राष्ट्रीय (28/03/2015)
पूजा सामग्री प्रवाहित करता बच्चा डूबा, हुई मौत
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के केएन काटजू इलाके में एक बच्चा उस समय डूब गया जब वह अपने परिवार जे साथ पूजा की सामग्री प्रवाहित करने हैदरपुर वाटर प्लांट पहुंचा था। बच्चे की पहचान ऋतिक (14) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अबेडकर अस्पताल में रखवा कर परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अनुज अपने परिवार के साथ मकान न-138, शालीमार गांव में रहते हैं। अनुज अपने परिवार के साथ शनिवार को नवरात्र की पुजा सामग्री प्रवाहित करने के लिए वाटर प्लांट पर गया था। इस दौरान अनुज के पुत्र ऋतिक का पैर फिसल गया और वह नहर में बह गया। अनुज ने मौके पर मौजूद अपने एक रिश्तेदार की मदद से ऋतिक को नहर से बाहर निकाला और पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचा। जहां से उन्हें अबेडकर अस्पताल रैफर कर दिया। अबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके नहर में डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। |
Copyright @ 2019.