राष्ट्रीय (07/01/2015) 
पुलिस की हुई किरकिरी
- बोरियों में लाश समझकर कई घंटे सीमा विवाद में उलझी रही 
- जबकि बोरियों में से लाश नही मिलीं 
नई दिल्ली, मुकुंदपुर इलाके में मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे बुराड़ी अथॉरिटी के पास नाले में दो लाश मिलने की सुचना मिली, काल करने वाले ने बताया था की शव बोरियों में बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस कई घंटे तक सीमा विवाद में फंसी रही।  मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्बंधित पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, कई घंटे में जब सीमा विवाद खत्म हुआ तो दोनों बोरियों को नाले से निकला गया। जानकारी के मुताबिक  मुकुंदपुर और बुराड़ी सीमा का नाला जो की बुराड़ी अथॉरिटी की दीवार से लगा हुआ है और मुकुंदपुर इलाके में आता है। पुलिस को सुचना मिली की इस नाले में दो बोरी में लाश मिली है खबर मिलने पर सबसे पहले पीसीआर की गाडी और कुछ देर बाद बुराड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे,  कुछ ही समय बाद बुराड़ी थाने की पुलिस बिना कुछ किये ये कह कर वापिस चली गयी की ये हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं लगता और मामला भलस्वा थाने को दिया गया और फिर कुछ समय बाद भलस्वा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची भलस्वा थाने की पुलिस ने भी कह दिया की यह इलाका हमारे क्षेत्र में नहीं लगता। नाले में दो बोरी बंद लाश की खबर सुनकर लोगो का जमावड़ा भी बढ़ता गया और मौके सैकड़ों लोग जमा हो गए। सीमा विवाद बढ़ता देख दोनों थानों के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, दरअसल, मामला सिर्फ थाने का ही नहीं बल्कि बुराड़ी और भलस्वा थाने के डिस्ट्रिक का भी था बुराड़ी नार्थ में और भलस्वा नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक में आता है देखते देखते कई घंटे लग गए, अंत में मामला बुराड़ी थाने के हिस्से में आया और बुराड़ी थाने की पुलिस ने दोनों बोरियों को बहार निकला तो वह खड़े लोगों की हसी छूट गयी क्योकि जिस मुद्दे पर पुलिसकर्मी सीमा विवाद में उलझे थे उन बोरियों में लाश की जगह जानवर की खाल निकली। 
Copyright @ 2019.