परिवार दरोगा की करतूत से आजिज आ गया तो उसे मारने दौड़े लेकिन साथी पुलिस वालों ने माफी मांगकर मामले को शांत किया और गांव से चले गए ! पीड़ित परिवार अपनी आपबीती शिकायत करने के लिए मुख्यालय पहुंचा और उपजिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की ! इस मामले में एसडीएम का कहना है की शिकायत की जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी ! खाकी पर लगा यह आरोप कितना सच है यह तो अब जाँच का विषय बन चूका है लेकिन प्रदेश खाकी पर लग रहे दाग प्रदेश सरकार के दामन को भी दागदार कर रहे है ! |
Copyright @ 2019.