राष्ट्रीय (27/03/2015)
खिलाडिय़ों को वर्ष 2014-15 की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद ईनाम हेतू आवेदन फार्म आमंत्रित
कैथल: जिला खेल एवं युवा कार्यक्र म अधिकारी श्री सुधीर बेदी ने बताया कि जिला के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को वर्ष 2014-15 की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद ईनाम हेतू आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। नकद ईनाम अंतराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाडिय़ों को ही प्रदान किए जाएंगे। खेल उपलब्धियां एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक होनी चाहिए तथा नकद ईनाम हेतू आवेदन फार्म 30 अप्रैल 2015 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। आवेदन फार्म के साथ खिलाड़ी को बैंक अकाउंट नम्बर, युनिक आईडी, आईएफएससी कोड भी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म भरने के लिए इंटरनैट पर निर्धारित प्रोफार्मा दिया गया है। नकद ईनाम पात्रता शर्तों में खिलाड़ी हरियाणा राज्य का निवासी, हरियाणा राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व, खिलाड़ी को एफिडेविट पर अंडर टेकिंग देनी होगी कि वह डॉपिंग में कभी दोषी नही पाया गया है। इसके अतिरिक्त यदि किसी खिलाड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो, तो उसका राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र, यदि किसी खिलाड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित किया हो तो उसके साथ राष्ट्रीय स्तर एवं यदि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो, तो उसके साथ राज्य स्तर की प्रतियोगिता का स्पोर्टिंग सर्टिफिकेट साथ में संलग्न किया जाना है। खेल संघो द्वारा जो प्रतियोगिता करवाई जानी है, पदक विजेता खिलाड़ी अपने आवेदन के साथ परिणाम की सूची साथ लेकर आएंगे। पदक विजेता खिलाड़ी अपने सभी हार्ड कॉपी को साथ लेकर आएंगे। राजकुमार अग्रवाल |
Copyright @ 2019.