राष्ट्रीय (27/03/2015) 
सीपीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उप राष्ट्रपति से मुलाकात की
'सीपीडब्ल्यूडी कर्मचारी कल्याण माह' के मौके पर सीपीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्रीमती लता गर्ग के नेतृत्व में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से आज मुलाकात की और उन्हें अपना झंडा भेंट किया।
उप राष्ट्रपति ने सीपीडब्ल्यूडी के जरूरतमंद कर्मियों की सहायता व राहत जैसे अच्छे कामों के लिए उन्हें बधाई दी। हर साल मार्च महीने को 'सीपीडब्ल्यूडी कर्मचारी कल्याण माह' के रूप में मनाया जाता है और एसोसिएशन के कल्याण कार्यक्रमों के लिए चंदा जुटाने के लिए झंडों का वितरण किया जाता है। 
सीपीडब्ल्यूडी ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन, सीपीडब्ल्यूडी के जरूरतमंद कर्मचारियों की मदद व कल्याण में लगा है और निर्माण स्थलों पर बाल बसेरा (क्रेच) चलाता है तथा जरूरतमंद महिलाओं के उत्थान के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। 
Copyright @ 2019.