राष्ट्रीय (12/01/2015)
इंजीनियर को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला
--- अस्पताल में हुई मौत --- राहगीरों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ा नई
दिल्ली। मयूर विहार इलाके में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवा
इंजीनियर को कुचल दिया। हादसे के चलते पीडि़त को गंभीर हालत में लाल बहादुर
शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर
दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत भागने लगा लेकिन
वहां मौजूद राहगीरों ने उसका पीछा करके उसे दबोच लिया। पोस्टमार्टम के बाद
शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मयूर विहार थाना पुलिस मामला दर्ज जांच
कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिना त बी—1,
तीसरी मंजिल न्यू अशोक नगर निवासी चित्रांशु कपूर श्रीवास्तव (24) के रूप
में हुई है। वह मूल रूप से नया पूर्वी निराला नगर, बरेली, यूपी का रहने
वाला था। परिवार में उसके पिता स मी कपूर श्रीवास्तव, मां और एक भाई है।
उसका परिवार बरेली में ही रहता है जबकि चित्रांशु न्यू अशोक नगर में अपने
ताऊ के बेटे सौरभ श्रीवास्तव (23) के साथ रहता था। चित्रांशु नोएडा स्थित
एक कंपनी में सॉ टवेयर इंजीनियर था। रविवार को चित्रांशु का पांडव नगर
निवासी दोस्त रवि रंजन उससे मिलने के लिए न्यू अशोक नगर आया था। उसके बाद
दोपहर में चित्रांशु उसे छोडऩे के लिए पांडव नगर आया था, इस दौरान उसके ताऊ
का बेटा सौरभ दूसरी बाइक पर उनके साथ आया था। रवि को पांडव नगर छोडऩे के
बाद चित्रांशु और सौरभ अपनी-अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे
दोनों मयूर विहार इलाके में स्थित होटल हिल्टन के पास से गुजर रहे तभी एक
तेज र तार बेकाबू ट्रक ने चित्रांशु को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के
चलते सौरभी , चित्रांशु को पीसीआर की मदद लेकर लाल बहादुर शास्त्री
अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के
आरोपी ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से भागने लगा लेकिन वहां मौजूद राहगीरों
ने उसका पीछा करके उसे दबोच लिया। आरोपी ट्रक चालक की पहचान शिवाजीपुरी के
रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिर
तार कर लिया है। मयूर विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। |
Copyright @ 2019.