राष्ट्रीय (12/01/2015)
लखनवाडा बैनगंगा तट पर हुआ सूर्य नमस्कार
सिवनी, जिले के लिए जीवन दायनी बैनगंगा नदी के लखनवाडा स्थित तट पर स्वच्छ, प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण माहौल में आज सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में ग्राम लखनवाडा की दो शालाएं प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। बैनगंगा स्वच्छा सेवा समिति समिति ने बीते एक माह से लखवाडा स्थित तट व नदी में सफाई अभियान छेड़ रखा है इतना ही नहीं लोगों में मां बैनगंगा के प्रति लगाव व महत्व को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया गया है। आज की स्थिति में लखनवाडा स्थित बैंनगंगा तट साफ सुथरा व स्वच्छ हो चुका है और इसे सतत् बनाने के लिए हमेशा बनाई गई सेवा समिति तत्पर रहेगी। बैनगंगा नदी जो कि गोपालगंज समीप स्थित ग्राम मुंडारा से उद्गमित है और यह नदी आगे बढकर विशाल रूप धारण किये हुये है। इसी नदी पर संजय सरोवर बांध भी निर्मित है जो कि विश्व का सबसे बड़ा मिट्टी से बंधा हुआ बांध है। इस बांध में एकत्रित पानी भीमगढ से लेकर सिवनी के मध्य आने वाले ग्रामों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है, इतना ही नहीं इस नदी के आसपास व नहरों के माध्यम से खेतों तक पहुंचने वाले पानी से कृषि उपज पैदा होती है। लोगों को चाहिए कि मां बैनगंगा के महत्व को समझे और उसे सुरक्षित, साफ-सुथरा बनायें रखे ताकि धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसका महत्व हमेशा बरकरार रहे। |
Copyright @ 2019.