हरियाणा पुलिस ने जिला यमुनानगर से गत रात्रि रेता बजरी से भरे 10 वाहनों को जिला के विभिन्न स्थानों से जब्त किया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और यदि कोई व्यक्ति अवैध खनन करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन तस्करों के खिलाफ कारवाई करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनन तस्करों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगाने के लिए पुलिस ने अवैध खनन के आने जाने वाले गुप्त स्थानों की जांच कर उनपर नाके लगाने शुरू कर दिए हैं जिन पर 24 घंटे पुलिस अवैध खनन पर निगरानी रखेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अवैध खनन को रोकने में पुलिस को सहयोग करें और जब भी अवैध खनन की सूचना मिलें तो उसे तुरन्त पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित तौर पर गश्त लगाकर अवैध खनन पर पैनी नजर बनाए रखे। |