राष्ट्रीय (30/03/2015) 
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
-- विज्ञापनों के जरिये फंसाया जा रहा है लोगों को 
-- ठगी के बाद ऑफिस का ताला लगा फरार हो जाते है ठग 
-- लगातार बना रहे है लोगों को निशाना
 
नई दिल्ली। दिल्ली में ऐसे कई गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को झूठे विज्ञापनों से प्रलोभन देकर चुना लगा रहे है। ऐसे गिरोह फर्जी प्लेसमेंट एजेसी बनाकर विदेशों में नौकरी दिलाने के सब्जबाग दिखाकर ऐठ लेते है लाखोंं रुपए। गौरतलब है कि यह शातिर लुटेरे झूठे विज्ञापन प्रकाशित कर या अलग-अलग इलाकों में दीवारों पर लगा कर लोगों को प्रलोभन देते है। यह गिरोह प्लेसमेंट एजेसी बनाकर लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर अपना निशान बना रहे है। ऐसा ही एक ठगी का मामला साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में देखने में आया है। जहां एक युवक को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐठने के बाद गिरोह में शमिल लोग दिये गए पत्ते पर ताला लगाकर फरार हो गए।  हालांकि पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शकिल अपने परिवार के साथ जामिया नगर इलाके में रहते है। उन्होने अभी हॉल के दिनों में एक विज्ञापन अपने इलाके में दीवार लगा हुआ जिसमें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक प्लेसमेंट एजेंसी का फोन नंबर दिया हुआ था। जिसके चलते उन्होने दिए गए फोन नंबर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले ने तैमूर नगर स्थित प्लेसमेंट एजेसी के आॅफिस पर अपना बायोडाटा जमा करने के लिए कहा। शकिल उसे दिये गए पत्ते पर पहुंच कर अपना बायोडाटा जमा करने के बाद घर आ गए। इसके बाद उन्हे दो दिन बाद प्लेसमेंट एंजेसी से फोन आया कि वीजा के लिए अपना मेडिकल समेत प्रमाण पत्र व पासपोर्ट जमा कराने की बात कही। इसके चार दिन बाद उन्हे फोन आया कि टिकट के लिए उन्हे 25 हजार रुपये जमा करने होगे। इसके बाद फिर तमाम प्रकार की कागजी कार्रवाई के नाम पर शकिल से 35 हजार वसूलने के बाद उसे दो दिन के बाद वीजा लेने के लिए आने की बात कही। जब शकिल दो दिन के बाद उस आॅफिस पर पहुंचे तो उस प्लेसमेंट एजेसी पर ताला लगा हुआ था। जब उन्होने आसपास रहने वाले लोगों से इस बारे में पूछा तो लोगो ने आॅफिस होने की बात से मना कर दिया। इसके बाद दिये गए फोन पर किया तो मोबाइल फोन स्विच आफ हो गया था। इसके बाद शकिल सब कुछ समझा में आ गया कि उनके साथ धोखाधडी की गई है। जिसके बाद उन्होने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
Copyright @ 2019.