राष्ट्रीय (12/01/2015)
छत्तीसगढ में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश
रायपुर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार जिलाध्यक्ष संजू
नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जंयती के शुभ
अवसर पर जय स्तंभ चौक से नशा मुक्ति पखवाड़े की शुरुआत की । युवा मोर्चा
कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के विशाल तैलचित्र पर
माल्र्यापण करते हुए नशा 'न खुद करने और न किसी को करने देने के साथ ही
समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। तत्पश्चात युवा कार्यकर्ताओं ने
बैनर, पोस्टर व पाम्पलेट के माध्यम से नशे के विभिन्न प्रकार व उपयोग से
शरीर पर पडऩे वाले अनेक दुष्परिणामों को चित्रों के माध्यम से आमजन को
रुबरु कराया। साथ ही शरीर को मंदिर मान नशा न कर स्वस्थ रहते हुए प्रदेश व
देश के विकास में सहभागिता निभाने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष संजू नारायण
सिंह ठाकुर ने कहा कि 12 जनवरी को युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जयंती
के अवसर पर आज पहले ही पूरा देश युवा दिवस के रुप में मनाता है। चूंकि यह
दिन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है इसलिए आज से युवा मोर्चा
कार्यकर्ताओं ने नशामुक्ति पखवाड़ा पूरे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व
विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व शालाओं में चलाकर नशामुक्त समाज के निर्माण
का निर्णय लिया है। इस कड़ी मेंं नशा मुक्ति पखवाड़े की आज जयस्तंभ चौक से
शुुरुआत की गई है। श्री ठाकुर ने आगे कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के
लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नशे के दुष्परिणामों व शरीर पर प्रभाव आदि
युक्त बैनर, पोस्टर व पाम्पलेट का निर्माण किया है। जिसे जय स्तंभ चौक में
आज वितरित किया गया वहीं आगे भी विभिन्न चौक-चौराहो पर आम राहगीरों सहित
विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के साथा शालाओं में वितरित किया जायेगा। श्री
ठाकुर ने बताया कि नशा मुक्ति पखवाड़े की शुरुआत पर आज रिक्शा चालकों व
शराब भट्टी संचालकों को गुलाब फूल के साथ ही मठा व दूध वितरित कर नशे से
दूर रहने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय
श्रीवास्तव, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रफु ल्ल
विश्वकर्मा, भाजयुमो प्रदेश सह कार्यालय मंत्री अमित मैसरी, कार्यसमिति
सदस्य तुषार चौपड़ा, प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री राजेश पांडेय, विजय
शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री द्वय सुनील चौधरी, अखिलेश कश्यप, उपाध्यक्ष
अनुराग पांडेय, विकास अग्रवाल, डॉ. उपेन्द्र त्रिवेदी, विशेष विद्रोही,
सोनू राजपूत, प्रणय तिवारी, अनुप खेलकर, राजेश गुप्ता, रितेश सहारे, पवन
केशरवानी, अविनाश ठाकुर, विनोद रोहरा, बिसाहू बाघमार, रविन्द्र ठाकुर,
जयप्रकाश देवांगन, ईजराइल खान, संदीप निषाद, यंशवत निर्मलकर, अमित नत्थानी,
, अर्पित सूर्यवंशी, सोनू यादव, अतुल तलमले, राजेश टंडन, वासु शर्मा,
सौरभ जैन, सजल श्रीवास्तव, विपीन साहू, अश्वनी विश्वकर्मा, गुलशन साहू,
लोकेश चक्रधारी, तोषण साहू, प्रखर मिश्रा, महेश राजपूत, अंकित अग्रवाल, सूख
सिंह ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या मेंं युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित
थे। |
Copyright @ 2019.