राष्ट्रीय (27/03/2015) 
भारत आये रूसी प्रतिनिधि मण्डल का डाॅ शोभा विजेन्द्र द्वारा भव्य स्वागत
रूसी प्रतिनिधि मण्डल ने नारी सशक्तिकरण में संधर्षरत डाॅ शोभा 
विजेन्द्र से की मुलाकात
नई दिल्ली: वीरवार को प्रातः तिमारपुर स्थित महापौर निवास में रश्नोरूसकी पावेल के नेतृत्व में रूसी प्रतिनिधि मण्डल के भारत आगमन पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता लोक प्रिय निगम पार्षदा एवं सामाजिक संस्था संपूर्णा की संस्थापिका डाॅ शोभा विजेन्द्र जी ने की। दिल्ली विधान सभा में भाजपा विधायक दल के नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता जी समारोह के मुख्य अतिथि रहे। श्रीमती पूर्णिमा आन्नद अध्यक्षा  International Fedration of Indo Russian Youth clubs 1⁄4Reco.1⁄2 ने रूसी प्रतिनिधि मण्डल का फूलों एवं पुष्प गुच्छों से स्वागत कर इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की व सभी से उनका परिचय कराया। डाॅ शोभा विजेन्द्र जी ने अपनी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था सम्पूर्णा द्वारा समाज के अलग अलग वर्गों के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यकलापों से अवगत कराया जिनमें संस्था द्वारा समाज में चलाये जा रहे नारी सुरक्षा से संबध्िात कार्यों व भ्रूण हत्या और बालिका शिशु हत्या के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष रूप से जानकारी दी। रूसी प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष पावेल ने अपनी भारत की यात्रा के मकसद से अवगत कराया। पावेल ने भारत के प्रध्ाानमंत्री द्वारा भारत में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि भारतीय संस्थाओं के साथ भागीदारी कर स्वच्छता अभियान में जिसमें हरित व स्वच्छ दिल्ली एवं स्वच्छ यमुना भी सम्मिलित हैें अपना योगदान करना चाहते हैं। जिसका सभी ने तालियाॅ बजाकर अनुमोदन किया। रूसी प्रतिनिधि मण्डल ने भारत में स्वच्छ पानी की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की और उसके शोधन में सहयोग देने की पहल की। 
 विजेन्द्र गुप्ता एवं श्रीमती डाॅ शोभा विजेन्द्र जी ने कहा कि हम अपनी कार्यक्षमताओं के बल पर कार्य करते हुये एक साथ समाज की भलाई के लिये मिलकर काम करेगें और दिल्ली को नित नयी ऊचांइयों की ओर ले जाने की ओर अग्रसर रहेगें। डाॅ शोभा विजेन्द्र जी ने रूसी प्रतिनिधि मण्डल से अनेक सामाजिक समस्याओं पर भी चर्चा की।
Copyright @ 2019.