राष्ट्रीय (30/03/2015)
सीमापुरी में वाहन चोरों का आतंक
--20 दिनों में उड़ाए 21 वाहन -- लाख कोशिश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं है। इन घटनाओं पर लगाम लगाने में दिल्ली पुलिस के प्रयास लगातार विफल हो रहे है। इन चोरों के हौसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन चोरों ने सीमापुरी इलाके में 20 दिनों के अंदर 21 वाहनों पर हाथ साफ़ कर दिया, और पीड़ितों को पुलिस की तरफ से आश्वाशन के सिवा कुछ नही मिल रहा है। यह वारदातें 2 मार्च से 22 मार्च तक की है जिनमें पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। जानकारी के अनुसार सीमापुरी थाना अंतर्गत सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,मृगनयनी चौक,गुरुद्वारा मार्किट, दिलशाद गार्डन और दिलशाद कॉलोनी में वाहन चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया है इन 21 वाहनों में 12 कार और 19 बाइक शामिल है। जहां दिल्ली पुलिस चोरी के मामले दर्ज आकर वाहनों की और चोरों की तलाश कर रहीं थी वही चोर लगातार कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इलाके में चोरी कर आतंक मचाते रहे। फिलहाल कई हफ्ते बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। गौरतलब है कि चूँकि यह इलाका उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है इसलिए माना जाता है कि वाहन चोर चोरी के बाद कुछ ही मिनटों में दिल्ली से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाते है जिस वजह से पुलिस की पकड़ से यह बच निकलते है। फिलहाल पुलिस के अनुसार वाहन चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। |
Copyright @ 2019.