राष्ट्रीय (28/03/2015) 
'आप' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चले लात घूंसे-योगेन्द्र
आम आदमी पार्टी की आज राष्ट्रीय परिषद की हुई बैठक में योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी से बाहर कर दिया गया हैं । आम आदमी पार्टी की हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक से बहार आकर योगेन्द्र यादव ने कहा की इस बैठक में लोकतंत्र की हत्या हुई हैं ,योगेन्द्र यादव ने कहा की केजरीवाल के भाषण के दौरान नारेवाजी शुरू हो गई और गद्दारो बाहर जाओ के नारे लगाये गए हमारे साथी रमजान चौधरी पर लात-घूंसे बरसाए गए,बाउंसरो को बुलाकर हमपर लात घूंसे बरसाए गए,  इस मीटिंग की स्क्रिप्ट पहले से तय थी। हमारी बात नहीं सुनी गई, प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई, सिसोदिया ने वोटिंग करवा दी। हमारे समर्थकों को घसीट कर पीटा गया। प्रशांत भूषण ने कहा, स्टिंग की बातें सच साबित हुईं। बैठक में गुंडागर्दी हुई। कल जो केजरीवाल स्टिंग में बोल रहे थे इन लोगों को लात मार कर बाहर कर दिया जाए, इसकी पूरी तैयारी करके आए थे। अवैध तरीके से वोटिंग कराई गई ,, मेरे सहयोगी को बाउंसर्स ने लात मारी, आनंद कुमार और अजीत झा को बाहर निकाला गया, मीटिंग में हंगामा पहले से तय था। हम कोई स्क्रिप्ट लेकर नहीं आये थे,
Copyright @ 2019.