राष्ट्रीय (31/03/2015)
नाबालिग सहित दो लुटेरे पकड़े
-- नाबालिग भी था कई लूट की वारदातों में शामिल नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने दो लुटेरों को उनके नाबालिग साथी सहित गिरफ्तार किया है पुलिस उनकी गिरफ़्तारी से लूट व डकैती के 6 मामलों को सुलझानें का दावा कर रही है। सहायक पुलिस उपायुक्त स्वेता चौहान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 फरवरी 2015 को अक्षित जैन पुत्र राजीव जैन निवासी रोहिणी, ने थाना अमन विहार में शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 फरवरी की रात को वह वह अपने घर से रिठाला मैट्रो स्टेशन की ओर जा रहे थे उसी समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, लूट का विरोध किए जाने पर तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने पीडि़त के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। 27 फरवरी को बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि इलाके का कुख्यात लुटेरा रवी उर्फ डैंजर ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। रवी पहले भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर केपी मलिक के नेतृत्व में गठित स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी रवी उर्फ डैंजर उर्फ अक्कू,पुत्र किरण सिंह निवासी जेजे कालोनी सैक्टर तीन रोहिणी को मंगोलपुरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व लूट की वरदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली। पूछ-ताछ के दौरान रवी ने बताया कि वह और उसका एक अन्य साथी कुलदीप उर्फ कुल्लु व एक अन्य नाबालिग मिल कर लूट व झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने रवी से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी कुलदीप उर्फ कुल्लु को गिरफ्तार कर लिया व उसके नाबालिग साथी को बाल सुधार गृह में भिजवा दिया है। |
Copyright @ 2019.