नई दिल्ली। पड़ोसी राज्य हरियाणा से पानी की कटौती से तिलमिलाए दिल्ली के मुख्यलमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपरोक्ष रूप से भाजपा पर जोरदार हमला बोला। दिल्ली में पानी की कमी की आशंका को लेकर दिल्ली विधान सभा में उन्होंने कहा कि पूरी दिल्लीं में एक समान तरीके से पानी की कटौती की जाएगी। यदि
पानी की दिक्कत हुई तो इससे वीआईपी इलाके भी अछूते नहीं रहेंगे। इस बाबत जल बोर्ड
को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। इस कटौती से सिर्फ विदेशी दूतावासों, अस्पोताल, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रशपति भवन आदि को अलग रखा गया है। मालूम
हो कि गरमी के हर मौसम में दिल्ली को पड़ोसी राज्य हरियाणा से अतिरिक्त पानी लेना
पड़ता है। अबकी बार पानी को लेकर दोनों राज्यों में ठन गई है। हाल ही में हरियाणा
के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया कि दिल्ली। को पहले से जितना पानी
दिया जा रहा है उतना ही दिया जाएगा। चूकि खट्टर भाजपा के हैं इसलिए केजरीवाल इसमें
केंद्र सरकार की संलिप्तचता मान रहे हैं। आकाश कुमार |