राष्ट्रीय (30/03/2015) 
चांबी बनाते समय कर देते थे माल पर हाथ साफ़
-- वारदातों को अंजाम देने के लिए प्लेन से आते थे आरोपी
-- दोनों आरोपी रिश्ते में है जीजा-साला  

नई दिल्ली। पूर्वी जिला के फर्श बाजार थाना पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को पकड़ा है जो घरों में ताले की चांबी बनाने के दौरान अलमारी में रखे जेवरों और नगदी हाथ साफ कर देते थे। गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली प्लेन से आते थे, और इसके बाद वह लाखों के माल पर हाथ साफ कर प्लेन से ही इंदौर चले जाते थे।  गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों की पहचान अजय व मुकेश के रुप में हुई है जो कि रिश्ते में जीजा साले बताए जा रहे है। 
पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो पिछले 4 वर्षो से दोनों आरोपी दिल्ली के कई इलाकों में घरों में ताले की चांबी बनाने या फिर अलमारियों की चांबी बनाने के नाम पर वारदात करते आ रहे है।  जब उन्हे लोग अपने घरों में अलमारी या फिर लॉक को ठीक करवाने के बुलाते थे। तब दोनों घर में एक साथ जाते थे। वहां अजय अलमारी का ताला ठीक करने में लगा रहता था उस वक्त मुकेश किसी बहाने से लोगो को अपनी बातों में लगाकर या फिर पानी लाने के बहाने भेज कर दो मिनट के अंदर अलमारी में रखे लाखों रुपये के कीमती सामान के साथ नगदी पर हाथ साफ कर देते थे, दोनों अपने काम को इस कदर अंजाम देते थे कि घर में मौजूद लोगों को वारदात की भनक तक नही लगती थी। पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर फर्श बाजार इलाके से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ 380 /411 / और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। 
Copyright @ 2019.