राष्ट्रीय (30/03/2015) 
बीट एप चलाएंगे अब बीट कॉस्टेबल
-- स्मार्ट फ़ोन पर करेंगे इसका इस्तेमाल 
-- बीट कोस्टेबलों के सिर से कागजी काम करने के लिया बनाया जा रहा है बीट एप
--रखी जाएगी पुलिसकर्मियों पर नजर
--घटना स्थल से दे पायेगे अधिकारीयों को सुचना
--जानकारी कर पायेगे जमा
--लगातार ला रहीं है पुलिस एप

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस अब पहले से और ज्यादा स्मार्ट नजर आएगी दिल्ली पुलिस नई पहल करते हुए एक एप्प तैयार करने जा रहीं जिससे न केवल कागजी कामकाज घटेगा, बल्कि बीट कांस्टेबलों को भी ज्यादा दक्ष बनाया जा सकेगा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अप्रैल में यह एप बनकर तैयार हो जाएगा। जून में इसके लांच होने की संभावना है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीट कांस्टेबल जमीनी स्तर पर काम करते हैं, लेकिन उनका अधिकतर समय पेपर वर्क में चला जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही इंटरनेट आधारित एप बनाया जा रहा है। इसे बीटबुक एप नाम दिया गया है। यह एक तरह से इलेक्ट्रॉनिक लॉग बुक की तरह काम करेगा। जिसमें एक कास्टेबल अपनी दिनभर की गतिविधियों को दर्ज कर सकेगा। बीट कास्टेबल के पास स्मार्ट फोन होगा, जिसमें बीटबुक एप डाउनलोड होगा। इसके जरिए बीट कास्टेबल केंद्रीयकृत सर्वर से जुड़ जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर जीपीएस सिस्टम से युक्त होगा। जिससे आसानी से पुलिसकर्मी पर नजर रखी जा सकेगी। पुलिस उपायुक्त, एसीपी व एसएचओ स्तर के अधिकारियों को एक पासवर्ड दिया जाएगा। जिसकी मदद से वह अपने- अपने इलाके के सभी पुलिसकर्मियों की गतिविधियों को ऑनलाइन देख सकेंगे व उनसे ऑनलाइन जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। 
घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिसकर्मी  अपने आलाधिाकरियों को इस एप के जरिये फोटो और जानकारी मुहैया करायेगे, इससे मामला समझने में आलाधिाकरियों को आसानी रहेगी। 
जब कोई पुलिसकर्मी पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज की पुलिस इन्क्वारी पर जाता था तब किसी कागजात की कमी रह जाने पर वह कागजात सम्बंधित कार्यालय में जमा कराने जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नही होगा अगर जांच में किसी कागजात की आवश्कता पड़ती है तो पुलिसकर्मी तुरंत उसको लोड कर भेज सकता है। 
दिल्ली पुलिस लगातार एप ल कर पुलिस व्यवस्था को बदल रहीं है पहले पुलिस पुराने ढर्रे अपर चल रही थी लकिन अब स्मार्ट होने की तरफ चल पड़ी है। इससे पहले पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा, गुमशुदगी, चोरी और यातायात संबंधी शिकायतों के लिए एप ला चुकी हैं।     
Copyright @ 2019.