राष्ट्रीय (12/01/2015)
विवेकानंद जयंती पर भाजयुमो का नशामुक्ति पखवाड़ा
-नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व स्कूलों में देगी दस्तक रायपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 12 जनवरी, सोमवार से युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर युवाओं को नशे से दूर रखने अभियान तहत नशामुक्ति पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें युवा मोर्चा कार्यकर्ता पूरे जिले में मंडल स्तर पर वार्डो में पहुंच नशे के गिरफ्त में फसें चिन्हाकिंत प्रमुख व अन्य चौक-चैराहों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत करा युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करेगी। वहीं युवा छात्रों को नशे के घातक प्रभाव के संबंध में जानकारी देने भाजयुमो कार्यकर्ता चिकित्सकों व विषय विशेषज्ञों के साथ विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व शालाओं में दस्तक देगी। वहीं आवश्यकता पडऩे पर छात्र अपनी विभिन्न नशों के हानिकारक प्रभावों संबंधी जिज्ञासाओ को भी चिकित्सकों व विषय विशेषज्ञों से पूछकर, जवाब पाकर शांत कर सकेंगे। नशामुक्ति पखवाड़ा के संबंध में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू नारायण सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय में यह देखने को मिल रहा है कि औसतन सौ में से 75 प्रतिशत युवा किसी न किसी प्रकार के नशे के गिरफ्त में हैं। शौकिया तौर पर अजमाया गया नशा कब आदत बन जाता है युवाओं को पता ही नहीं चलता जबकि इसके दुष्परिणाम व्यक्तियों को शरीर में कुछ ही सालों में दिखाई देने लगता है। इसके मद्देनजर प्रदेश की भाजपा सरकार ने डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में नशे के समाज पर पड़ रहे हानिकारक प्रभाव को देखते हुए गुटखा व तंबाखू जैसे घातक चीजो पर प्रतिबंध लगाया है वहीं लगातार नशामुक्त राज्य के निर्माण में प्रयासरत् है। इसी कड़ी में भाजयुमो रायपुर शहर जिला युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व युगपुरूष स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर नशामुक्ति पखवाड़ा पूरे जिले में चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने और इसके हानिकारक प्रभावों से बचने की अपील करेगी। श्री ठाकुर ने आगे बताया कि पखवाड़े के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ता, नशे के प्रभाव व उपाय को चिकित्सकों व विशेषज्ञों के सुझाव युक्त पांपलेट के माध्यम से आम जन में वितरित भी करेगी। अभियान की शुरूआत 12 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे नगर के जयस्तंभ चौक से शुरू किया जाएगा। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण व सैकड़ों युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल होंगे। |
Copyright @ 2019.