राष्ट्रीय (10/01/2015)
मोबाईल टावरों की बैटरी चुराने वाले गिरफ्तार
- बैटरियों की कीमत 4 लाख रूपये बताई जा रहीं है - कंपनी प्रतिनिधि बनकर की थी चोरी पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में पुलिस ने दो शातिर
चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब
वह चोरी की हुई बेट्री बेचने मायापुरी जा रहे थे। पश्चिमी दिल्ली पुलिस
उपायुक्त पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया की दोनों आरोपियों की पहचान संदीप
कुमार (25) और ललित कुमार (33) के रूप में हुई है। उप-निरीक्षक महावीर सिंह
को सुचना मिलीं थी कि एक युवक चोरी का सामान बेचने रिंगरोड पीलागढ़ी से
होते हुए मायापुरी जायेगा। सुचना के बाद एएसआई महावीर सिंह, हेड कॉस्टेबल
ऋषि कुमार,रुपेश कॉस्टेबल सुदामा,नवीन कुमार और मोहित की एक टीम बनाई गयी
और पीरागढ़ी से जनकपुरी जाने वाले रास्ते पर बैरिकेट्स लगाकर वाहनों की जांच
शुरू की गयी पीरागढ़ी की तरफ से आ रहे टाटा 407, डीएल-आईएल आर 6153 को जांच
एक लिए रोका तो उसमे 48 बड़ी बैटरी राखी हुई मिली जब टेम्पो में सवार
संदीप और ललित से बैटरियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया अपने
एक अन्य साथी सचिन के साथ मिलकर उन्होंने यह बैटरियां पश्चिम विहार के ए-1,
में स्थित टाटा कंपनी के मोबाइल टावर से चुराई गयी है और वह इनको मायापुरी
में बेचने जा रहे है । गौरतलब है कि संदीप और सचिन मोबाईल टावरों की
देखरेख करने वाली कंपनी में काम करते है और इन लोगों ने चोरी के समय टॉवर
पर मौजूद चौकीदार के सामने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बनाकर पेश किया था |
Copyright @ 2019.