वाशिंगटन (एपी ): एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर अपनी पूर्व पत्नी समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में बंदूकधारी ने खुद भी गोली मारकर जान दे दी। शनिवार को यह घटना अटलांटा के डगलसविले में घटी। डगलस काउंटी के शेरिफ लेफ्टिनेंट जी. डेनियल ने बताया कि बंदूकधारी घर में घुसा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटना में एक महिला समेत चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। फायरिंग में सड़क पर खेल रहे दो बच्चे भी घायल हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बंदूकधारी ने सड़क पर भी फायरिंग की। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध या मारे गए लोगों के नाम अभी तक उजागर नहीं किए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा तो चार लोग मारे जा चुके थे। |