राष्ट्रीय (26/03/2015)
हरियाणा पुलिस ने अवैध ठेकों पर मारा छापा,5 गिरफ्तार
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने जिला गुडग़ांव में शराब के पांच अवैध
ठेकों पर छापा मारकर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से
अंग्रेजी तथा देशी शराब की 27 पेटियां भी बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस
ने राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 8, पुराना टोल प्लाजा पर चैकिंग के दौरान 800
पेटी शराब भी बरामद की, जिन्हें गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुडग़ांव के कुछ इलाकों में बिना लाईसैंस व परमिट के शराब के ठेके चल रहे हैं। पुलिस ने इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस प्रकार के अवैध ठेकों पर छापामारी करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित करके इन स्थानों पर छापा मारा और बिना परमिट व लाईसेन्स के 5 ठेकों पर शराब बेचते हुए 5 व्यक्तियों को काबू किया। इस कार्यवाही में अंग्रेजी व देशी शराब की 324 बोतलें बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पूछताछ एवं जांच करने पर ज्ञात हुआ कि अधिक बिक्री करने के उद्देश्य से झुग्गी, झोपडिय़ों, निर्माणाधीन इमारतों में काम करने वाले लोगों के निवास स्थानों के आसपास तथा अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अवैध रूप से इस प्रकार के ठेके चलाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चलाये जा रहे ठेकों की वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। इस प्रकार चल रहे अवैध ठेकों के मामले में पुलिस सख्त कदम उठा रही है। दूसरे मामले में पुलिस ने एन.एच.-8 पुराना टोल प्लाजा पर चैकिंग के दौरान गाडी कन्टैनर न. आर.जे. -14-जीए-2978 को काबू किया तथा चैकिंग करने पर कन्टेनर से नाजायज शराब की 800 पेटियां मार्का गोवा स्पेशल प्रिमियम विस्की शराब बरामद हुई। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में उग्राराम निवासी बाढक़ा थाना सदर बाडमेर जिला बाढमेर राजस्थान, जेठाराम निवासी कोटडा जिला बाडमेर राजस्थान शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बतलाया कि यह शराब चण्डीगढ़ से भरकर लाए है तथा इसे तस्करी करके गुजरात ले जा रहे थे। यह आरोपी पहले भी इस धन्धे में संलिप्त रहे है तथा जेल जा चुके हैं। ये लोग हरियाणा, चण्डीगढ़ से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर गुजरात में बेचते थे। इस गैंग के सरगना के मोबाईल नम्बर का पता चल गया है तथा इसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गाड़ी के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। एक अन्य मामले में पुलिस ने गुडग़ांव से एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से भ्रूण हत्या में इस्तेमाल की जाने वाली अवैध ड्रग्स व नशे की दवाइयां बरामद की हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 मार्च को पुलिस ने रेजांगला चौक, पालम विहार में नाकाबन्दी के दौरान एक ईको गाडी न. एचआर-26-सीके-1307 को चैक किया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी व अन्य दवाइयां मिली। चालक से इन ड्रग्स व दवाइयों का लाईसैन्स व परमिट मांगा गया तो उसने बिल पेश किया जिस पर हस्ताक्षर नहीं थे तथा वह नकली प्रतीत हो रहा था। मामले को देखते हुए मौका पर ड्रग्स कन्ट्रोलर अधिकारी को बुलाया गया तथा दवाईयों बारे रिपोर्ट प्राप्त करने पर पता चला कि इन दवाइयों का उपयोग नशे के लिए तथा भ्रूण हत्या के लिए किया जाता है। गाड़ी चालक को काबू किया गया जिसने अपना नाम व पता कैलाश चंद शर्मा पुत्र लल्लु राम निवासी गांव खानपुर मेवान थाना किशनगढ़, अलवर (राजस्थान) हाल फ्लैट न. 513, पॉकेट-3, सैक्टर-19 द्वारका दिल्ली बतलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी में ईको गाड़ी से रैनबैक्शी कम्पनी की 165 शीशी रैनकोड एंड सीरप तथा मैजोप्रिल की 10 किट भी बरामद हुई जिसका इस्तेमाल भू्रण हत्या के लिए किया जाता है। इसके अलावा काफी मात्रा मेें अंग्रेजी दवाईयां भी मिली। पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक कैलाश चन्द ने बतलाया कि उनकी जे.एस.एम. इन्टरप्राईज के नाम से दवाईयों की फर्म है जिसका लाईसैंस उसके लडक़े अजय शर्मा के नाम है। वे कम्पनियों से दवाईयां खरीदकर फर्जी बिल तैयार करके दिल्ली व हरियाणा में झोला छाप डाक्टरों व दवाईयों की दुकानों पर सप्लाई करते थे। आरोपी पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। |
Copyright @ 2019.