राष्ट्रीय (31/03/2015)
जलापूर्ति के लिए स्टेनलेस स्टील की ट्राॅलियों का शुभारंभ
नई दिल्ली- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र में होने वाले प्रदर्शनों, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में जलापूर्ति के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने सोमवार को स्टेनलेस स्टील से बनी 76 लाख रूपयो की लागात से खरीदी गई दस पानी की ट्राॅलियों का शुभारंभ काली बाड़ी मार्ग स्थित पालिका परिषद् के जलापूर्ति नियंत्रण कक्ष से किया । इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के सदस्य, अब्दुल राशीद अंसारी, पालिका परिषद् के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित थें। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् को रोजाना अपने क्षेत्र के लिए 195 मिट्रिक लीटर पानी की आवश्यकता होती है । इसमें से 125 मिट्रिक लीटर पानी दिल्ली जल बोर्ड द्वारा प्राप्त किया जाता है और पाॅंच मिट्रिक लीटर टुयूबवैलों से निकाला जाता है। नई खरीदी गई स्टेनलेस स्टील की ट्राॅंलियाॅं चार मि.मी. की 316 एल ग्रेड मोटी स्टील की शीट से बनी है। इनकी प्रत्येक की क्षमता पाॅंच हजार लीटर पानी के भराव की है । ये सभी ट्राॅलियाॅं अधिक क्षमताशील और टिकाऊ किस्म की है। इनमें लम्बे समय तक पानी को भरे रखने से पानी दूषित नही होगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में ऐसे स्टेनलेस स्टील से बने 9000 लीटर की क्षमता वाले बूस्टर पम्प से फिट किए हुए 10 वाटर टेंकरों की खरीद का प्रस्ताव भी रखा है । इनकी खरीद पर कुल 2.98 करोड़ रूपयों की लागत आने का अनुमान है।नगरपालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र के लिए पहले से ही 9000 लीटर की क्षमता वाले 10 वाटर टेंकर और 3.4 हजार लीटर वाली 17 ट्राॅलियाॅं, जोकि समान्य स्टील की बनी है उन्हें कालीबाड़ी मार्ग स्थित जलापूर्ति नियंत्रण केंन्द्र में कार्यरत कर रखा हैं । नगरपालिका परिषद् अपने क्षेत्र में होने वाले प्रदर्शनों और धार्मिक कार्यक्रमों के स्थलों पर टेंकरों और ट्राॅलियों के माध्यम से निःशुल्क जलापूर्ति करती है।जबकि पालिका परिषद् क्षेत्र में शादी-ब्याह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में जलापूर्ति के लिए कार्यक्रम से 15 दिन पहले 450/- रूपए की दर से पानी का टेंकर या ट्राॅली बुक कराई जा सकती है। |
Copyright @ 2019.