राष्ट्रीय (28/03/2015)
नगर-निगम ने सफाई कर्मचारियों से लगाई गुहार
--फ़रवरी महीने का वेतन जारी किया निगम ने -- अभी बाकी है दो महीने का वेतन पूर्वी दिल्ली। नगर निगम ने सफाई कर्मियों के फरवरी माह के वेतन को जारी कर उनसे वापिस काम पर लौटने की अपील की है। पिछले तीन महीने की सैलरी न मिलने से गुस्साए कर्मियों ने हड़ताल का रास्ता अपनाया था। हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों ने जगह-जगह चौराहों अपर कूड़े के ढेर फेंक कर अपना प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया था। अब नगर-निगम आयुक्त की तरफ से इन कर्मियों से वापिस काम पर लौटने की अपील की है। यह सभी को ज्ञात है कि निगम की वित्तीय स्थिति कठिन दौर में होते हुए भी निगम ने प्रयास करते हुए सबसे पहले सफाई कर्मीयों की तनख्वाह जारी की गई है। नगर-निगम प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह मान ने कहा यदि कोई अन्य विषय हो तो उसके लिए प्रशासन सदा चर्चा करने को तैयार है। किन्तु नित्य अपना कार्य न करना तथा सरकारी कार्य में बाधा डालना तथा दूसरों को कार्य न करने देना कानूनी जुर्म है जिसके लिए उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। अतः उनसे अनुरोध है कि वे अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु कार्य पर तुरन्त लौट आये। वेतन मिलने के उपरान्त कोई शिकायत का कारण भी नहीं रह जाता। उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि यदि उनका कोई विषय है तो उसके लिए कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए अपनी मांग करे। यह आशा भी की जाती है कि शहर में इधर-उधर कूड़ा फैलाकर अथवा यातायात बाधित कर दूसरो को भी कार्य करने से नहीं रोकेगें। |
Copyright @ 2019.