राष्ट्रीय (02/03/2015)
दिल्ली पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
(सै. अली अब्बास नक़वी- संवाददाता- समाचार वार्ता) दिल्ली पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया है यह गिरोह एटीएम में किसी की मदद करने के बहाने से लोगों के एटीएम को बदल कर पैसे निकाल लेते थे।इस गिरोह पर 11 केस पहले से ही दर्ज है। इस गिरोह के पास से एक ऑल्टो कार, 6 एटीएम कार्ड, सोनी एलईडी बरामद हुए हैं। दिल्ली के भारत नगर थाने के अंतर्गत संगम पार्क पुलिस चौकी के पास से 23 सितंबर को पीसीआर कॉल आई की एक महिला के एसबीआई बैंक के एटीएम से 7500 रुपये निकाले जा चुके है। संगम पार्क की रहने वाली महिला ने बताया कि 22 सितंबर 2014 को वह सुबह 8.30 बजे एटीएम में पहुंची तो उससे पैसे निकलने की पर्ची नहीं निकल रही थी। उसी के थोड़ी देर बाद 2 लड़के आए और उन्होंने उसकी मदद करने के लिए 2-3 बार एटीएम से पर्ची निकालनी चाही लेकिन पर्ची नहीं निकली। इसके बाद उन लड़कों ने महिला को एटीएम वापिस कर दिया। अगले दिन महिला जब बैंक पहुंची तो उसको पता चला कि उसका एटीएम बदला हुआ है। महिला के एटीएम से 80 हजार रुपये भी निकाले जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला की एफआईआर दर्ज की और पुलिस जब से इस गिरोह की तलाश में जुट गई। एसीपी मौ. इकबाल, भारत नगर एसएचओ सत्यवीर सिंह, इन्सपेक्टर दिनेश कुमार, संगम पार्क पुलिस चौकी के एसआई राकेश दुहन की टीम ने जांच शुरू की और अंत में इस गिरोह का पर्दा फाश कर दिया। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी एन जी संबनदन ने अशोक विहार डीसीपी ऑफिस में प्रेस कॉंफ्रेस कर यह जानकारी दी। |
Copyright @ 2019.