राष्ट्रीय (28/03/2015)
फेडरेशन आफ नरेला सबसिटी ने अर्थ ऑवर मनाया।
फेडरेशन आफ नरेला सबसिटी द्वारा 28 मार्च 2015 को ग्लोबल अर्थ ऑवर मनाया गया।टाटा पावर दिल्ली डिसट्रीब्युशन लिमिटेड के आग्रह पर सालाना 28 मार्च को मनाये जाने वाले ग्लोबल एर्थ ऑवर के अवसर पर फेडरेशन ऑफ़ नरेला ने क्षेत्र के लोगों को बिजली बचाने के विषय में जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च निकाला व सभी को 8:30 से 9:30 के बीच सांकेतिक तौर पर सभी अनावश्यक लाइट व बिजली उपकरण बंद करने का निवेदन किया। इस मार्च की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ़ नरेला के अध्यक्ष श्री जोगिन्द्र दहिया ने की।इस अवसर पर श्री नरेंदर शर्मा,श्री राजकुमार अरोरा,नरेश कुमार, संजय कॉलोनी के बीट अफसर श्री श्रवण कुमार व अन्य साथियों की विशेष उपस्तिथि रही।कार्यक्रम के आयोजन में युवा टीम का विशेष सहयोग रहा,इसमें युवा प्रभारी धननजय,युवा अध्यक्ष रजत शर्मा,महासचिव अमित भारद्वाज समेत शिवम् व मनन गुप्ता आदि की अहम् भूमिका रही। फेडरेशन ऑफ़ नरेला ने सामूहिक रूप से क्षेत्र की जनता से बिजली बचाने का आग्रह किया व बिजली बचने को सामाजिक दायित्व मानते हुए आगे ऐसे प्रयास करते रहने का संकल्प किया। गौरतलब है के फेडरेशन ऑफ़ नरेला प्रतिवर्ष ग्लोबल अर्थ ऑवर का आयोजन करती है। के आग्रह पर सालाना 28 मार्च को मनाये जाने वाले ग्लोबल एर्थ ऑवर के अवसर पर फेडरेशन ऑफ़ नरेला ने क्षेत्र के लोगों को बिजली बचाने के विषय में जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च निकाला व सभी को 8:30 से 9:30 के बीच सांकेतिक तौर पर सभी अनावश्यक लाइट व बिजली उपकरण बंद करने का निवेदन किया। इस मार्च की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ़ नरेला के अध्यक्ष श्री जोगिन्द्र दहिया ने की।इस अवसर पर श्री नरेंदर शर्मा,श्री राजकुमार अरोरा,नरेश कुमार, संजय कॉलोनी के बीट अफसर श्री श्रवण कुमार व अन्य साथियों की विशेष उपस्तिथि रही।कार्यक्रम के आयोजन में युवा टीम का विशेष सहयोग रहा,इसमें युवा प्रभारी धननजय,युवा अध्यक्ष रजत शर्मा,महासचिव अमित भारद्वाज समेत शिवम् व मनन गुप्ता आदि की अहम् भूमिका रही। फेडरेशन ऑफ़ नरेला ने सामूहिक रूप से क्षेत्र की जनता से बिजली बचाने का आग्रह किया व बिजली बचने को सामाजिक दायित्व मानते हुए आगे ऐसे प्रयास करते रहने का संकल्प किया। गौरतलब है के फेडरेशन ऑफ़ नरेला प्रतिवर्ष ग्लोबल अर्थ ऑवर का आयोजन करती है। |
Copyright @ 2019.