पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तिवारी ने सोमवार एक जनसभा में आप पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरिवाल और उसके सांसद पार्टी के कार्यकर्ताओं का आतंकवादियो की तरह माइन्ड वास करते हैं साथ ही केजरिवाल को चुनौती दे कर कहा कि अगर केजरिवाल को ओटो पर फोटो लगाने का इतना ही शौख हैं तो जगदीश मुखी के बदले मनोज तिवारी का फोटो लगा कर देखे। लोगो की इस जनसभा मे भीड़ देख कर विरोधी पार्टी का चार पाँच दिन सौच क्रिया बंद हो जाएगा। तिवारी ने कहा कि उसने अन्ना को पहले ही कहा था कि उसका हाई जैक होगा अभी तो लोग केजरिवाल को मफलर बाबा बोलते हैं लेकिन जल्द ही उसे टेंसन बाबा बोलेंगे,और तो और यह सिर्फ टेन्शन देने के सिवा और कुछ नही करते है। दिल्ली में चुनाव की गर्मी बढ़ते ही नेताओ के बयान भी तेज हो गया हैं आज पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के वेस्ट विनोद नगर में एक जनसभा में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पूर्वांचल वोट बटोरने के लिए भोजपूरी मे भासन के साथ साथ गीत गा कर और ठुमका लगा कर लोगो को लुभाने की कोशिश भी किया। सांसद ने आप पार्टी का मजाक बनाते हुए केजरिवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वो तो लोगो को कभी गाली नही देते हैं लेकिन आप पार्टी साथ में गाली देने और थप्पर मारने वाले को भी साथ लेकर चलते हैं। अब दिल्ली की जनता को भली भाती पता चल गया हैं सांसद ने कहा कि जैसे कि पेरिस में एक आतंकवादी का हृदय परिवर्तन होने के बाद पुलिस को बताया कि कैसे उसका माइंड वास किया गया ठीक उसी तरह केजरिवाल और उसके पार्टी के नेता अपने कार्यकर्तो का माइन्डवास करता हैं ऐसा उसके पार्टी से ही आये हुए लोग बताते हैं। सांसद
ने केजरिवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर केजरिवाल को ओटो पर फोटो
चुपकाने का इतना ही शौख हैं तो जगदीश मुखी के टेढे मेढे फोटो के बदले मनोज
तिवारी का फोटो लगा कर देखे फिर पता चलेगा। जगदीश मुखी का टेढ़ी आँख
वाला फोटो लगा कर खुद को ज्यादा स्मार्ट समझने लगा हैं। सांसद ने कहा कि
इस जनसभा मे लोगो की भीड़ देख कर विरोघी पार्टयो की तीन चार दिन तक सौच
क्रिया बंद हो जाएगा, साथ ही कहा कि आप ने अन्ना को हायजेक कर लिया हैं। अब तक तो लोग केजरिवाल को मफलर बाबा कहते हैं लेकिन जल्द ही लोग केजरिवाल
को टेंसन बाबा कहने लगेंगे। इस विधान सभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी सिर्फ आठ आदमी पार्टी रह जाएगी। मनोज तिवारी ने कहा कि वो सिर्फ बीजेपी का नेता ही नही हैं वो तो बीजेपी का टेस्ट ले रहे हैं अगर 5 साल में परिवर्तन नही हुआ तो मैं भी जनता के तरह हो जाउंगा। |