राष्ट्रीय (29/03/2015)
श्रुति हासन नहीं दिखेंगी परदे पर?
रमैया वस्तावैया में काम कर चुकी श्रुति हासन के खिलाफ धोखा धडी का मामला दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि अभिनेत्री ने एक फिल्म साईन कर प्रोड्क्शन हाऊस को तारीख ना देकर शूटिंग के लिए चक्कर कटवार रही थी। अभिनेत्री श्रुति हासन द्वारा डेट्स का हवाला देकर एक तमिल फिल्म नहीं करने का फैसला करना उन्हें अब महंगा पड़ सकता है। मीडिया और एंटरटेनमेंट हाउस पिक्चर हाउस मीडिया ने श्रुति हासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कम्पनी ने अदालत का सहारा लिया और कोर्ट ने कम्पनी के पक्ष में फैसला देकर श्रुति के नई फिल्म साईन करने पर रोक लगा दी है। जारी किए गए बयान में कहा गया है कि श्रुति हासन ने इस द्विभाषीय फिल्म में काम करने के लिए कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट कर लिया था, लेकिन वह एक ही समय पर दो फिल्मों की शूटिंग का हवाला देकर इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गईं, जो एक फिल्मी बहाना है। डेट्स के बारे में उनसे पहले ही बातचीत की जा चुकी थी और उनकी सुविधा के मुताबिक ही कार्यक्रम तय किया गया था। कंपनी ने दावा किया है कि?, श्रुति के गैरपेशेवर रुख के कारण कंपनी के समय, धन, प्रतिष्ठा का नुकसान हुआ है। इस संबंध में जारी बयान के अनुसार, पिक्चर हाउस मीडिया ने इस तरह के गैर पेशेवर रवैये को फिर नहीं दोहराने और हितधारकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्रुति के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक,श्रुति को कोई भी नई फिल्म साइन करने से रोकने के लिए एक आदेश पारित किया गया है। सिविल कोर्ट के जज ने इस मामले के चलते श्रुति को कोर्ट के अगले आदेश तक कोई भी नई फिल्म साइन ना करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश भी दिया गया है |
Copyright @ 2019.