राष्ट्रीय (10/01/2015)
किन्नर बने व्यक्ति का मिला शव
- पैसों की तंगी के चलते किन्नर का धरा था भेष - चौराहों पर मांगता था पैसे नई
दिल्ली, शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के बाहर
एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक ने महिलाओं के कपडे पहने हुए थे जिस
वजह से प्रारम्भिक जांच में उसे किन्नर समझा गया लेकिन उसके परिजनों ने
बताया की पैसों की तंगी के चलते वह किन्नर बनकर गाड़ी वालों से पैसे मांगने
का काम करता था। मृतक की पहचान रियाजुद्दीन (55) के रूप में हुई है। पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल
पहुंचा दिया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस के
मुताबिक रियाजुद्दीन अपने परिवार के साथ कोंडली के मकान न- सी-162/5 मुल्ला
कॉलोनी में रहता था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। रियाजुद्दीन काफी
दिनों से बीमार चल रहा था और पैसे कमाने के लिए किन्नर बन गया था। परिवार
के मुताबिक वह कई बार रात में घर से बाहर ही रह जाता था। शुक्रवार को आनंद
विहार मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान
मजदूरों ने शुक्रवार सुबह करीब 8.35 पर एक शव के पड़े होने की सूचना पुलिस
को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस शुरू में किन्नर का शव मानकर जाँच कर रहीं थी
लेकिन जब उसके पास से मिले सामान से उसकी जानकारी जुटा कर उसके परिजनों को
मामले की सुचना दी तो पता चला की वह किन्नर नही है और केवल पैसे कमाने के
लिए औरतों के कपडे पहनकर किन्नर का भेष धरता था उसके परिजनों ने बताया की
वह काफी समय से बीमार था जिस वजह से उसे पैसों की तंगी होने लगी थी, पैसे
कमाने के लिए उसने किन्नर बन पैसे मांगने शुरू कर दिए थे। |
Copyright @ 2019.