राष्ट्रीय (30/03/2015) 
हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हैं-CM मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश में भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने के फार्मूले न खाऊंगा और न खाने दूंगा के सिद्धांत पर चलते हुए व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से हरियाणा के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है मुख्यमंत्री आज से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आरंभ किए गए जन सम्पर्क अभियान के तहत यमुनानगर जिला के सढौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवन्त सिंह द्वारा आयोजित सढौरा अनाज मंडी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने मंच से प्रदेश के लोगों का आह्वान किया व्यवस्था परिवर्तन में सरकार का साथ दें। उन्होंने कहा कि वे पिछली सरकार की तरह घोषणाएं करने में विश्वास नहीं करते, केवल काम करने को प्राथमिकता देते है और वहीं कहते हैं जो कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली और दुख हुआ कि वर्ष 2002 के बाद कोई मुख्यमंत्री सढौरा दौरे पर आया है। इस दृष्टि से सढौरा विकास कार्यों में पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1981 से 1991 तक वे इस क्षेत्र में संघ के प्रचारक के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठन में भी कार्य कर चुके हैं। इस कारण वे इस क्षेत्र की भौगोलिक पृष्टभूमि से भलीभांति परिचित है। मुख्यमंत्री ने आज इसी कड़ी में सढौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनेक विकास परियोजनाओं की घोषणाएं की जिनमें सढौरा के लिए बहुतकनीकी संस्थान, सीवरेज व्यवस्था, खेल स्टेडियम, हरियाणा परिवहन की सुविधाएं बढ़ाने, रसूल पर में ६६केवी सब स्टेशन का निर्माण, बिलासपुर व मुस्तफाबाद के 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक केन्द्रों का दर्जा बढ़ाकर 50-50 बिस्तरों का करने, बिलासपुर में एक महाविद्यालय खोलना शामिल है। इसके अलावा सरस्वती नदी के उदगम स्थल आदिबद्री बोर्ड को और अधिक सशक्त बनाकर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने,सरस्वती नदी की खुदाई करवाने, सरस्वती नगर में बस स्टैण्ड, सीवरेज प्रणाली उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की है।
Copyright @ 2019.