राष्ट्रीय (10/01/2015)
त्रिलोकपुरी में पुलिस करेगी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
त्रिलोकपुरी इलाके में निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस सीसीटीवी
कैमरे लगाने जा रही है। यह पहल इलाके में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर
लगाम लगाने के लिए की जा रहीं है। पुलिस त्रिलोकपुरी के बस टर्मिनल के पास
चार कैमरे लगाकर ब्लॉक- 27,28,29,30 की निगरानी करेगी। स्लम कॉलोनी होने की
वजह से इस इलाके में अपराधिक गतिविधियाँ बहुत ज्यादा होती है जिनमे
चोरी,लूट,छेड़छाड़,चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती रहती है। बीते दिनों
त्रिलोकपुरी इलाके में हुए बवाल में आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी
कैमरों की मुख्य भूमिका रहीं थी। सरकार इन दंगों में पहली बार ड्रोन कैमरे
से छतों पर रखे हथियार और असमाजिक वस्तुओं को ढूंढा गया था जिस वजह से
दंगों को शांत किया गया था। जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुरी इलाके को
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करने का पुलिस फैसला ले चुकी है उम्मीद है
कि यह काम 26 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जायेगा। दिल्ली पुलिस की इस योजना
से स्थानीय लोगों में उत्साह है इलाके में रहने वाले तिलक राम तलवार ने
बताया कि दिल्ली पुलिस त्रिलोकपुरी टर्मिनल पर चार कैमरे लगवाने जा रही है
जिनमे से दो कैमरे देवेन्द्र गर्ग चौक पर और दो कैमरे टर्मिनल के बाहर की
तरफ लगाये जायेगे इन कैमरों की पहुंच में बाजार, बस टर्मिनल, ब्लॉक
27,28,29,30 रहेंगे। पुलिस के अनुसार पुलिस जल्द ही सुरक्षा सुनिश्चित करने
के लिए इस योजना को पूरा किया जायेगा, जिससे अपराधिक वारदातों पर लगाम
लगाने और आरोपियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। सीसीटीवी कैमरों की वजह से दिल्ली पुलिस को लगातार मामलों को
सुलझाने में मदद मिल रही है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है पुलिस वारदात
वाली जगह के पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों तक अपनी पहुंच बना
पा रही है। यह कहना बिलकुल भी निराधार नही होगा कि वर्तमान में कानून
व्यवस्था बनाये रखने में सीसीटीवी कैमरों की मुख्य भूमिका बनीं हुई है। |
Copyright @ 2019.