राष्ट्रीय (28/03/2015)
बैग में मिला बच्चे का शव

सुबह से था बच्चा लापता पुलिस कई कोणों से कर रहीं है मामले की तफ्तीश नई दिल्ली। पश्चिमी जिला के रणहौला इलाके में एक मकान की छत से आठ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, शव एक बैग में रखा हुआ था। बच्चे का शव पड़ोस के मकान की छत अपर मिला है। बच्चा शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था जब वह देर शाम तक घर नही लौटा तो परिजनों ने इसके बारे में देर शाम पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले चार लोगो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान पीयूष (8) के रूप में हुई है वह अपने परिवार के साथ रणहौला इलाके मे रहता था, वह चौथी कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकला था, जब वह देर शाम तक घर नही लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी उसके बाद न मिलने अपर मामले की जानकरी पुलिस को दी गयी। पुलिस बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसे तलाश करने मे जुट गई। तभी बच्चे के परिजनों को बच्चे का शव पड़ोस की एक छत पर रखे एक बेग में मिला, शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले मे चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुट गई है। इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों का केवल यही कहना है कि बच्चे की हत्या आपसी रंजिश के चलते या फिर अपहरण के इरादे से की गई है अभी तक इसका पता नही चल पाया है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। इस मामले में बच्चे के साथ कुकर्म करने के बाद उसकी हत्या से इंकार नही किया जा सकता। फिलहाल पुलिस कई कोणों से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी। |
Copyright @ 2019.



