राष्ट्रीय (30/03/2015)
ATM से धोखा-धडी करके पैसे निकालने वाले 4 गिरफ्तार
हरियाण पुलिस ने जिला फतेहाबाद में एटीएम कार्ड को धोखे से बदल कर पैसे निकालने वाले गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक, हिसार अनिल कुमार राव ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के दिशा-निर्देशों के तहत प्रबन्धक थाना रतिया जिला फतेहाबाद ने एक पुलिस टीम का गठन करके एटीएम बदलकर पैसे निकालने की वारदात को अन्जाम देने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों को रतिया के भूना रोड स्थित मुंशीवाली नहर के पास बिना नंबर की स्विफ्ट कार में लूट की योजना बनाते पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में हिसार जिले के नारनौंद थाना के गांव राजथल निवासी विरेन्द्र, संजीव उर्फ संदीप, शमशेर व सतीश शामिल हैं। रतिया थाना प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह द्वारा की गई गहन पूछताछ के उपरांत पकड़े गये आरोपियों पर लगभग 15 अभियोगों से अधिक धोखा से एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने की वारदातें कबूल की हैं। इस गैंग के सदस्य ज्यादातर वारदातों को हरियाणा से बाहर अन्य पड़ोसी राज्यों राजस्थान, पंजाब यूपी और बिहार में भी अंजाम देते थे, जिनका उद्देश्य लोगों से एटीएम बदलकर पैसे ऐठना था। पुुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों द्वारा सभी वारदातों को अंजाम देने के लिये एक ही रणनीति अपनाई गई। जहां भी वारदात करते वहां से गाड़ी किराये पर लेकर जाते थे, तथा संदीप व विरेन्द्र जिस व्यक्ति को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाना होता उसके साथ एटीएम में घूस कर पैसे निकालने में मदद करते थे। इसी दौरान एटीएम का कोड़ नम्बर भी पता करके अपने पास पहले से मौजूद उसी बैंक के एटीएम कार्ड से बदल लेते थे। तत्पश्चात उस व्यक्ति के जाने के बाद एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। इस कार्य में सतीश एटीएम के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता था। ये लोग पजांब नेशनल बैंक के एटीएम को ज्यादार निशाना बनाते थे, जिसमें उपरोक्त व्यक्ति पजांब नेशनल बैंक का एटीएम बदलकर वारदात को अन्जाम देते थे क्योंकि इन बैंकों के अधिकतर एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जनवरी 2014 में पजांब नेशनल बैंक जयपुर रोड़ किशनगढ़ (अजमेर) से 37 हजार रुपये धोखाधड़ी करके निकाले, फरवरी 2014 में जयपुर से 7 हजार रुपये निकाले, फरवरी 2014 में ही मकराना राजस्थान से 65 हजार रुपये निकाले, नवम्बर 2014 में लुधियाना से 21 हजार रुपये निकाले, फरवरी 2015 में हांसी के भाटला से 27 हजार रुपये निकाले, एक वर्र्ष पहले हांसी के थुराना एटीएम से 13 हजार रुपये, 15-16 दिन पहले थाना नारनौंद के गावं बास से 4 हजार रुपये निकाले, अक्तूबर 2014 में यूपी के बनारस से 20 हजार रुपये निकाले, दिसम्बर 2014 में बिहार के पूर्णिया से 15 हजार रुपये निकाले, नवम्बर 2014 में रतियां से 55 हजार रुपये निकाले, करीब 6 माह पहले राजस्थान के बीकानेर से 29 हजार रुपये निकाले, यूपी के अयोध्या से 27 हजार रुपये निकाले, करीब 1 माह पहले कैथल के पुंडरी से 1 लाख, 85 हजार रुपये निकाले, इसके अलावा सतीश व विरेन्द्र ने उतरप्रदेश से ही एटीएम बदल कर कई वारदातों में लाखों रुपये निकालने की बात कबूल की है। इसके अलावा इन आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। इस गैंग बारे सूचना एकत्रित करने वाले एवं गिरफ्तार करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद इनाम सहित प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। पकड़े गये अपराधियों की सूचना भी सभी राज्यों एव जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दी जा रही है। |
Copyright @ 2019.