पूर्वी दिल्ली स्थित आनंद विहार के मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन साईट पर एक किन्नर की लाश मिली है। किन्नर का नाम रियाउद्दीन 42 साल बताई जा रही है। मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छान बिन में जुटी और पुलिस को हत्या का शक है।
दिल्ली में आये दिन हत्या के मामले सामने आते रहे है। इन हत्याओं के पीछे या तो कोई आपसी रंजिस होती है या कोई और वजह, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके से इक ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मेट्रो स्टेशन की इक बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और उसी बिल्डिंग में पुलिस को एक लाश होने की सुचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुच कर लाश की पहचान का काम शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान रियजुद्दिन के रूप में हुई जिसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि वह किन्नर है। हालाँकि यह साफ नहीं हो पाया है की मौत किन कारणों से हुई है। चश्मदीद के मुताबिक जब सुबह काम करने के लिए साईट पर आया तो उसने बिल्डिंग में एक लाश देखी और इसकी इत्तेला पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचं कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिस तरह से लगातार महिला और किन्नर पर हमला हो रहा है उससे साफ़ है कि दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के दावों के पोल खुलती नजर आती है |