राष्ट्रीय (28/03/2015)
CRPF घुड़दौड़ प्रतियोगिता-फ़ास्ट और फ्यूरियस ने जीती
शुक्रवार को नई दिल्ली के रेस क्लब में CRPF घुड़दौड़ का आयोजन किया गया, इस घुड़दौड़ में सात घोड़ो ने हिस्सा लिया,फ़ास्ट और फ्यूरियस ने यह रेस जीती.काले गुलाबी ने इस दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं गुक्सि वाटर और स्वीट सोफ़िया ने तीसरा और चौथा स्थान बनाया,CRPF अपर महानिदेशक किशोर झा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे,उन्होंने फ़ास्ट और फुरिओउस् के ट्रेनर को CRPF कप दिया, एस.नवाब भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे जिहोने घुड़सवार नरेंद्र कुमार को प्रुस्कार से नवाज़ा, इससे पहले P.S बेदी प्रेजिडेंट रेस क्लब ने किशोर झा को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट किया,इस कार्यक्रम में किशोर झा कि पत्नी और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, |
Copyright @ 2019.



