राष्ट्रीय (10/01/2015) 
बाप-बेटे ने नाबालिग से किया बलात्कार
- बच्ची पर चोरी का इल्जाम लगाकर कई बार की हैवानियत 
- मौका मिलते ही खेलते थे बच्ची की अस्मत से 
दिल्ली में लगातार महिलाएं हैवानियत का शिकार बनाई जा रहीं है गौरतलब है कि महिलाओं के साथ बच्चियों की अस्मत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। ताजा मामला उत्तरी पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में देखने में आया है जहां पांचवी कक्षा नौ वर्षीय छात्रा के साथ उसके मकान मालिक और मकान-मालिक के नाबालिग बेटे ने कई बार बलात्कार किया। बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अरोपी मकान मालिक और उसके बेटे को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक करावल नगर के प्रेम विहार में पीडि़ता अपने परिवार के साथ आरोपी अशोक के मकान में पहली मंजिल पर किराये पर करीब 3 साल से रह रही थी। कईं दिन पहले मकान मालिक ने पीडि़ता पर 20 रूपये चुराने का आरोप लगाया था। जिससे छात्रा डर गई थी और मौके का फायदा उठाकर अशोक कुमार (40) और उसके नाबालिग बेटे ने कई दिनों तक अपनी हवस का शिकार बना रहें थे। पीडि़ता ने तग कर इस बात कि जानकारी अपने मां बाप को दी जिसें सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीडि़ता के मां बाप ने  इस बात कि सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने थाने में महिला पुलिसकर्मी और एक एनजीओ की सदस्या को आपबीती बताई, कि आरोपी पिता और उसके नाबालिग बेटे ने कई बार उसक साथ यौनाचार किया। पुलिस ने छात्रा से रेप कि पुष्टि होने के बाद आई.पी.सी. धारा 376/377/34 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों पकड़ लिया हैं। 


Copyright @ 2019.